*पालमपुर घुग्घर के शुभम शर्मा ने इंटरनेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में हिमाचल को दिलाये 2 गोल्ड मेडल*



पालमपुर घुग्घर के शुभम शर्मा ने इंटरनेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में हिमाचल को दिलाये 2 गोल्ड मेडल।
लगता है पालमपुर के भाग्य आजकल कुछ ज्यादा चमक रहे हैं। अभी हाल ही में यूएई में संपन्न इंटरनेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में जहां पालमपुर के पत्रकार रजत कपूर ने दो गोल्ड मेडल जीते थे जिसके लिए मुख्यमंत्री ने उन्हें बधाई दी थी उसी कड़ी में घुग्गर पालमपुर के ही शुभम शर्मा ने भी दो गोल्ड मेडल जीतकर पालमपुर का नाम प्रदेश में और देश में रोशन किया है। शुभम शर्मा ने दो गोल्ड मेडल जीतकर एक नया इतिहास बनाया है।
21 से 23 जुलाई तक दुबई में आयोजित हुई यूएई 2023 इंटरनेशनल पावरलिफ़्टिंग चैंपियनशिप में इस बार हिमाचल के खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया हैं। भारत देश का प्रतिनिधित्व करने 18 खिलाड़ियों का दल 20 जुलाई को दिल्ली एयरपोर्ट से दुबई के लिए रवाना हुआ था ।
खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच जीवन कुमार को दिया हैं। आपको बता दें की जीवन कुमार ख़ुद एक इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं और बहुत सी वर्ल्ड और इंटरनेशनल गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व कर के बहुत से मेडल भारत देश को दिला चुके हैं
टीम इंडिया की तरफ़ से हिमाचल टीम ने जीते 10 गोल्ड और 3 सिल्वर मैडल जीते। ट्राइसिटी टाइम्स की तरफ से शुभम शर्मा तथा रजत कपूर तथा अन्य खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं