Morning news

*Tricity times morning news bulletin 18 July 2023*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 18 July 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 18 जुलाई, 2023 मंगलवार श्रावण माह के शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि है | श्रावण शुक्ल पक्ष प्रतिपदा, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, श्रावण | आज है वर्ष ऋतू and अधिक मास

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tct प्रादेशिक
1) कुल्लू : सूत्र
हिमाचल प्रदेश में ऊंचाई वाले स्थानों पर कुदरत का प्रचंड कहर जारी, कुल्लू में फटा बादल; 1 की हुई मौत, चार व्यक्तियों के लापता होने की भी सूचना आ रही !

2) चंबा जिला के सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले विशेष धर्म के लोगों पर सुरक्षा एजेंसियों की तीखी नजर ! मिले कुछ खास इनपुट, क्षेत्र के इन बाशिंदों का मूल व्यवसाय पशुपालन और खेतीबाड़ी बागवानी है किन्तु इनमें से कुछ के पास अकूत संपत्ति है जो जांच एजेंसियों के शोध का विषय है !

3) अवैध निर्माण : अवैध भवन निर्माण करने पर और सख्त हुई हिमाचल सरकार, छिनेंगी मूलभूत सुविधाएं

मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखू ने कहा कि जहां एक तरफ केन्द्र द्वारा बनाए जाने वाले बड़े बड़े फोरलेन हिमाचल प्रदेश की हरियाली को लीलते जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर अवैध रूप से निर्मित मकान दुकान भी सरकार के लिए सिरदर्द बने हुए हैं !

4) बिलासपुर : व्यवस्था जैसी भी है उस के अन्दर खुद जुड़कर चलने की एक मिसाल कायम की है उच्च पद पर बैठी एक महिला अधिकारी ने ! उनके इस कार्य की सब तरफ भूरि भूरि प्रशंसा की जा रही है !

बिलासपुर जिला की अतिरिक्त उपायुक्त निधि पटेल सभी के लिए एकमात्र उत्तम उदाहरण बन कर उभर आई हैं !
व्यवस्था को बदलने की बात तो हर कोई कागजों और भाषणों में करता है, लेकिन उसको सही मायनों में बदलने के लिए उसमें भागीदारी कर ही सुधारा जा सकता है। ऐसी ही एक मिसाल बिलासपुर की अतिरिक्त उपायुक्त डॉक्टर निधि पटेल ने पेश की है। डॉक्टर पटेल ने जिले की आलाधिकारी होने के बावजूद अपनी ढाई साल की जुड़वां बेटियों को क्रेच में भेजने की बजाय आंगनबाड़ी केंद्र चंगर में दाखिला करवाया है। हालांकि पहले आंगनवाड़ी केन्द्र चंगर की हालत कुछ बहुत ज्यादा अच्छी नहीं थी किन्तु निधि पटेल की बच्चियों के दाखिले के बाद आंगनबाड़ी केंद्र की सूरत बदली तथा बच्चे भी बढ़े
छह माह पहले जब एडीसी ने बेटियों को आंगनबाड़ी केंद्र में छोड़ा था तो वहां की हालत ठीक नहीं थी। उसको देखकर भी उन्होंने अपना फैसला नहीं बदला और वहीं दाखिला कराया उनकी देखा देखी अन्य अभिभावकों नें भी अपने बच्चों को दाखिल कराना शुरू कर दिया !

5) इंजीनियरिंग का शाहकार : कीरतपुर से मनाली फोरलेन सड़क एक फिट तक धंसी, रोका यातायात

सुरंग नंबर दो के बाहर एक फीट तक धंस गया किरतपुर-मनाली फोरलेन

किरतपुर-मनाली फोरलेन के उद्घाटन से पहले सुरंग नंबर दो के पोर्टल-एक के सामने करीब एक फीट तक धंस गया है। सुरंग के मुहाने और जगह-जगह पर भी भारी भूस्खलन हुआ है, जिससे सड़क को नुकसान पहुंचा है। हालांकि फोरलेन का यह हिस्सा अभी यातायात के लिए बंद है। वहीं, प्रशासन ने तर्क दिया है कि भारी बारिश से फोरलेन से नुकसान पहुंचा है। जबकि लोग फोरलेन निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं। कहीं कहीं सरकार पर उपहास भी किया जा रहा है !
उपमंडल स्वारघाट के थापना स्थित सुरंग नंबर दो के पोर्टल-एक के सामने पुल बनाया गया है। इस पुल के दोनों छोर पर फोरलेन करीब एक से डेढ़ फीट तक धंस गया है। वहीं, जहां यह फोरलेन धंसा है, वहां किनारे पर लगाई क्रेट वॉल में दरार भी देखी जा रही है। सुरंग के मुहाने पर भी भारी भूस्खलन भी हुआ है। जबकि इसके आसपास पहाड़ी से भूस्खलन का खतरा लगातार बना हुआ है। इस जगह पर पहाड़ी की 90 डिग्री पर कटिंग की गई है। प्रशासन ने भी भूस्खलन के खतरे का भांपते हुए फोरलेन को जकातखाना से आगे यातायात के लिए आगामी आदेश तक बंद कर दिया है।

