

Tricity times morning news bulletin
28 June 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 28 जून, 2023 बुधवार आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष दशमी तिथि है |
आषाढ़ शुक्ल पक्ष दशमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, आषाढ़
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की खुली धमकी
हमारा अगला टारगेट सलमान खान, जरूर मारेंगे
2) ममता बनर्जी के हेलीकॉप्टर में अचानक आई खराबी, हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
जलपाईगुड़ी से लौटते समय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हेलीकॉप्टर के इमरजेंसी लैंडिंग!
मुख्यमंत्री सुरक्षित
3) क्रिकेट विश्व कप अपडेट
ICC वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान
भारत में होने वाले वर्ल्ड कप शेड्यूल का ऐलान
5 अक्टूबर को पिछली बार के विनर और रनर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मैच से होगी शुरुआत, उदघाटन मैच अहमदाबाद में
भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ 8 अक्टूबर को
भारत-अफगानिस्तान के बीच 11 अक्टूबर को मैच
भारत-पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को मैच
भारत-बांग्लादेश के बीच 19 अक्टूबर को मैच
टोटल 10 टीमें खेलेंगी….8 टीमे फाइनल राउंड के क्वालीफाई कर चुकी हैं, शेष दो टीमो के लिए वर्ल्डकप क्वालीफायर जिम्बाब्वे में जारी है
हर टीम बाकी 9 टीम से एक एक मैच खेलेगी, शीर्ष 4 टीमे सेमीफाइनल में जाएंगी
मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, कलकत्ता, बंगलौर सहित लखनऊ में होंगे वर्ल्डकप के 5 मैच
4) नवजोत सिद्धू के बेटे की हुई सगाई इनायत रंधावा नाम की युवती संग रचाने जा रहे हैं शादी !
5) दिल्ली ( सूत्र) देश में आयकर नियमों में हुआ एक बड़ा बदलाव
2 लाख से ज्यादा दान पर धार्मिक संस्थान को देनी होगी डिटेल, धर्मार्थ संस्थाओं को उनकी गतिविधियों-आय का करना होगा स्पष्ट रूप से खुलासा,
एक दिन में किसी व्यक्ति से दो लाख से अधिक का दान मिलने पर, दानदाता का नाम, पता, भुगतान की राशि, पैन की जानकारी देनी अनिवार्य होगी !
6) विपक्ष के अलग-अलग बोल! ममता बनर्जी-कांग्रेस का एक दूसरे पर हमला, राहुल गांधी ने लेफ्ट पर किया वार, BJP ने कसा तंज
7) ICICI बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर ने 64 करोड़ रुपये की रिश्वत ली: CBI
8) चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 20 घंटे बाद आंशिक तौर पर खुला, कालका-शिमला वर्ल्ड हैरिटेज रेल रूट ट्रैक भी चालू
9) देश के 80 फीसद हिस्सों में पहुंचा मानसून, दिल्ली-NCR में भी बारिश से राहत; पांच दिनों तक भीगेंगे कई राज्य
10) मुंबई-दिल्ली एयर इंडिया फ्लाइट में यात्री ने सीट पर किया शौच और पेशाब, बाद में थूका; IGI एयरपोर्ट पर गिरफ्तार
11) केसीआर को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री, सांसद- विधायक समेत कांग्रेस में शामिल हो गए BRS के 35 नेता
12) राजस्थान: 46 हजार करोड़ दे दूंगा, राज बना दो, केंद्रीय मंत्री शेखावत के वायरल वीडियो से गरमाई सियासत
13) गहलोत बोले मेरा सपना 2030 तक राजस्थान नंबर वन बने, बोले- भाजपा का लोकतंत्र में विश्वास नहीं है, हम तो सीमित संसाधनों से चुनाव लड़ेंगे
14) मराठी समाचार पत्र सामना में वैगनर ग्रुप से विपक्षी पार्टियों की तुलना, लिखा- पुतिन की तरह मोदी को झेलनी होगी बगावत; लोकतांत्रिक तरीके से जाएगी भाजपा सरकार
15) मंहगा टमाटर: सप्लाई घटने से बढ़े टमाटर के दाम, जल्द ही 100 रुपये प्रति किलो को पार कर सकते हैं भाव
16) ‘दिल से बुरा लगता है भाई’ मीम फेम देवराज पटेल का निधन, सड़क हादसे में गई जान
17) पाकिस्तान के लोगों को महंगे कर्ज का झटका, महंगाई के चलते पाक सेंट्रल बैंक ने पॉलिसी रेट्स में बढ़ोतरी कर 22% कर दिया ब्याज दर
18) तख्तापलट की कोशिश के बीच पुतिन का देश के नाम संबोधन, बोले- वैगनर के विद्रोह के आगे रूसियों की एकजुटता जीती
