Mandi /Chamba /Kangra

*जयसिंहपुर के विधायक यादवेंद्र गोमा ने सुनी लोगों की समस्याएं*

1 Tct
Tct chief editor

जयसिंहपुर (कांगड़ा) भारी बरसात और विपरीत मौसमी परिस्थितियां भी विधायक यादवेन्द्र गोमा को रोक नहीं पाती हैं ! विधायक ने जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के गंदड़ मरेरा में आयोजित आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम में गांवों रिड़कल, टिककर, मिश्रा बस्ती गंदड़, अंद्राणा तथा साथ लगती कुछ प्रमुख पंचायतों में सैंकड़ों लोगों की जनसमस्याओं को सुना और मौके पर ही उनका समाधान भी किया ! वहीं पिछली सरकार के समय से लंबित पड़ी जन्मसमस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए भी जनमानस को आश्वस्त किया !
इस दौरान देखा गया कि जयसिंहपुर विधानसभा के अन्य दूरस्थ क्षेत्रों के कुछ लोग भी अपने काम लेकर गंदड़ पहुंचे हुए थे, जिन्हें मायूस ना करते हुए विधायक ने समय दिया और उनकी बात सुनकर निपटारा किया ! युवा विधायक यादवेन्द्र गोमा एक बात विशेष रूप से जोर देकर कहते हैं कि उनके पास याचक किसी भी राजनीतिक विचारधारा का आए उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता ! उसका काम निष्पक्ष रूप से किया जाएगा बशर्ते वह वास्तव में बेचारा हो अथवा मामला जनकल्याण से जुड़ा हुआ होना चाहिए !

इस मौक़े पर 1.5 लाख रुपये सड़क निर्माण रिडकल में, 50 हज़ार महिला मंडल के कार्य को पूरा करने के लिए 1.5 लाख रुपये शमशान घाट गंदड़ में निर्माण के लिए, 1.5 लाख शहीद श्री पंचम समारक बनाने के लिए, सामुदायिक भवन के कार्य को पूरा करने के लिए के लिये उन्होंने 50 हज़ार अंद्राणा के लिये अपनी विधायक निधि से प्रदान करने की घोषणा की l

जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय नेता संजय डोगरा ने यादवेन्द्र गोमा  द्वारा विपरीत  व विषम परिस्थितियों में  भी  लोगों की समस्याओं को सुनने तथा उनका समाधान करने के लिए उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की है तथा उन्हें जनता का रियल प्रतिनिधि और जनसेवक बताया है

पंचरुखी से नवल किशोर शर्मा की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button