Tct राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार

1) बेंगलुरु में भाजपा विरोधी पार्टियों की आज से दो दिवसीय बैठक।विपक्ष की बैठक में 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनेगी।कल भाजपा के नेतृत्व में एनडीए की सभी पार्टियां दिल्ली में लगाएंगी जमावड़ा

2) विपक्षी एकता बैठक, 26 पार्टियां पहुंची, लोकसभा सीट शेयरिंग और UPA के नए नाम पर चर्चा होगी; एजेंडा में यूनिफॉर्म सिविल कोड भी

3) 2024 का ‘खेला’ शुरू हो चुका… BJP से फ्रंटफुट पर हैं शाह, तो कांग्रेस ने संभाली विपक्षी फील्डिंग

4) विपक्षी बैठक का नतीजा, पीएम मोदी को अचानक एनडीए याद आया’, कांग्रेस का भाजपा पर तंज

5) देश की अलग-अलग जगहों पर एक साथ नष्ट किए गए 1.40 लाख किलो ड्रग्स, 2381 करोड़ रुपये थी कीमत,’नशीली दवाओं की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा’ पर आयोजित सम्मेलन के दौरान अमित शाह ने लाइव देखा

6) सुप्रीम कोर्ट बोला- दिल्ली के LG और CM बात करें, आप संवैधानिक पदों पर हैं, लड़ाई-झगड़े से ऊपर उठिए; DERC अध्यक्ष मिलकर चुनें

7) महाराष्ट्र: क्या फिर एक होंगे चाचा-भतीजा? आज फिर विधायकों के साथ शरद पवार से मिलने पहुंचे डिप्टी सीएम अजित

8) मैं बीजेपी के साथ नहीं जाना चाहता, संघर्ष करना चाहता हूं, अजित पवार गुट से मुलाकात के बाद शरद पवार ने अपनी स्थिति स्पष्ट की

9) बीना के पास RKMP-निजामुद्दीन वंदे भारत ट्रेन में आग लगी, यात्रा कर रहे थे कई VIP, सभी सेफ; सवा तीन घंटे की देरी से रवाना

10) वंदे भारत ट्रेन कहां रुके ये हम तय नहीं कर सकते’, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका
लगाई फटकार

11) राज्यसभा में निर्विरोध चुने जाएंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर, डेरेक ओ ब्रायन समेत 5 अन्य टीएमसी प्रत्याशियों का भी रास्ता साफ

12) राम मंदिर में 5 साल के श्रीराम की मूर्ति लगेगी, 15 से 24 जनवरी के बीच प्राण-प्रतिष्ठा; चंपत राय बोले-1 हजार साल रिपेयरिंग की जरूरत नहीं

13) हिमाचल में बादल फटा, एक की मौत; 9 गाड़ियां बहीं, हरिद्वार में खतरे के निशान के करीब गंगा, वाराणसी-प्रयागराज में घाट डूबे

14) राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा ने कहा-बीजेपी से जनता ने दूरी बना ली है, ऐसे में बीजेपी के केन्द्रीय नेताओं की रैली में भी भीड़ जुटनी बंद हो गई है

15) राजस्थान- बीजेपी विधायकों का हंगामा, प्रश्नकाल का बहिष्कार, राठौड़ बोले- हम घास खोदने नहीं आए, स्पीकर बोले- मुझे डिक्टेट नहीं कर सकते

16) सपा से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए दारा सिंह, योगी सरकार में बनेंगे मंत्री या लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

17) सावन का दूसरा सोमवार, महाकालेश्वर में अब तक एक लाख श्रद्धालु पहुंचे, देवघर के बैद्यनाथ धाम में कांवड़ियों की 8 किमी. लंबी लाइन

18) भारतीय शेयर बाजार में हरियाली अमावस, सेंसेक्स निफ्टी दोनों ने सारे रिकॉर्ड तोड़े, सेंसेक्स निफ्टी दोनों भारी तेजी के साथ बंद हुआ

19) आज तक न्यूज़ चैनल पर चलने वाला कार्यक्रम सीधी बात उस समय बहुत ज्यादा पसन्द किया जाने वाला कार्यक्रम बन गया जब प्रस्तोता सुधीर चौधरी ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर का साक्षात्कार इस पर प्रस्तुत किया था और इसे बेहद पसन्द किया गया !

20) कांग्रेस के दिग्गज नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी का निधन

21) सावन का तीसरा मंगला गौरी व्रत आज !

22) कहाँ है महंगाई?
जून में भारतीयों ने खरीदा 4604 करोड़ का सोना !

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button