Morning news

*Tricity times morning news bulletin 07 July 2023*

1 Tct
Tct

Tricity times morning news bulletin 07 July 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार

आज 07 जुलाई, 2023 शुक्रवार श्रावण माह के कृष्ण पक्ष पंचमी तिथि है |श्रावण कृष्ण पक्ष पंचमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, आषाढ़

संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tct प्रादेशिक
1) जवाली ( कांगड़ा) तीन दिन का समय देते हैं अगर प्रवासियों को बाहर नहीं किया तो डैम किनारे हल चलाना शुरू कर देंगे !

पपाहन, समकेहड़, झोंका, रतियाल पंचायतों के बाशिंदों ने डैम किनारे डेरा जमाए बैठे गुज्जरों को अपने मवेशियों सहित यहां से निकल जाने का फरमान जारी कर दिया है ! बाशिंदों का कहना है कि सरकार हमारे धीरज की परिक्षा लेने से बचे और खुद ही प्रयास कर इन्हें बाहर निकलवाए नहीं तो हमें खुद ऐसा करना पड़ जाएगा !
उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर अगर तीन दिन में प्रवासी गुज्जरों को यहां से हटाया नहीं गया तो सभी लोग ट्रैक्टरों से वन्य प्राणी विभाग की जमीन पर हल चलाएंगे। पंचायत झोंका रतियाल के प्रधान लेख राज, समकेहड़ पंचायत प्रधान आशा देवी, पपाहन पंचायत प्रधान नीतीश कुमार, सहित बीडीसी शिंपू जरियाल, संजय राणा, बीडीसी शिंपू जरियाल और संजय राणा आदि ने कहा कि प्रवासी गुज्जर बाहरी राज्यों से आकर मवेशियों सहित सिद्धाथा एरिया में रह रहे हैं, जिससे अपराधों का अंदेशा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि पौंग झील किनारे मवेशी गंदगी फैला रहे हैं। वन्य प्राणी विभाग पुलिस-प्रशासन को साथ लेकर प्रवासी गुज्जरों को यहां से बाहर निकाले, जिसमें गांववासी भी विभाग का साथ देंगे।

उल्लेखनीय है कि चंबा brutal murder मामले के बाद एक खास मजहब के लोगों के खिलाफ हिन्दू समाज लामबंद होने लगा है और सम्भावित पुनरावृत्ति से बचना चाहता है !

2) आजकल भी कही न कही इन्सानियत जिंदा है
नही तो आजकल 2 – 3 गज भूमि के लिए भाई ही भाई का दुश्मन बना हुआ है।
.
हमीरपुर जिला के बडसर क्षेत्र ,गाँव पंजोत से एक असहाय व्यक्ति को 108 एंबुलैंस द्वारा सिविल अस्पताल बड़सर लाया गया ।
जुओं से भरी दाड़ी,सर पर सड़ता और मवाद से रिसता हुआ पुराना घाव , जिसमें कीड़े कुलबुला रहे थे और दुर्गन्ध के कारण कोई भी सहायता नहीं कर रहा था । परन्तु सिविल अस्पताल की इन नर्सों ने इंसानियत दिखाते हुए इनकी दाढी और बाल भी काटे, साथ ही दवाई लगाई जिससे कीड़ो के गुच्छे बाहर आने लगे।
उन्होंने कीड़ों को निकालकर जख्म साफ किया और नहलाकर पट्टी की, साथ ही वहां तैनात डॉक्टर राकेश ने उन बुजुर्ग के लिए नए कपड़ों और भोजन का प्रबंध किया । उनको सिविल अस्पताल बडसर हमीरपुर में दाखिल किया गया है,उनके साथ कोई परिवारिक सदस्य न होने के कारण उनकी देख रेख यह नर्स ही कर रहीं हैं !

