
Tricity times morning news bulletin 23 July 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 23 जुलाई, 2023 रविवार श्रावण माह के शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि है |- श्रावण शुक्ल पक्ष पंचमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, श्रावण।
पालमपुर के युवा पत्रकार व पावर लिफ्टर रजत कपूर यूएई में अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीते दो स्वर्ण पदक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ट्वीट कर दिया बधाई संदेश पालमपुर के लिए हिमाचल के लिए हर्ष का विषय।
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tct प्रादेशिक :
1) हिमाचल प्रदेश में पर्यटन उद्योग के लिए अपार संभावनाएं बस आवश्यकता है तो उन्हें विकसित करने की ! बरसात से हुए विनाश से प्रदेश को उबारने के लिए उठाए जाने वाले हर कदम की खुद देखरेख कर रहा हूं.! मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु
2) शिमला समाचार : प्रदेश की राजधानी शिमला पहुंचे एनएसजी कमांडो, माल रोड हुआ सील, मिडल बाजार में हुए धमाके के मामले में चल रही बारीकी से जांच
3) सब्जियों का सोना: सब्जियों के राजा टमाटर ने किया मालामाल स, इस बार तीन गुना ज्यादा कमाई, सोलन मंडी में अब तक हुआ 19.63 करोड़ का कारोबार
4) कॉफी उत्पादन साबित होगा मील का पत्थर : अब कॉफी की महक भी बिखेरेगा हिमाचल प्रदेश घुमारवीं में डॉक्टर विक्रम शर्मा द्वारा ट्रायल सफल ! उल्लेखनीय है कि इन्हीं डॉक्टर साहब ने प्रदेश में हींग के उत्पादन में भी अहम योगदान निभाया है
5) पालमपुर : निर्धन युवतियों को बेचने पर नपा दंपती लड़कियों की तस्करी के मामले में पालमपुर क्षेत्र का दंपती गिरफ्तार,हम आपको बाकी का विस्तृत समाचार कल देंगे
TCT राष्ट्रीय समाचार
1. राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने चार महिला सांसदों को उपसभापति पैनल में नामित किया है
2. श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे दो दिन की यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे
3. आयुष मंत्रालय ने पारंपरिक औषधियों के बारे में भारत-आसियान सम्मेलन का नई दिल्ली में आयोजन किया
4. सरकार ने रेहड़ी-पटरी वालों को ई-कॉमर्स मंच पर लाने के उपाय के तौर पर स्विगी और जोमैटो के साथ समझौते का नवीनीकरण किया
5. भारत ने जापान के साथ सेमीकंडेक्टर आपूर्ति श्रृंखला विकसित करने में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
6. भारत और जापान ने आज इस्पात क्षेत्र में शून्य कार्बन उत्सर्जन के मुद्दों पर सहयोग के लिए द्विपक्षीय बैठक की
7. सीमा पार लेनदेन के लिए स्थानीय मुद्राओं के उपयोग करेंगे भारत और यूएई
8. एडवांस्ड एयरोनॉटिकल टेक्नोलॉजी पर भारत और फ्रांस करेंगे सहयोग
9. संयुक्त राष्ट्र में हिंदी को बढ़ावा देने के लिए भारत ने 1 मिलियन डॉलर का दान दिया
10. अमेरिका ने भारत को सौंपे 105 बेहद कीमती पुरावशेष
11. केन्द्र ने गैर-बासमती चावल की पर्याप्त घरेलू उपलब्धता के लिए निर्यात पर रोक लगा दी है
12. सरकार ने पशुधन क्षेत्र के लिए पहली बार “क्रेडिट गारंटी योजना” शुरू की।
13. अरुणाचल प्रदेश में मनाया गया चचिन चराई महोत्सव
14. कोयला मंत्रालय ने जीईएम पोर्टल के माध्यम से खरीद के लिए “बेस्ट एंगेजमेंट” पुरस्कार जीता है।
15. SJVN ने जीता स्वच्छता पखवाड़ा पुरस्कार 2023 में पहला पुरस्कार
16. एंडोमेट्रियोसिस और एक संक्रामक जीवाणु के बीच विलक्षण संबंध
17. डिजिटल मुद्रा पायलट को मिली गति; एसबीआई, एचडीएफसी बैंक ने अभियान बढ़ाया
18. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ई-वाहन सब्सिडी के आवेदन के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया गया।
19. अंशुमन झिंगरन नॉर्थ चैनल पार करने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के व्यक्ति बन गए।
20. वित्त मंत्रालय ने सेबी के ईडी प्रमोद राव को IFSCA बोर्ड में नियुक्त किया
21. भारत को 2047 तक विकसित होने के लिए औसत वार्षिक 7.6% जीडीपी वृद्धि की आवश्यकता : आरबीआई
22. सिंगापुर पासपोर्ट हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2023 में दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट के रूप में शीर्ष पर
23. रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व (आरवीटीआर) में पहली बार शावकों का जन्म हुआ
24. इंडियन ऑयल ने संयुक्त अरब अमीरात की एडनॉक, फ्रांस की टोटल एनर्जीज के साथ एलएनजी सौदे पर हस्ताक्षर किए
25. राजय कुमार सिन्हा बने SBICAPS के प्रमुख
26. भारत की हरित ऊर्जा के लिए यूरोपीय संघ के पहले चरण के वित्तपोषण में €500 मिलियन
27. छत्तीसगढ़ सरकार ने ग्रामीण आवास न्याय योजना शुरू की।
28. फीफा महिला विश्व कप हुआ शुरू
29. भारतीय रेलवे ने सामान्य श्रेणी के यात्रियों के लिए लॉन्च किया ₹ 20 इकोनॉमी मील मेनू
30. सात्विक ने बैडमिंटन में सबसे तेज प्रदर्शन कर तोड़ा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड!
अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग में भारत के रजत कपूर ने जीते दो स्वर्ण पदक