Tuesday, September 26, 2023
Mandi/ Palampur/ Dharamshala*रोटरी क्लब पालमपुर के नए अध्यक्ष ऋषि संग्राय तथा सचिव अजय सूद...

*रोटरी क्लब पालमपुर के नए अध्यक्ष ऋषि संग्राय तथा सचिव अजय सूद ने संभाला कार्यभार।*

Must read

1 Tct

रोटरी क्लब पालमपुर के नए अध्यक्ष ऋषि संग्राय तथा सचिव अजय सूद ने संभाला कार्यभार।

Tct chief editor

रोटरी क्ल्ब पालमपुर की वर्ष 2023-2024 की नई टीम ने आज पहली जुलाई से नवनियुक्त अध्यक्ष ऋषि संग्राय तथा सचिव अजय सूद के नेतृत्व में कार्यभार सँभालने लिया है। नवनियुक्त बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स 2023-24 का ऐलान करते हुए नवनियुक्त रोटरी क्लब अध्यक्ष ऋषि संग्राय ने बताया कि वाई पी नागपाल को क्लब का चीफ मेंटर बनाया गया है जबकि इमीडियेट पास्ट प्रेजिडेंट विकास वासुदेवा तथा सुरिंदर मोहन को अगले वर्ष के लिए मनोनीत अध्यक्ष चुना गया है । सचिव अजय सूद, उपाध्यक्ष प्रदीप करोल, ज्वाइंट सेक्रेट्री राघव शर्मा, वित्त सचिव कम फंड रेजिंग पंकज जैन एवम संदीप राणा, सार्जेंट एट आर्म्स शिवम सूद एवम रोहित वासुदेवा , एग्जीक्यूटिव सचिव विजय नागपाल बनाये गए हैं । क्लब मैगजीन सम्पादक डाक्टर आदर्श कुमार तथा उपसंपादक संदीप शर्मा को बनाया गया है।
रोटरी के पूर्व में रहे अध्यक्षों को विभिन्न पदों पर डायरेक्टर बनाया गया है जिसमें डायरेक्टर क्लब एडमिनिस्ट्रेशन बी सी अवस्थी, डायरेक्टर क्लब सर्विस संजीव बाघला , डायरेक्टर क्लब ट्रेनर सुनील नागपाल, डायरेक्टर इंटरनेशनल सर्विसेस विनय शर्मा , डायरेक्टर कम्यूनिटी सर्विसेस कपिल सूद , डायरेक्टर न्यू जनरेशन अजय शर्मा, डायरेक्टर पब्लिक इमेज एवं प्रेस लाइजन मनोज कंवर , डायरेक्टर वोकेशनल सर्विसेज डा. वाई एस धालीवाल , डायरेक्टर स्पेशल एक्टिीविटीस एन्ड प्रोजेक्टस डाक्टर आदर्श कुमार , डायरेक्टर फेलिसिटेशंस डॉ जितेंद्र पाल , डायरेक्टर विनस चेयर आर के शर्मा, डायरेक्टर सीएसआर कौस्तुव गोयल , डायरेक्टर मैंबरशिप डाक्टर विवेक शर्मा , डायरेक्टर फ्रेंडशिप एक्सचेंज डॉ राकेश कपिला शामिल है।

नई टीम में बनाई गई कमेटियों के चेयरमैन वुमन एंड रोटरी मेंबरशिप नीतिका जमवाल, स्कॉलरशिप चेयर सचिन वर्मा, ट्री प्लांटेशन सुभाष जगोता, एनवायरनमेंट अजीत बाघला , तकनीक एवं ई लर्निंग एससी शर्मा, मेडिकल एंड हेल्थ कैंप डॉ अर्चना नागपाल , रोटरी अगेंस्ट ड्रग एब्यूज चंद्रशेखर सिंह, डिस्ट्रिक्ट ग्रांटस अनिल सूद , रोटरी फैलोशिप सवी सचदेवा , रोटरी रोड सेफ्टी धर्मेंद्र गोयल, गवर्नेन्स एंड लाइजन गोपाल सूद, रोड सेफ्टी वरुण खट्टर , इंटरेक्ट चेयर वीरेंदर पाल सिंह , वाटर एंड सैनिटेशन रजित चित्रा, डिजास्टर मैनेजमेंट तुषार शर्मा, गिफ्ट ऑफ लाइफ सैम इब्राहिम, क्लब वेलफेयर एस पी अवस्थी , सर्विस प्रोजेक्ट अरुण व्यास , पल्स पोलियो सीमा चौधरी तथा रूरल वेलफेयर डॉक्टर राजेश सूद शामिल किये गए हैं।

Author

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article