Thursday, September 21, 2023
Mandi/ Palampur/ Dharamshala*पालमपुर नगर निगम में सफाई व्यवस्था को कारगर बनाने को हेल्पलाइन नम्बर...

*पालमपुर नगर निगम में सफाई व्यवस्था को कारगर बनाने को हेल्पलाइन नम्बर जारी*

सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए हेल्पलाइन नंबर 76966 72040 पर कॉल कर सकते हैं

Must read

 

1 Tct
Tct chief editor

*सफाई व्यवस्था को कारगर बनाने को हेल्पलाइन नम्बर जारी*

पालमपुर, 30 जून :- आपके क्षेत्र में सफाई नहीं हुई तो चिंता की कोई बात नहीं। इसके लिये अब आपको कार्यलय के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी। नगर निगम पालमपुर ने निगम क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को करगर और अधिक प्रभावी बनाने के लिये हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
स्वच्छ एवं सुंदर पालमपुर बनाने के लिये
निगम के सभी 15 वार्डों में साफ सफाई का दायित्व एक एजेंसी को आउट सोर्स पर आवंटित किया है। पालमपुर के लोग अब निगम क्षेत्र में स्वच्छता तथा कूड़ा संबंधित किसी भी शिकायत तथा सहायता हेतु अब नगर निगम के हेल्पलाइन नंबर पर सीधे संपर्क कर सकेंगे।
निगम क्षेत्र के सभी 15 वार्डों के नागरिक अपने क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को लेकर हेल्पलाइन नंबर 76966 72040 कॉल कर सकेंगे। निगम क्षेत्र में सफाई एवं कूड़ा सम्बंधित समस्या से लोगों को राहत देने के लिये निगम की ओर से यह पहल की जा रही है। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में हेल्पलाइन नंबर सभी कार्य दिवस तथा अधिकारिक कार्य अवधि प्रातः 10 से 5 तक कार्यशील रहेगा। प्रोजेक्ट की सफलता पर आने वाले समय में चरणबद्ध तरीके से इसके कार्य करने की समय सीमा को बढ़ाया जायेगा, ताकि लोगों को बेहतर सुविधा प्राप्त हो।
नगर निगम पालमपुर के आयुक्त, डॉ आशीष शर्मा ने बताया कि नगर निगम के दायरे में रहने वाले सभी लोगों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर आरंभ करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस नंबर के माध्यम से लोग स्वच्छता तथा कूड़ा संबंधी शिकायत तथा सहायता के लिए नगर निगम कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वह सफाई कर्मचारियों को गीला कचरा सूखा कचरा अलग अलग कर दें, ताकि पालमपुर नगर को स्वच्छ बनाया जा सके।

नगर निगम पालमपुर की यह बहुत अच्छी कोशिश है बशर्ते कि यह नंबर काम भी करें.

Author

More articles

1 COMMENT

  1. नगर निगम के अच्छी पहल है बशर्ते यह नंबर उठाया जाए इस पर कंप्लेंट सुनी जाए और उस पर एक्शन लिया जाए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article