*Tricity times morning news bulletin 15 July 2023*
Tricity times morning news bulletin
15 July 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 15 जुलाई, 2023 शनिवार श्रावण माह के कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि है | श्रावण कृष्ण पक्ष त्रयोदशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, आषाढ़ |आज है प्रदोष व्रत
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पैरिस में कहा – क्रॉस बार्डर आतंकवाद को समाप्त करने के लिए ठोस कार्रवाई की आवश्यकता है
2) आसमान में गरजा राफेल, परेड में गूंजा सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा.. फ्रांस में भारत का डंका,
मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान मंत्री मोदी ने लिया गार्ड ऑफ ऑनर और उसके बाद फ्रांसीसी सेना की संयुक्त परेड की सलामी
3) पीएम मोदी फ्रांस यात्रा पूरी कर संयुक्त अरब अमीरात के लिए हुए रवाना, आज राष्ट्रपति जायद अल नाहयान से करेंगे भेंट
4) भारत का तीसरा मून मिशन चंद्रयान-3 सफलतापूर्वक लॉन्च, अब सॉफ्ट लैंडिंग का इंतजार
5) श्रीहरिकोटा से एलवीएम3-एम4 रॉकेट के जरिए अपने तीसरे चंद्र मिशन चंद्रयान 3 का सफलतापूर्वक लॉन्च किया. प्रताप केसरी, चंद्रयान-3 मिशन लॉन्च होने पर इसरो अध्यक्ष एस सोमनाथ ने कहा कि सब ठीक रहेगा तो इसकी सॉफ्ट लैंडिंग 23 अगस्त की शाम पांच बजकर 47 मिनट पर होगी
6) राष्ट्रपति बोलीं- भारत में मजबूत हो रही है लोकतांत्रिक व्यवस्था, कहा- पहली बार महिला सांसदों की संख्या 100 पार,आगे और बढ़ेगा आंकड़ा
7) लोकसभा चुनाव: यूपी में एक-चौथाई सांसदों के टिकट काट सकती है बीजेपी, लिस्ट तैयार; जयंत चौधरी के लिए दरवाजे अब भी खुले
8) पश्चिम बंगाल-अमित शाह बोले- हिंसा भी BJP को पंचायत चुनाव में शानदार प्रदर्शन से नहीं रोक सकी, लोगों को मोदी पर भरोसा
9) ज्ञानवापी मस्जिद में कार्बन डेटिंग पर वाराणसी कोर्ट ने सुरक्षित रखा अपना आदेश, 21 जुलाई को सुनाया जाएगा फैसला
10) शरद पवार के घर पहुंचे अजित पवार, NCP में बगावत के बाद पहली मुलाकात,अजित पवार चाची प्रतिभा पवार का कुशल क्षेम जानने पहुंचे हैं. प्रतिभा पवार की तबियत काफी खराब चल रही है
11) महाराष्ट्र के वित्त मंत्री बने अजित पवार, भुजबल को खाद्य; धनंजय मुंडे को कृषि; मुश्रीफ को स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा
12) IND vs WI: अश्विन के आगे वेस्टइंडीज पस्त, भारत ने 23वीं बार हराया; प्रताप केसरी, एशिया के बाहर पारी के अंतर से सबसे बड़ी जीत
13) दिल्ली: यमुना के जलस्तर पर मामूली कमी, लेकिन आफत बरकरार; दिल्ली के कई इलाके अब भी जलमग्न
14) उफनती यमुना नदी ने दिए शांत होने के संकेत, खतरा बरकरार; सेना अभी भी है तैनात।