3) कुल्लू में तेज बरसात का कहर, दरकने लगे टीले और पहाड़, प्रशासन है पूरी तरह अलर्ट पर !
कुल्लू मानसून की दस्तक और पहली बारिश केे बाद वीरवार को भी कुल्लू में तेज झमाझम बारिश हुई। कुल्लू में शाम करीब साढ़े चार बजे के बाद बारिश का जो सिलसिला शुरू हुआ तो शाम तक चलता रहा। आसमानी बिजली चमकने के साथ ही झमाझम बारिश और ऊंची चोटियों पर बर्फ के चलते जुलाई के पहले सप्ताह में तापमान में काफी गिरावट आई है। तीन दिन पहले कुल्लू में काफी गर्मी महसूस हो रही थी। दो दिन हुई लगातार बारिश से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है। हालांकि बारिश को बागवानी विशेषज्ञ सेब के लिए बेहतर मान रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि सेब का बारिश के चलते साइज अच्छा बनेगा। अच्छा साइज रहने से बागवानों को सेब के बेहतर दाम मिल सकेंगे ! वहीं दूसरी ओर शहर में बारिश से सड़के लबालब हो गईं। क्षेत्रीय अस्पताल से होकर कॉलेज चौक की तरफ निकलने वाली सड़क पर पानी जमा हो गई। नालियों की उचित निकासी न होने के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि जिला प्रशासन की ओर से लोक निर्माण विभाग और नगर परिषद को नालियों को दुरूस्त रखने को कहा गया है। इसके बावजूद विभागों की तैयारी धरातल पर नजर नहीं आ रही है। हालांकि ब्यास और पार्वती नदी सहित अन्य नालों में जलस्तर बढ़ने के बाद प्रशासन ने लोगों एवं पर्यटकों को नदी-नालों से दूर रहने को कहा है। वहीं लाहौल-स्पीति जिले में वीरवार को बारिश हुई। बारिश के चलते अटल टनल रोहतांग से होकर लाहौल गए पर्यटकों को जल्दी लौटना पड़ा। बहरहाल कुल्लू एवं लाहौल में बारिश के बाद मौसम ठंडा हो गया है।

करसोग (मंडी) :
बारिश ने यहां भी अपना जलवा दिखाया है ! जयदेवी से लेकर पांगणा और करसोग तक झमाझम बारिश हुई है जिससे सेब के बागवान खुश हो गए हैं !

4) ऊना समाचार :
कलोह में तटबांध लांघ तीन घरों में घुसा खड्ड का पानी
कलोह खड्ड में बरसाती पानी के साथ बहकर आया मलबा एक जगह एकत्रित हो जाने के बाद खड्ड का पानी तटबांध को पार करता हुआ वार्ड तीन के रिहायशी इलाके में घुस गया। तीन घर देखते ही देखते पानी से भर गए। अभी लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही कमरों में रखा सामान जलमग्न हो गया। हालांकि मामला विधायक चैतन्य शर्मा के ध्यान में आते ही उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से त्वरित कार्रवाई करने को कहा। इस पर बाढ़ संरक्षण मंडल की जेसीबी ने मौके पर पहुंचकर खड्ड का बहाव बदला और प्रशासन की ओर से पटवारी शेखर ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को राशन मुहैया करवाने के साथ उनकी पड़ोसियों के पास ठहरने की उचित व्यवस्था करवाई।
एसडीएम सौमिल गौतम ने बताया कि उपमंडल गगरेट में कलोह गांव में खड्ड का बहाव बदलने से यह समस्या आई। बाकी अन्य स्थानों पर स्थिति बिल्कुल ही सामान्य है।

5) नहीं देंगे अपनी जमीन
गग्गल (कांगड़ा)। एयरपोर्ट विस्तार संघर्ष कल्याण समिति की बैठक इच्छी में अध्यक्ष रजनीश मोना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू ने जो कहा है कि विस्थापितों को हरसंभव जमीन उपलब्ध करवाई जाएगी और उन्हें उचित मुआवजा भी दिया जाएगा। हम उनसे पूछना चाहेंगे कि क्या वे हमारी भी दुर्दशा हालत पौंग बांध विस्थापितों जैसी कर देना चाहते हैं.!
अगर मुख्यमंत्री इतने ही दिलचस्पी लेने वाले होते तो एक बार खुद बातचीत करने आते ! हम एक इंच भूमि भी नहीं देने वाले हैं !

