*सूद सभा पालमपुर एक बार फिर से मदद के लिए आई आगे !*
*सूद सभा पालमपुर एक बार फिर से मदद के लिए आई आगे !
सूद सभा पालमपुर ने एक बार फिर से पपरोला बैजनाथ कि एक सूद परिवार जिनका 26जनवरी को एक्सीडेंट हो गया था तथा उसके पश्चात वह सज्जन बहुत ही दयनीय स्थिति में हैं और उनका इलाज विवेकानंद हॉस्पिटल पालमपुर में चल रहा है।इस परिवार की सहायता के लिए सूद सभा ने आगे हाथ आगे बढ़ाया है और उन्हें कुछ आर्थिक सहायता प्रदान की है।
इस बात की जानकारी देते हुए सूद सभा पालमपुर के संरक्षक डॉ अनिल सूद पूर्व डायरेक्टर सीएसआइआर आईएचबीटी व अजीत बाघला ने बताया कि यह परिवार अपना अच्छा खासा बिजनेस कर रहा था परंतु 26 जनवरी को एक बाइक सवार ने इन्हें टक्कर मारी और यह कोमा में चले गए ,तब से लेकर आज तक इनके इलाज पर लाखों रुपए खर्च हो चुके हैं और कारोबार भी ठप हो गया है। इस तरह की इनकी मजबूरी तथा इमरजेंसी को देखते हुए सूद सभा पालमपुर में इनकी मदद करने का निश्चय किया है जिसकी पहली किस्त इन्हें दे दी गई है ।उन्होंने बताया कि सूद सभा चंडीगढ़ और सार्वदेशिक सूद सभा चंडीगढ़ तथा सूद सभा धर्मशाला द्वारा भी इनकी मदद की जानी अपेक्षित है जिसे शीघ्र ही इन्हें प्रदान कर दिया जाएगा।
सूद सभा पालमपुर ने सूद सभा चंडीगढ़ सार्वदेशिक सूद सभा चंडीगढ़ तथा सूद सभा धर्मशाला का भी धन्यवाद किया है कि उन्होंने उनकी एक कॉल पर इस परिवार की मदद की है।*