Morning news

*Tricity times morning news bulletin 27 June 2023*

1 Tct
Tct chief editor

Tricity times morning news bulletin
27 June 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 27 जून, 2023 मंगलवार आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष नवमी तिथि है |आषाढ़ शुक्ल पक्ष नवमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, आषाढ़

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) हिमाचल प्रदेश :
अगले 72 घण्टों में भारी बरसात की आशंका

2) मणिपुर…सुरक्षाबलों ने 24 घंटों में 12 बंकर ध्वस्त किए, 8 जिलों में सर्च ऑपरेशन, राज्य के हालात पर शाह आज PM से मिल सकते हैं

3) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भोपाल में प्रस्तावित रोड शो दो महीने में दूसरी बार रद्द हो गया है। इस बार बारिश बाधा बनी है। बारिश के अलर्ट को देखते हुए मोदी का 27 जून को प्रस्तावित शहडोल दौरा भी स्थगित कर दिया गया है।

4) जम्मू में बोले रक्षामंत्री-जरूरत पड़ी तो बॉर्डर पार जाकर मारेंगे, आतंकी हमलों के बाद PM ने 10 मिनट में स्ट्राइक का फैसला लिया था

5) राजधानी दिल्ली में लोगों को लगेगा महंगाई का करंट; 10 फीसदी तक बढ़ सकते हैं बिजली के दाम; DERC ने दी मंजूरी, क्या करेगी केजरीवाल सरकार?*

6) मेरा कोई प्लान नहीं’, पहलवानों के ऐलान के बाद बृजभूषण बोले- अदालत अपना काम करेगी

7) आदिपुरुष पर हाई कोर्ट ने मेकर्स को लगाई फटकार, ‘रामायण, कुरान, गुरु ग्रन्थ साहिब, गीता जैसे धार्मिक ग्रंथों को बक्श दीजिए

8) फंस गए रे ओबामा
भारत पर टिप्पणी से चौतरफा घिरे पूर्व US राष्ट्रपति; राजनाथ सिंह ने भी सुनाई खरी खरी

रिपब्लिकन पार्टी ने कहा इसे एक बिकाऊ बयान

9) गहलोत बोले मेरा सपना 2030 तक राजस्थान नंबर वन बने, बोले- भाजपा का लोकतंत्र में विश्वास नहीं है, हम तो सीमित संसाधनों से चुनाव लड़ेंगे

10) राजस्थान के CM गहलोत का बड़ा ऐलान, 40 लाख महिलाओं को बांटे जाएंगे स्मार्टफोन; 3 साल तक फ्री मिलेगा इंटरनेट

11) महाराष्ट्र:अमोल मिटकरी का दावा, BJP को झटका दे सकती हैं पंकजा मुंडे, NCP में शामिल होने की अटकलें तेज

12) तेलंगाना में सीएम KCR की पार्टी को कांग्रेस का झटका, पूर्व सांसद पीएस रेड्डी समेत कई नेताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ

13) हिमाचल में कुदरत का कहर… कई जिलों में भारी बारिश और भूस्खलन, 22 घंटे बाद बहाल हुआ चंडीगढ़-मनाली हाईवे । प्रदेश के कई जिलों में बारिश का कहर देखने को मिला। प्रदेश के सोलन और हमीरपुर जिलों में रविवार को बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई, जबकि शिमला, मंडी और कुल्लू जिलों में भारी बारिश के कारण हुईं घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। बाढ़ और भारी बारिश के कारण फसलों को नुकसान पहुंचा तथा मकान और वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।

14) फ्लैट कारोबार के साथ बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार, पर मिड कैप, एफएमसीजी-फार्मा स्टॉक्स में निवेशकों ने की जबरदस्त खरीदारी।

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button