TCT राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय

1) 36 घंटे, चार राज्य, 50 हजार करोड़ की 50 योजनाओं की सौगात देंगे पीएम, आज छत्तीसगढ़ से दौरे की शुरुआत

2) पीएम नरेंद्र मोदी आज से दो दिनों की छत्तीसगढ़, यूपी, तेलंगाना और राजस्थान यात्रा पर हैं. पीएम 36 घंटे में 5 शहरों में करीब एक दर्जन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे

3) इसके बाद वह गोरखपुर में गीता प्रेस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद तीन वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। 

4) कैबिनेट और संगठन में फेरदबल की अटकलों के बीच पीएम मोदी की अहम बैठक, जेपी नड्डा और अमित शाह रहे मौजूद

5) कैबिनेट विस्तार के बाद बढ़ेगी राजग की ताकत, मानसून सत्र से पहले होगी भाजपा के सभी सहयोगी दलाें की बैठक

6) मानहानि मामले में गुजरात HC आज राहुल गांधी की याचिका पर सुनाएगा फैसला, मोदी सरनेम वाली टिप्पणी पर हुई थी सजा

7) सरकारी बैंकों के कामकाज की वित्त मंत्री ने की समीक्षा, डिपॉजिट्स बढ़ाने के साथ सर्विसेज में सुधार की दी नसीहत

8) कट्टरता में डूबे देश में बेहतर समाज मुश्किल, UNSC में भारत की पाकिस्तान को लताड़

9) चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग 14 जुलाई को दोपहर 2:35 बजे, 23 या 24 अगस्त को चांद की सतह पर लैंडिंग हो सकती है

10) अजित को शरद पवार की खरी-खरी; बोले- 82 साल का हो जाऊं या 92 का, मैं अभी भी कर रहा हूं काम,पवार बोले- पार्टी का अध्यक्ष मैं हूं, उनके दावों में कोई सच्चाई नहीं; राहुल गांधी दिल्ली में पवार से मिले

11) मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को उन अटकलों को खारिज कर दिया जिसमें दावा किया जा रहा था कि उनके गुट के कई विधायक अजित पवार की सरकार में एंट्री से नाराज हैं. साथ ही उन्होंने इस्तीफे की खबरों को अफवाह बताया

12) आखिर मान ही गए पायलट! बैठक के बाद गहलोत की तारीफ, 25 साल वाला रिकॉर्ड तोड़ने का किया दावा

13) राजस्थान पर कांग्रेस की बड़ी बैठक इस बार पायलट को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, मीटिंग के बाद बाहर आए पायलट, बोले- बन रही स्ट्रेटजी जिससे अल्टरनेट नहीं रिपीट करेंगे सरकार

14) पायलट बोले-पार्टी ने मेरे मुद्दों पर कार्रवाई की रूपरेखा बनाई, कहा-करप्शन को चुनावी मुद्दा बनाएगी कांग्रेस, पार्टी जो रोल देगी वह काम करूंगा

15) खड़गे ने कबीर का दोहा सुनाकर गहलोत पर कसा तंज, राहुल ने CM से कहा-अभी ब्यूरोक्रेट सरकार चला रहे; कार्यकर्ताओं की सरकार लगनी चाहिए

16) मानहानि मामले में सीएम अशोक गहलोत को समन, केंद्रीय मंत्री शेखावत की याचिका पर कोर्ट ने किया तलब

17) सीएम शिवराज ने धोए पीड़ित आदिवासी युवक के पैर, बोले- तुम मेरे दोस्त हो, कमलनाथ ने कहा- ’18 साल का पाप नहीं धुलेंगे कॉंग्रेस ने कहा कि शिवराज की यह केवल कैमरे की नौटंकी है

18) कर्नाटक में खेत से 2.5 लाख के टमाटर चोरी, चोर 60 बोरियों में भरकर ले गए, बची हुई फसल भी नष्ट की

19) देश के कई हिस्सों में भारी बारिश, केरल-गोवा में रेड तो कुछ राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी

अन्य विस्तृत समाचार

1) प्रेमी ने बदले की आग में भारतीय नर्सिंग छात्रा को जिंदा दफना दिया
मेलबर्न, 07 जुलाई। ऑस्ट्रेलिया से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां एक प्रेमी ने बदले की आग में 21 वर्षीय भारतीय नर्सिंग छात्रा का अपहरण कर उसे जिंदा दफना दिया। दफनाने से पहले आरोपी ने मृतका को कई जख्म भी दिए।

