
Tricity times morning news bulletin
06 July 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 06 जुलाई, 2023 गुरुवार श्रावण माह के कृष्ण पक्ष तृतीया तिथि है |श्रावण कृष्ण पक्ष तृतीया, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, आषाढ़ |आज है संकष्टी गणेश चतुर्थी and जाया पार्वती व्रत समाप्त
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) SCO समिट : कुछ देश आतंकियों को देते हैं पनाह, यह वैश्विक खतरा…शहबाज शरीफ के सामने PM मोदी ने सुनाई खरी-खरी
2) कर्ज में डूबे देश करते होंगे , हम नहीं करते चीन की BRI का समर्थन; भारत की शेष विश्व दो टूक
3) महाराष्ट्र में बड़ा हादसा: मुंबई-आगरा हाईवे पर ट्रक होटल में जा घुसा, 38 को कुचला…10 लोगों की मौत
4) बगावत के बाद चाचा-भतीजा शरद पवार और अजित पवार एक्शन में: अब NCP पर दावे की लड़ाई, बैठकों का दौर जारी
5) अमेरिका में खालिस्तानियों ने भारतीय दूतावास में लगाई आग, कहा- यह आतंकी निज्जर की हत्या का बदला
6) मुंबई: ED दफ्तर पहुंचीं टीना अंबानी, FEMA के 814 करोड़ की हेराफेरी के मामले में पूछताछ
7) सीधी जिले के Viral Video पर CM शिवराज का बड़ा एक्शन, आरोपी पर NSA और SCST एक्ट की कार्रवाई के दिए निर्देश उसके बाद आरोपी के मकान गैराज को किया बुलडोजर द्वारा ध्वस्त
8) अमेरिका में फिर अंधाधुंध फायरिंग, 5 लोगों की हुई मौत, इस साल गोलीबारी की 29वीं वारदात
9) नगालैंड में पहाड़ से गिरे पत्थरों ने कारों को कुचला:5 सेकेंड में मलबा बनीं 3 गाड़ियां; 2 की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल
10) मणिपुर-भीड़ ने सिक्योरिटी कैंप से हथियार चुराने की कोशिश की:लोगों और सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग में एक की मौत, एक जवान को गोली लगी
11) UP, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना… 7-8 जुलाई को 4 राज्यों का दौरा करेंगे PM मोदी
12) मॉस्को पर यूक्रेनी ड्रोन हमले के बाद आगबबूला हुआ रूस, कहा- अमेरिका और नाटो की मदद के बिना ऐसा अटैक संभव ही नहीं! युद्ध को निर्णायक मोड़ पर हम ही पहुंचाएंगे
13) भारत ने कुवैत को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हराकर नौवीं बार जीता सैफ चैम्पियनशिप खिताब
14) अजीत अगरकर बने भारतीय टीम के नए मुख्य चनयकर्ता, चेतन शर्मा की जगह मिली जिम्मेदारी
TCT विस्तृत
1) भाजपा-अकाली दल गठजोड़ को लेकर बोले सुनील जाखड़,गठबंधन का फैसला हाईकमान करेगा,मेरी जिम्मेवारी 117 सीटों पर बीजेपी को मजबूत करने की
कांग्रेस पर कसा तंज,कहा कांग्रेस को अपने गठजोड़ का पता नही,वो दूसरों के गठजोड़ के बारे में क्या बतायेगी
भाजपा व अकाली दल के गठजोड़ की छिड़ी चर्चा के बीच बीजेपी के नए बने पंजाब प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों में गठजोड़ होना है कि नहीं इसका फैसला हाईकमान ने करना है। मेरी जिम्मेदारी 117 सीटों पर बीजेपी को मजबूत करना है। पंजाब में भाजपा को मजबूत करने के लिए मेरी पूरी कोशिश है। कांग्रेस के गठजोड़ वाले बयान पर सुनील जाखड़ ने कहा कि कांग्रेस को अपने गठजोड़ का पता नहीं है, वह बीजेपी के गठजोड़ के बारे में क्या बताएंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल व भाजपा हाईकमान के बीच गठजोड़ की चर्चा चल रही है। पंजाब में करीब 2 साल बाद अकाली दल और भाजपा के बीच गठबंधन हो सकता है।
2) दिल्ली-तीस हजारी कोर्ट परिसर में फायरिंग
दो वकीलों के बीच किसी बात पर विवाद के कारण चली गोलियां
फायरिंग में बाल-बाल बचे दोनों अधिवक्ता
3) जयपुर: आज दिल्ली में कांग्रेस की अहम बैठक
जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे करीब 1 दर्जन विधायक
सभी विधायक फ्लाइट के जरिए जा रहे दिल्ली
धीरज गुर्जर भी जा रहे हैं दिल्ली
राजस्थान राज्य बीज निगम के अध्यक्ष हैं धीरज।
4) कांग्रेस आलाकमान का राजस्थान के नेताओं को फरमान- आज हर हाल में दिल्ली पहुंचे!
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने संयुक्त आदेश जारी करके राजस्थान के नेताओं को फरमान जारी किया है, जिसमे कहां गया है कि गुरुवार 6 जुलाई को हर हाल में दिल्ली पहुंचे!
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चुनावी राज्यों छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, तेलंगाना व मिजोरम की दिल्ली में अभी तक खड़गे और राहुल गांधी बैठक ले चुके हैं। राजस्थान की आज दिल्ली में चुनावी रणनीति को लेकर यह पहली बड़ी बैठक होगी। बताया जाता है,बैठक का एकमात्र एजेंडा चुनावी मैनेजमेंट होगा!
बैठक में करीब डेढ़ दर्जन वरिष्ठ नेताओं को बुलाया गया है! सीएम अशोक गहलोत चोटिल होने की वजह से संभवत वीसी से जुड़ेंगे! बैठक में रंधावा,तीनों सह प्रभारी,डोटासरा पायलट,सीपी जोशी,डूडी, हरीश चौधरी,धीरज गुर्जर,भंवर जितेंद्र सिंह,मोहन प्रकाश,रघुवीर मीणा,शंकुतला रावत,कटारिया व प्रताप सिंह जैसे अन्य नेताओं को बैठक में बुलाया है!
