*प्रोफेसर निवेदिता परमार 5 बेटियों की पढ़ाई के लिए आई आगे*
प्रोफेसर निवेदिता परमार 5 बेटियों की पढ़ाई के लिए आई आगे।
प्रसिद्ध समाजसेवी का तथा पेशे से प्रोफेसर श्रीमती निवेदिता परमार किसी परिचय के मोहताज नहीं है। अपने तनख्वाह का 20 -25 हिस्सा वह समाज सेवा में लगा देती हैं ।
कोई बीमार हो किसी को दवाई की जरूरत हो किसी को पढ़ाई की जरूरत हो कोई बेसहारा हो या कोई लाचार हो सब की सहायता के लिए आगे आती हैं। यह ना तो कोई एनजीओ चलाती हैं और ना ही कोई संस्था की संचालक हैं ,परंतु इनके मन में केवल मात्र लोगों की सेवा करना जुनून की तरह भरा हुआ है कभी भी कहीं भी किसी भी वक्त इन्हे पता चल जाए कि यह व्यक्ति सहायता के लिए उपयुक्त है ,इस बेटी को सहारा चाहिए तो वह तुरंत उसकी सहायता के लिए आगे आ जाती हैं।
हालांकि इनके पास ना तो कोई बिजनेस है ना कोई उद्योग या पारिवारिक संपत्ति या साइड बिजनेस ,परंतु दिल में एक जज्बा है कि इंसानियत की जितनी अधिक सेवा की जा सके वह कर देनी चाहिए। उसके लिए हमें स्वयं तंग रहना पड़े तो भी कोई बात नहीं। असल में होता भी ऐसे ही है कि हम अगर किसी की सेवा करना चाहते हैं तो उसके लिए हमें तंग भी होना पड़े या खुद को मुश्किल में डालना पड़े तो भी हमें तैयार रहना चाहिए ।इसी जज्बे के साथ श्रीमती निवेदिता परमार लोगों की सेवा के लिए आगे आती रही हैं ।
अभी इसी शैक्षणिक सत्र में उन्होंनेअपने ही कॉलेज विक्रम बत्रा कॉलेज पालमपुर की पांच बच्चियों की पढ़ाई का जिम्मा लिया है उनकी फीस अदा की है और अगर यह ऐसा ना करते तो शायद यह लड़कियां पढ़ने से वंचित रह सकती थी, जिसके लिए वे साधुवाद की पात्र हैं।