जानकारी के अनुसार, मृतका जैसमीन को आरोपी अपहरण कर सैकड़ों किलोमीटर दूर ले गया और दक्षिण ऑस्ट्रेलिया राज्य के फ्लिंडर्स रेंज में जिंदा दफना दिया। अदालत में सुनवाई के दौरान ये खुलासा हुआ है।

आपको बारे दें कि एडिलेड शहर की जैसमीन कौर की हत्या तारिकजोत सिंह ने मार्च 2021 में कर दी थी। कौर को 5 मार्च 2021 को उसके कार्यस्थल से अपहरण कर लिया गया था और एक कार में केबल से बांधकर 400 मील से अधिक दूरी पर ले जाया गया था। आरोपी ने कौर के गले पर कई चीरे भी लगाए थे, जिसके बाद उसे एक कब्र में दफना दिया। 6 मार्च को किसी समय कौर की मृत्यु हो गई। आरोपी तारिकजोत सिंह हत्या के लिए बाद में दोषी ठहराया गया, लेकिन बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सजा सुनाए जाने के दौरान घटना का वीभत्स विवरण सामने आया।

गौरतलब है कि शुरुवाती दौर में आरोपी ने हत्या से इनकार कर दिया था और कहा था कि कौर ने आत्महत्या की थी और उन्होंने शव को दफना दिया था, लेकिन इस साल की शुरुआत में मुकदमा चलने से पहले उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपी अधिकारियों उस स्थल पर ले गया जहाँ कौर को दफनाया गया था वहां से कौर के जूते, चश्मा और काम के नाम का बैज एक कूड़ेदान में लूप वाली केबल टाई के साथ मिला।

2) छत्तीसगढ़: PM मोदी की सभा के लिए जा रहे BJP कार्यकर्ताओं की बस ट्रेलर से टकराई, दो की मौत

पीएम मोदी की सभा में शामिल होने जा रहे अंबिकापुर जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं की बस ट्रेलर से टकरा गई. इस दर्दनाक सड़क हादसे में बीजेपी के दो कार्यकर्ताओं की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए….

3) राहुल गांधी को मिलेगी राहत या सजा रहेगी बरकरार? मोदी सरनेम केस में गुजरात HC का फैसला आज

4) दिल्ली के सरकारी वकील के साथ ऑनलाइन ठगी, डॉक्टर के अपॉइंटमेंट के झांसे में गंवाए 99 हजार रुपए

5) राहुल गांधी को मिलेगी राहत या सजा रहेगी बरकरार? मोदी सरनेम केस में गुजरात HC का फैसला आज

6) ‘शिवलिंग का जल्द हो सर्वे’, ज्ञानवापी मामले में महिला याचिकाकर्ताओं की SC से मांग

7) दिल्ली : देश की राजधानी में आफत की बारिश, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे बना तालाब!

8) पीएम मोदी आज करेंगे रायपुर, गोरखपुर और बनारस का दौरा 2024 की तैयारी

9) MLA इरफान सोलंकी के करीबी की संपत्ति कुर्क, जाजमऊ अग्निकांड में है आरोपी

10) 1165 कांवड़ मार्ग और 13921 KM की दूरी, यूपी में कांवड़ यात्रा को लेकर दिशा-निर्देश जारी

11) UCC का व‍िरोध दर्ज कराने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड AIMPLB ने भी जारी किया एक वेब लिंक

12) राम मंदिर की सुरक्षा का जिम्मा अब CISF को दे दिया गया है

13) SDM ज्योति का जिसके साथ अफेयर उसके घर भी बवाल…! आलोक मौर्या ने कहा है कि होमगार्ड में जिला कमांडेंट मनीष दुबे से उनका अफेयर चल रहा है. दूसरी तरफ पति-पत्नी और वो की इस कहानी में, वो यानी मनीष की पत्नी ने खुद को सभी तरह के विवादों से खुद को अलग कर लिया है

1 Tct
Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button