Breaking newsHimachal

*हिमाचल प्रदेश में हो रही भारी बारिश के मध्यनजर हाई अलर्ट advisory*.

1 Tct
Tct chief editor

*हिमाचल प्रदेश में हो रही भारी बारिश के मध्यनजर हाई अलर्ट advisory*.

जैसा कि आपको विदित है कि प्रदेश में लगातार भारी बारिश होने के कारण कई सड़के यातायात हेतू अवरूद्ध हो गई है, नदी नालों में अचानक बाढ़ की स्थिति बन गई है तथा जगह-जगह भूस्खलन हो रहे है। इसलिए आपको निर्देश दिए जाते हैं कि स्थानीय पुलिस को हाई अलर्ट पर रखें और किसी भी अपातकालीन स्थिती से निपटने के लिए बचाव और राहत प्रयासों को लिए उचित कदम उठाएं।

2. इसके अतिरिक्त स्थानीय जनता व पर्यटकों की सुरक्षा हेतू निन्नलिखित परामर्श सोशल मिड़या के माध्यम से जारी करते रहें:-

1. भारी बारिश के दौरान अत्यावश्यक होने पर ही घर से निकलें।

2. नदियों और नालों से दूर रहे।

3. जहां भूस्खलन का अंदेशा हो, उस जगह से दूर रहे।

4. बारिश में सड़क पर पेड़ और पत्थरों के गिरने का खतरा बना रहता है इसलिए वाहनों को सावधानीपूर्वक चलाएं।

5. गाड़ी चलाते समय कम दृश्यता में लो बीम (फॉग) का उपयोग करें।

6. अपनी गाडियों को सुरक्षित पार्किंग में ही खड़ा करें, पेड़ों, दीवारों और नालों के पास पार्क न करें ।

7. बाढ़ वाली सड़क पर गाड़ी चलाने की कोशिश न करें।

8. किसी भी आपतकालीन स्थिति, यात्रा संबंधी सलाह और सड़कों की स्थिति की जानकारी के बारे में पुलिस सहायता कक्ष व 112 नम्बर से सम्पर्क करें।

3. उपरोक्त के अतिरिक्त अपने जिले से सम्बन्धित जनता से सांझा की गई Advisory को इस कार्यालय से सांझा करें ताकि उसे राज्य स्तर पर जनता के साथ सांझा किया जा सके।

कृते पुलिस महानिदेशक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button