*Tricity times morning news bulletin 25 July 2023*
Tricity times morning news bulletin 25 July 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 25 जुलाई, 2023 मंगलवार श्रावण माह के शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि है |श्रावण शुक्ल पक्ष सप्तमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, श्रावण
संकलन : नवल किशोर शर्मा
ट्राई सिटी प्रादेशिक :
1) ऊना नकली शराब मामला : पीने लायक नहीं है ऊना में पकड़ी नकली होलोग्राम और स्टिकर वाली शराब
उल्लेखनीय है कि इससे पहले जिला मंडी में भी उक्त नकली देशी दारु कई घरों को उजाड़ चुकी है ! किन्तु लाल परी के दीवाने हैं कि बात ही नहीं सुनते और मौत के मुँह में चले जाते हैं !
हालांकि अब कि बार ऊना पुलिस ने मंडी पुलिस की भांति मामले में सुस्ती ना दिखाते हुए दस दिन के अल्प समय में ही मामले का पटाक्षेप कर डाला और मौत के सौदागरों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है !
नकली शराब माफिया कि चुस्ती फुर्ती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पुलिस की इतनी त्वरित कार्रवाई के बावजूद नकली शराब मेहतपुर तथा हरौली तक पहुंच गईं थीं.!
इस पूरे मामले में अब कुल छह गिरफ्तारियां हुई हैं। जबकि ऊना पुलिस की जांच जारी है। पुलिस ने रसायनिक परीक्षण के लिए नकली होलोग्राम व स्टीकर वाली शराब के कुछ सैंपल कंडाघाट स्थित लैब को भेजा था। लैब की रिपोर्ट में बताया गया कि शराब के नमूने पीने योग्य नहीं हैं। इनमें सस्पेंडड पार्टिकल पाए गए हैं। कुछ नमूनों में अल्कोहल की मात्रा भी मानकों से पूरी भिन्न से पाई गई है।
2) कांगड़ा समाचार : धर्मशाला अस्पताल को अगले महीने MD मेडिसन डॉक्टर मिलने की उम्मीद
3) लंबागांव ( जयसिंहपुर) जिला कांगड़ा कि आलमपुर पुलिस चौकी की पुलिस ने फरवरी से लापता युवती को जम्मू कश्मीर के राजौरी पूंछ से बरामद कर वापस परिजनों को सौंप दिया है !
पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि उक्त युवती का अपहरण नहीं हुआ है बल्कि वह फरवरी माह में जब बकरियां चराने जंगल में गई थी तो उसकी मुलाकात वहां बांस काटने आए राजौरी पूंछ के श्रमिकों से हुई और वो अपनी मर्जी से उसके साथ चली गई थी !
पुलिस ने यह मामला फोन काल डिटेल लोकेशन के मदद से सुलझाया है !
ट्राई सिटी टाइम्स राष्ट्रीय अन्तरराष्ट्रीय
1) रूस ले रहा है यूक्रेन के ऊर्जा स्रोतों को अपने निशाने पर ! अधिकतर बिजली घर कर चुका है तबाह ! यूक्रेन की जनता आने वाली सर्दियों की सोच लेकर परेशान
2) अराजकतावादी दुस्साहस : कर्नाटक में हाई कोर्ट के जजों को जान से मार डालने की धमकी मिलने पर प्राथमिकी दर्ज !
3) हिमाचल प्रदेश समाचार (शिमला) : स्वयं पर बहुत ही कम सरकारी खर्च करने वाले प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री बने सुखविंदर सिंह सुखु
4) आज सुबह होगी भाजपा संसदीय दल की बैठक
5) INDIA अलायंस की खबर होगी मल्लिकार्जुन खड़गे के घर
6) बरेली में कांवड़ियों पर पत्थर बाजी करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार और 14 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजे गए !
7) आम आदमी पार्टी के अति मुखर नेता संजय सिंह को पूरे मॉनसून सत्र के लिए बाहर कर दिया गया है.! संजय सिंह बार बार स्पीकर के आसन के सामने खड़े हो कर बदतमीजी जारी रखी और जब बार बार सभापति के रोकने से भी बात नहीं बनी तो उन्हें पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया !
8) पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान के खिलाफ गैर ज़मानती वारंट जारी.! बढ़ी मुश्किलें, आज हो सकते हैं गिरफ्तार !
9) राजेन्द्र गुढ़ा को एक लाल डायरी लहराने और विधानसभा अध्यक्ष को उस पर चर्चा की मांग करने पर मार्शलों की सहायता से सदन से धक्के मारकर बाहर निकाल दिया गया ! मंत्री ने कहा कि यह है राजस्थान के लोकतंत्र का काला अध्याय ! अगर इस डायरी का काला सच सामने आ जाता तो कॉंग्रेस तथा अशोक गहलोत कहीं मुँह दिखाने लायक नहीं रहते उल्लेखनीय है कि
गुढ़ा अशोक गहलोत के कहने पर बसपा से अपने 6 साथियों सहित काँग्रेस में आए थे और आज अशोक गहलोत ने ही उन्हें बर्खास्त कर दिया !
10) रूस घातक तथा संवेदनशील ड्रोन बनाने के बेहद निकट ! ब्रिटिश खुफिया एजेंसी Mi6 ने आगाह किया है कि अगर रूस यह ड्रोन बनाने में कामयाब हो गया तो वह तबाही मचा देगा.!
11) वैज्ञानिक ओपनहाईमर के जीवन पर बनी एक हॉलीवुड फिल्म में श्रीमद्भागवतगीता के श्लोकों की मनमानी व्याख्या पर भारत सरकार हुई नाराज
12) उत्तराखंड, गुजरात समेत बारह राज्यों में आज भारी बारिश के आसार, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवात
13) ‘नो लव एंगल…’, अंजू के पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्ला ने पुलिस को दिए एफिडेविट में क्या-क्या शर्तें मानी ये जानिए हमारी खबर से
भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू के दोस्त ने कहा कि उसके और अंजू के बीच सिर्फ सामान्य दोस्ती है और शारीरिक जैसा कुछ नहीं है ! पाकिस्तान में नसरुल्ला द्वारा दिए गए एफिडेविट के मुताबिक, अंजू 20 अगस्त को वापस अपने देश भारत लौट जाएगी और उसकी सारी जिम्मेदारी पाकिस्तानी नागरिक होने के नाते मैं लेता हूं !
14) संजय सिंह के निलंबन पर बवाल, संसद के बाहर पूरी रात चला विपक्ष का धरना
15) जम्मू कश्मीर : तस्करी की बड़ी साजिश नाकाम, BSF ने पाकिस्तान स्मगलर को किया ढेर, लगभग 4 किलो ड्रग्स बरामद
16) 432000 साल बाद होगा कलयुग का अंत…कहा वाचक जया किशोरी
17) POK के विस्थापितों के लिए विधानसभा में रिजर्व होगी सीटें, मॉनसून सत्र में आ सकता बिल
18) आज सुबह सुबह मिली खबर के अनुसार मुंबई के अंधेरी ईस्ट इलाके में देर रात हुआ लैंडस्लाइड, दमकल की गाड़ियां और पुलिसकर्मी मौके पर हैं मौजूद
19) ‘मैं पूछताछ से थक गई हूं’, कहते ही फूट-फूटकर रोने लगी सीमा हैदर
20) विवादित Hollywood फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ की 3 दिन में बॉक्स ऑफिस पर हाफ सेंचुरी, ‘बार्बी’ का भी चल रहा है जलवा !
21) Gaganyaan कैप्सूल का समुद्र में हुआ रिकवरी टेस्ट, इसरो-नौसेना शामिल
22) हमला, हत्या और दरिंदगी… मणिपुर में लड़कियों के गुनहगारों में खाकीवाले भी शामिल!
23) कम निवेश लेकिन ‘लालच वाला मुनाफा’… चीनी गिरोह ने कर डाला 712 करोड़ का फ्रॉड
तेलंगाना पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय साइबर क्राइम गिरोह का खुलासा किया है. ये रैकेट निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करता था. पहले लोगों को कम निवेश पर अच्छा खासे मुनाफे का प्रलोभन दिया जाता था और बाद में बड़े शातिर तरीके से लूट लिया जाता था.!
24) महाराष्ट्र: लातूर में चीनी कारखाने से 2.2 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में 51 लोगों पर FIR