Tuesday, September 26, 2023
HimachalHimachal*रजत कपूर और शुभम 2-2 गोल्ड मेडल लेकर दुबई से पहुंचे पालमपुर...

*रजत कपूर और शुभम 2-2 गोल्ड मेडल लेकर दुबई से पहुंचे पालमपुर लोगों ने किया भव्य स्वागत*

Must read

1 Tct
Tct chief editor

*रजत कपूर और शुभम 2-2 गोल्ड मेडल लेकर दुबई से पहुंचे पालमपुर लोगों ने किया भव्य स्वागत*

अभी हाल ही में दुबई में संपन्न हुई अंतर्राष्ट्रीय पावरलफ्टिंग प्रतियोगिता में पालमपुर के दो नौजवान पत्रकार रजत कपूर तथा शुभम ने 2-2 गोल्ड मेडल जीतकर एक रिकॉर्ड बनाया है।

उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में हिमाचल को पांच गोल्ड मेडल हासिल हुए हैं जिसमें चार पालमपुर के हिस्से में आए हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने इस सफलता के लिए अपने कोच जीवन को श्रेय दिया है तथा कहा है कि उनके मेहनत लगन और गाइडेंस से ही बह गया मुकाम हासिल करने में कामयाब हुए हैं।

इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद किया है और कहा है कि वे भविष्य में भी और अधिक अच्छा करने की कोशिश करेंगे ।

पालमपुर के लिए यह गर्व की ही बात है कि इस छोटे से शहर के दो खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चार गोल्ड मेडल हासिल करके पालमपुर का नाम रोशन किया है ।उल्लेखनीय है कि जिस दिन इन्होंने दुबई में गोल्ड मेडल जीते थे हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इन्हें ट्वीट करके बधाई संदेश भेजा था और इन्हें शुभकामनाएं  प्रेषित की थी

उधर वरिष्ठ पत्रकार एवं पालमपुर पत्रकार यूनियन के प्रधान संजीव बाघला तथा web journalist Union of  Palampur के प्रधान साहिल सन्नी इन दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी है तथा कहा है कि उन्होंने ना केवल प्रदेश में बल्कि पूरे देश में पालमपुर का नाम ऊंचा किया है ।उन्होंने विशेष रूप से पत्रकार रजत कपूर की सराहना की कि वह पत्रकारिता के साथ-साथ इस क्षेत्र में भी अपना नाम चमका रहे हैं जो कि पत्रकारों के लिए गर्व की बात है ।इन दोनों ने इनके कोच जीवन की भी भूरी भूरी प्रशंसा की कि उन्होंने अपनी मेहनत और लगन का परिचय देते हुए इनका मार्गदर्शन किया और इन्हें  इस मुकाम पहुंचा कर देश को एक पहचान दी।

Author

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article