*पालमपुर के लोहना में सोनी कंपलेक्स में शुरू हुआ ”हिम बास्केट” का उद्यम*



*पालमपुर के लोहना में सोनी कंपलेक्स में शुरू हुआ ”हिम बास्केट” का उद्यम*
आज दिनांक 9 जुलाई, दिन रविवार को पालमपुर के लोहना स्थित सोनी कमप्लेक्स में पालमपुर के जाने माने समाजसेवी और व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री संजीव सोनी ने अपने नए उद्यम ‘हिमबास्केट’ का उद्घाटन किया। इस मौके पर मंडी जोगिंदर नगर से RCFC के क्षेत्रीय निदेशक श्री अरूण चंदन मुख्य अतिथि रहे। विशेष अतिथि के रूप में पालमपुर नगर निगम की मेयर श्रीमती पूनम बाली भी मौजूद रहीं। इस उद्घाटन मौके पर पालमपुर के ही जाने- माने व्यापार जगत के कई लोगों ने भाग लिया। हिमबास्केट एक ऑर्गेनिक उत्पादों से संबंधित एक ब्रांड है, जिसमें प्राकृतिक रूप से उगाए गए ऑर्गेनिक उत्पादों की बिक्री होगी, ताकि लोगों तक केमिकल मुक्त स्वास्थ्य अनुकूलित उत्पाद पहुंच सकें जो कि आज के समय की बहुत बड़ी जरूरत भी है। इस मौके पर पूरे सोनी परिवार ने उद्घाटन मौके पर पहुंचे मुख्य अतिथि तथा विशेष अतिथियों का धन्यवाद भी किया। हिमबास्केट के उत्पादों की सूची में से कुछ हैं: देसी गाय का घी (गिर गाय), देसी शहद (अलग-अलग फ्लेवर में), अश्वगंधा पाउडर इत्यादि। इस भागदौड़ भरी जिंदगी में सभी को इन ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स के जरिए अच्छी सेहत मिल सके, यही इस संस्था का मुख्य उद्देश्य है। यह उत्पाद आप सबको लोहना स्थित सोनी कांप्लेक्स में मिल सकेंगे और जल्द ही ऑनलाइन माध्यम से भी ये सभी उत्पाद उपलब्ध होंगे।
Great