*पालमपुर में खुला सेवन हेवन का स्टोर।*



पालमपुर में खुला सेवन हेवन का स्टोर।
पालमपुर में जहां मॉल्स और स्टोर्स के खुलने का सिलसिला जारी है उसी कड़ी में आज पालमपुर में ही यामिनी /सुरभि होटल परिसर के पास सेवेन हेवन का रिटेल शोरूम खुल गया है.
इस शोरूम के खुलने से क्षेत्रवासियों को सस्ते दामों पर रोजमर्रा की चीजें मिलेंगी तथा लोग क्वालिटी के साथ-साथ भारी डिस्काउंट का फायदा भी उठा पाएंगे । स्टोर के एमडी गुलेरिया ने बताया कि हमारा ध्येय लोगों को अच्छी क्वालिटी का सामान सस्ते दामों पर दिलवाने का है, ताकि लोग बड़े-बड़े शहरों जैसी सुविधा पालमपुर जैसे छोटे शहर में भी प्राप्त कर सकें।
उन्होंने ग्राहकों से अनुरोध किया है कि वह इस स्टोर में आकर अच्छी क्वालिटी सस्ते दामों पर प्राप्त करने का मौका हाथ से ना जाने दें।
बढ़िया सर्विस और बढ़िया सामान इस पर ही रहेगी हमारी कमान।
मोहित गुलेरिया
MD SEVEN HEVEN
नवल किशोर शर्मा की रिपोर्ट