*Tricity times morning news bulletin 14 July 2023*
Tricity times morning news bulletin 14 July 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 14 जुलाई, 2023 शुक्रवार श्रावण माह के कृष्ण पक्ष द्वादशी तिथि है |श्रावण कृष्ण पक्ष द्वादशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, आषाढ़ |आज है रोहिणी व्रत
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) दिल्ली: यमुना के जलस्तर का 45 साल का रिकॉर्ड टूटा, केजरीवाल ने बुलाई बैठक
2) तेरा तुझको अर्पित… हिमाचल में देखिए कुदरत ने कैसे लौटाया इंसानों का फैलाया कबाड़
3) लीपापोती : पंचायत चुनाव में लोगों की मौत से दुखी हूं, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को खुली छूट है : ममता बनर्जी
4) दिल्ली: इंडियन मुजाहिदीन के चार आतंकियों को 10 साल की सजा, भारत के खिलाफ रची थी खौफनाक साजिश
5) Balasore Train Accident: रेलवे के 7 कर्मचारी निलंबित, गैर-इरादतन हत्या- सबूत मिटाने के आरोप
6) डिफॉल्ट होने से आखिरकार बच गया पाकिस्तान, IMF ने 3 अरब डॉलर के कर्ज को दी अंतिम मंजूरी ! सऊदी अरब के प्रयासों से मिला बेल आउट पैकेज
7) हिमाचल में अभी भी 6000 लोग फंसे हुए:चंद्रताल से रेस्क्यू चुनौतीपूर्ण; बातल सरचू मणिमहेश भी बड़ी संख्या में पर्यटक मदद की आस में
8) हिमाचल में मानसून और WD के डबल करंट से तबाही:IMD डायरेक्टर बोले- तीन दशक में ऐसी अप्रत्याशित बारिश नहीं देखी; नॉर्मल से 316% ज्यादा
9) चंद्रयान 3 मिशन : इसरो तीसरे चंद्र मिशन के लिए तैयार, उल्टी गिनती आज से शुरू; 14 जुलाई को होगा रवाना
10): फ्रांस में होगा मोदी का भव्य स्वागत, भारतीय समुदाय के लोग पीएम को विशेष पगड़ी करेंगे भेट
11) कानूनों से जुड़े 183 प्रविधान होंगे खत्म, जन विश्वास संशोधन विधेयक, 2023 पर मोदी कैबिनेट ने लगाई मुहर
12) नाटो ने यूक्रेन को दिया पूर्ण सुरक्षा का भरोसा; रूस ने कहा, खतरनाक गलती कर रहा है संगठन
13) पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार में भगदड़, कई लोगों के घायल होने की खबर
Tct विस्तृत
1) गौरवपूर्ण और एतिहासिक दिन 14 जुलाई 2023 : फ्रांस के गणतंत्र दिवस यानि “बेस्टील डे” की परेड में भारतीय सेना के तीनों दल वायुसेना, नेवी और थल सेना भाग लेंगे ! भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार के बेस्टिल डे (14 जुलाई 2023) के मुख्य अतिथि होंगे ! भारत के इस कदम को फ्रांसीसी धरती पर हुई हाल की हिंसा पर करारे जवाब के रूप में देखा जा रहा है ! भारत ने दिखा दिया है कि वह हर हाल में अपने दोस्त फ्रांस के साथ खड़ा रहेगा ! भारतीय सेना की सैन्य टुकड़ियों के साथ साथ भारतीय सेना के बैण्ड सदस्यों का एक समूह भी फ्रांस भेजा गया है जो परेड के दौरान मधुर धुनें बजाता हुआ परेड में शामिल होगा !
2) पंजाब में 20,000 अवैध कालोनियों में रहने वाले 10 लाख लोगों के लिए बड़ा कदम उठा सकती है
सरकार, प्रधान मेजर सिंह ने CM के नाम चिट्ठी निकाय मंत्री को सौंपी
पंजाब में करीब 20 हजार कालोनियां अवैध हैं। इन अवैध कालोनियों में सरकार ने रजिस्ट्री बंद करवा दी है। रजिस्ट्री तभी संभव है, जब इन कालोनियों के प्लाट का नगर निगम या संबंधित विभाग उन्हें एनओसी जारी करे। एनओसी बंद होने के कारण इन 20 हजार कालोनियों में रहने वाले लोगों के लिए सबसे बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है।
3) प्राइवेट स्कूलों के टीचर्स को सरकारी के बराबर सैलरी पाने का अधिकार: दिल्ली हाई कोर्ट
दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने फैसले में दिल्ली स्कूल शिक्षा अधिनियम की धारा 10 का उल्लेख करते हुए कहा कि किसी मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूल के वेतन और भत्ते, मेडिकल सुविधाएं, पेंशन, ग्रेच्युटी, भविष्य निधि और अन्य लाभ का पैमाना सरकारी स्कूलों के कर्मचारियों से कम नहीं होना चाहिए !
दिल्ली में गैर सहायता प्राप्त स्कूल टीचर की सैलरी को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है. कोर्ट ने कहा कि गैर सहायता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों के शिक्षक सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के बराबर वेतन और अन्य भत्ते पाने के हकदार हैं. कोर्ट का यह फैसला एक प्राइवेट स्कूल की उस याचिका के जवाब में आया है जिसमें उसने अपने शिक्षकों को सातवें केंद्रीय वेतन आयोग के अनुसार वेतन देने के निर्देश को चुनौती दी थी !
प्राइवेट टीचर्स को सेम सैलरी देना वैधानिक जिम्मेदारी
अपने फैसले में, दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली स्कूल शिक्षा अधिनियम की धारा 10 का उल्लेख करते हुए कहा कि किसी मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूल के वेतन और भत्ते, मेडिकल सुविधाएं, पेंशन, ग्रेच्युटी, भविष्य निधि और अन्य लाभ का पैमाना सरकारी स्कूलों के कर्मचारियों से कम नहीं होना चाहिए. कोर्ट ने शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी एक अधिसूचना पर भी प्रकाश डाला, जिसमें सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों को 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने का निर्देश दिया गया है.
न्यायमूर्ति मनमोहन और न्यायमूर्ति मिनी पुष्करणा की पीठ ने इस बात पर जोर दिया कि गैर-सहायता प्राप्त निजी स्कूल अपनी वैधानिक जिम्मेदारी से बच नहीं सकते हैं और उन्हें शिक्षकों को सरकारी स्कूलों के समान वेतन और लाभ देने के अपने दायित्व को पूरा करना होगा. कोर्ट ने कहा कि यह कानून की निर्विवाद स्थिति है कि गैर सहायता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों के शिक्षक अपने सरकारी स्कूल समकक्षों के समान वेतन और परिलब्धियों के हकदार हैं, जैसा कि दिल्ली स्कूल शिक्षा अधिनियम, 1973 द्वारा अनिवार्य है.
कोर्ट ने खारिज की स्कूल की अपील, दिए ये निर्देश
कोर्ट ने निर्देश को चुनौती देने वाली अपील को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि इसमें योग्यता का अभाव है. इसके अलावा कोर्ट ने ने अपीलकर्ता स्कूल को सातवें केंद्रीय वेतन आयोग के प्रावधानों के तहत शिक्षकों को लाभ और वेतन देने का आदेश दिया. फैसले में शिक्षकों को 1 जनवरी, 2016 तक का बकाया प्राप्त करने का भी अधिकार दिया गया है. सातवें केंद्रीय वेतन आयोग का लाभ स्कूल द्वारा नहीं दिए जाने पर अपीलकर्ता स्कूल के तीन शिक्षकों ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था
4) पश्चिम बंगाल से खबर, TMC के कार्यालय पर कब्जा कर ग्रामीणों ने लगाए BJP के झंडे
5) दिल्ली में सभी स्कूल-कॉलेज बंद : रविवार तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद DDMA की बैठक के बाद फैसला !
6) दिल्ली : यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण आज दिल्ली
कश्मीरी गेट अंतर्राज्यीय बस अड्डा बन्द कर दिया गया है ।
हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें आज कश्मीरी गेट के बजाय
सिंघु बॉर्डर से चलेंगी ।
अगर बस का कश्मीरी गेट से चलने का समय 8 बजे है
तो बस सिंघु बॉर्डर से 9 बजे निकलेगी।
लेट होने की स्थिति में आपका टिकट दूसरी बस में पूरी तरह से मान्य होगा।
कई रूट की बसों को इकट्ठा “क्लब” करके भी भेजा जाएगा।
अगर आप बस पकड़ पाने की स्थिति में असमर्थ हैं तो रिफंड भुगतान पाने के लिए अप्लाई करें-
अपनी टिकट, फ़ोन नंबर और बैंक अकाउंट की डिटेल्स
hrtchq@gmail.com पर मेल करें।
स्थिति सही न होने तक हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें
सिंघु बॉर्डर तक ही जाएँगी और वहीं से वापिस आएँगी ।
7) पड़ौसी राज्य पंजाब : अब 16 जुलाई तक बंद रहेंगे राज्य के सभी स्कूल।
पंजाब में भारी बरसात के कारण पैदा हुई बाढ़ की स्थिति को देखते हुए राज्य के सभी सरकारी गैर सरकारी और मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान 16 जुलाई तक बंद रहेंगे। आदेश के अनुसार 17 जुलाई सोमवार को स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो सकती है !
Great