*हिमाचल प्रदेश का शांत स्वभाव अशांत क्यों हो रहा है?*
हिमाचल प्रदेश का शांत स्वभाव अशांत क्यों हो रहा हैं ।आज सुबह से बहुत सी खबरें सोशल मीडिया में देखने का मिल रही हैं खैरा से मानवीय तस्करी का मामला ,चम्बाँ में कार में जलना किसी और का,टूरिस्ट से मुसीबत में मुँह मागे दाम वसूलने ,यदि ऐसे आपराधिक घटनायें होती रहेगी तो देव भूमि में हम सब सुरक्षित कैसे रहेगे ।हर दिन नई आपराधिक घटना हो रही हैं ।भगवान बार बार चेतावनी दे रहे हैं पर हम ना मानेगें का बोर्ड ले कर घूम रहे हैं ।कोरोना ने सबक़ सिखाया फिर भूलगे ।अब हर तरफ़ तबाही ।हिमाचल को बचाना हैं तो सब को आगे आना होगा ।मेरे विचार में अपराध के कई कारण सामने आ रहे हैं जैसे आर्थिक कारण ,मानसिक विकार,सोशलमीडिया,जल्दी से अमीर बनाना,सबसे प्रमुख बेरोज़गारी ,।सरकार को जल्दी से ईस का हल करना होगा ।वरना क्राइम के राह हम भी उत्तरप्रदेश की तरह चल पड़ेंगे ।