Tuesday, September 26, 2023
Mandi/ Palampur/ Dharamshala*पूर्व सैनिक लीग पालमपुर की मासिक बैठक शनिवार को लीग अध्यक्ष सीडी...

*पूर्व सैनिक लीग पालमपुर की मासिक बैठक शनिवार को लीग अध्यक्ष सीडी सिंह गुलेरिया की अध्यक्षता में होगी।*

Must read

 

पूर्व सैनिक लीग पालमपुर की मासिक बैठक शनिवार को लीग अध्यक्ष सीडी सिंह गुलेरिया की अध्यक्षता में होगी। इसमें ओआरओपी -2 में विसंगति सहित स्थानीय समस्याओं पर चर्चा के बाद बाजार में विरोध रैली का आयोजन किया जाएगा। लीग अध्यक्ष ने बताया कि ओआरओपी -2 में विसंगति सहित स्थानीय समस्याओं पर अनेकों बार लीग की ओर से प्रस्ताव विभिन्न मंच पर भेजे गए, लेकिन अभी तक कोई भी समस्या हल नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि सैनिक कल्याण कार्यालय पालमपुर में पिछले तीन वर्षों से ताला लटका है। पूर्व सैनिकों, वीर नारियों व सैनिक परिवारों को छोटे मोटे कार्यों के लिए भी धर्मशाला का रुख करना पड़ता पड़ रहा है। नए सेवानिवृत्त सैनिकों को अपने दस्तावेज जांचने और पहचान पत्र बनाने तक को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय धर्मशाला जाने में आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है। सीडी सिंह गुलेरिया ने कहा कि इस संदर्भ में अनेकों बार मुख्यमंत्री व संबंधित विभाग से पत्राचार किया गया है। उन्होंने उपरोक्त समस्याओं को लेकर बैठक के बाद विरोध रैली के आयोजन की जानकारी दी। उन्होंने पूर्व सैनिक लीग पालमपुर से जुड़े सभी पूर्व सैनिकों, वीर नारियों व सैनिक परिवारों का आह्वान किया कि मासिक बैठक और विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेकर संगठन को मजबूती प्रदान करें। यह जानकारी लीग के मीडिया प्र।भारी कुलदीप राणा ने दी।

Author

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article