*10-11 जुलाई को प्रदेश में सभी स्कूल और कॉलेज रहेंगे बंद,भारी बारिश के चलते सरकार ने लिया बड़ा निर्णय*
शिमला: हिमाचल प्रदेश में 11 जुलाई तक स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। बारिश के चलते पैदा हुए बुरे हालातों को देखते हुए सुक्खू सरकार ने यह आदेश जारी किया है। बीते 24 घंटों से जिस तरह से लगातार बारिश हो रही है, इसके चलते प्रदेश के कुल्लू जैसे जिलों में हालात काफी खराब हो गए हैं। बीते शनिवार सुबह से ही राज्य के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते ज्यादातर सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। इसके अलावा मौसम विभाग ने भी राज्य के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। स्कूल और कॉलेज बच्चों का जाना नामुमकिन सा है इसलिए सबको सरकार ने यह फैसला लिया है कि 2 दिन स्कूल कॉलेज बंद रखे जाएं ताकि विद्यार्थियों को कोई असुविधा ना हो ।इसी तरह से सरकार ने कई जगह पर फंसे हुए पर्यटकों व स्थानीय लोगों को भी बारिश से बचने की हिदायत दी है और अति आवश्यक परिस्थिति में ही यात्रा करने की सलाह दी है।