*शनि शिव मंदिर आईमा में कल 23 जुलाई’2023से होगा ””शिव पुराण कथा” का शुभारंभ*
*शनि शिव मंदिर आईमा में कल से होगा ”शिव पुराण कथा” का शुभारंभ*
कल यानी 23 जुलाई 223 से पालमपुर आईमा के शिव शनि मन्दिर मैं कथा का आयोजन किया जा रहा है इस कथा में मशहूर कथा वाचक पंडित श्री अनिल कपूर जी अपने मुखारविंद से शिव स्तुति को प्रस्तुत करेंगे कथा के संयोजक राजेश सूद ने बताया कि कथा 23 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक चलेगी तथा कथा का समय सायं 2:30 से 5:30 बजे तक रहेगा ।कल 23 जुलाई को कलश यात्रा सुबह 10 बजे से 12: बजे तक निकाली जाएगी।
उन्होंने बताया कि कथा के आयोजन के लिए पूरे प्रबंध कर लिए गए हैं तथा लोगों के बैठने का पूर्ण रूप वाटर प्रूफ टेंट से प्रबंध किया गया है ताकि लोगों को बरसात में किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े ।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया कथा में पधार कर भगवान शिव स्तुति सुनकर अपना जीवन सफल बनाएं तथा भगवान शिव जी और शनि महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करें🙏