Tuesday, September 26, 2023
देशMorning news*Tricity times morning news bulletin 29 July 2023*

*Tricity times morning news bulletin 29 July 2023*

Must read

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 29 July 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 29 जुलाई, 2023 शनिवार श्रावण माह के शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि है |श्रावण शुक्ल पक्ष एकादशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, श्रावण |आज है पद्मिनी एकादशी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

ट्राई सिटी प्रादेशिक

1) अपराधी बेखौफ, पुलिस सुस्त
ऊना : अवैध वन काटुओं को रोका तो घायल शिकायतकर्ता पर ही दर्ज कर दिया क्रास पर्चा !

मामला है चिंतपुर्नी 26 जुलाई रात्री विधानसभा क्षेत्र के गांव बदनाल ग्राम पंचायत अंबेह्ड़ा का.!
गांव के एक सजग व्यक्ति बलवान सिंह को एक ट्रैक्टर खैर की कीमती लकड़ी से लदा हुआ दिखा जिस पर अजनबी लोग सवार थे ! उल्लेखनीय है कि वैध वन कटान भी केवल दिन के उजाले में किया जा सकता है !

रात के समय ऐसे लकड़ी लादकर ले जा रहे ट्रैक्टर को जब उन्होंने पूछताछ के लिए रोका तो उक्त लोगों से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला.! इस पर बलवान सिंह ने वन रक्षक कमलजीत को सूचित कर दिया और ट्रैक्टर को रुकवा दिया !

बलवान सिंह मामला वन रक्षक को सौंप कर घर की ओर चल दिया, लेकिन उसकी हैरानी की कोई सीमा नहीं रही जब उसने आधे घण्टे बाद ही उक्त ट्रैक्टर बड़ी ही बेफिक्री से गंतव्य की ओर जाते देखा !

मामले की गंभीरता देखते हुए उसने अपनी बाइक उक्त ट्रैक्टर के पीछे भगा कर ट्रैक्टर को दोबारा रोका तो उक्त ट्रैक्टर चालक ने बलवान सिंह को कुचल देने का प्रयास किया !

जिस पर बलवान सिंह ने भाग कर स्थानीय “जोल” पुलिस चौकी के स्टाफ को सूचित किया कि एक अवैध लकड़ी से लदा हुआ ट्रैक्टर आ रहा है और आप अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए उसे रोकिए !
बकौल बलवान सिंह पहले पुलिस आनाकानी करती रही और कहती रही कि आप घर जाएं हम उक्त ट्रैक्टर को खुद रोक लेंगे ! किन्तु जब बलवान सिंह ने अपने सामने कार्यवाही करने की जिद की तो अंततः पुलिस ने ट्रैक्टर को रुकवा लिया !

लेकिन तब तक उक्त ट्रैक्टर के असली मालिक वन माफिया के लोग बोलेरो और महिंद्रा एसयूवी गाड़ियों में बैठ कर पहुंच चुके थे ! जिन्होंने पहुंचते ही पुलिस के सामने सामने बलवान सिंह के सिर पर लोहे की रॉड नुमा वस्तु से जानलेवा हमला कर दिया, किन्तु पुलिस कुछ नहीं कर पाई !

उसके बाद आश्चर्य की पराकाष्ठा तो तब हो गई जब उक्त ट्रैक्टर मालिकों के कहने पर बलवान सिंह पर क्रॉस केस दर्ज कर दिया गया और मौके के पुलिस ड्यूटी आफिसर ने बलवान सिंह को कहा कि तुम क्या खुद को DFO समझते हो या बड़ा आदमी बने फिरते हो जो इस मामले के बीच में बिना भूमिका कूद पड़े !
बलवान सिंह के अनुसार उक्त वन माफिया के लोग अन्य मजहब के अनुयायी हैं, जिन्हें सम्भवतः सरकारी संरक्षण प्राप्त है, क्योंकि थोड़ी देर बाद ही उन्हें धमकियां मिलनी शुरू हो गईं और एक स्वयंभू पत्रकार ने उन पर झूठा जाति सूचक पर्चा तक दर्ज कराने की धमकी दे डाली !
सारे इलाके में ही पुलिस की नाकारा कार्यशैली की चर्चाएं हो रही हैं !

2) स्कारलेट एप्पल नस्ल का कमाल : कुल्लू जिले की मंडियों में स्कारलेट सेब की धमाकेदार एंट्री, 146 रुपये किलो मिले आरम्भिक दाम

3) शिमला डेवलपमेंट प्लान : शिमला डेवलपमेंट प्लान पर 11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

4) हिमाचल प्रदेश के फोरलेन बनेंगे और अधिक से सुरक्षित : चंडीगढ़-मनाली फोरलेन का कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी बाढ़, अब नए डिजाइन में होगा निर्माण

5) जे ओ ए आईटी पेपर लीक : जेओए आईटी का एक और पेपर हो गया लीक, भंग कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सचिव सहित पांच पर दर्ज हो गई एफआईआर

6) हिमाचल प्रदेश मौसम : हिमाचल में भारी बारिश से चार एनएच, 468 सड़कें ठप, मकान गिरने से दबे छह लोग निकाले सुरक्षित

7) हिमाचल प्रदेश : हिमाचल में आठ एचएएस अधिकारियों के तबादले ! ओशिन शर्मा को तहसीलदार संधोल बना कर भेजा गया !

8) हमीरपुर न्यूज : हमीरपुर मंडल भाजपा के चुनाव में आपस में ही भिड़े पार्टी कार्यकर्ता, एक-दूसरे पर बरसाए लात मुक्के

9) सिरमौर न्यूज : चूड़धार से लौटते रास्ता भटके युवक को 25 घंटे में सुरक्षित बचाया

10) शिमला : आपदा प्रबंधन के लिए विश्व बैंक ने सराहे मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के प्रयास

11) हिमाचल प्रदेश फोरलेन समाचार : बरसात से क्षतिग्रस्त नेशनल हाईवे परियोजनाओं का निरीक्षण करने हिमाचल आएंगे नितिन गडकरी

12) विक्रमादित्य सिंह : हिमाचल प्रदेश में कभी सफल नहीं होगा भाजपा का ऑपरेशन लोटस, जयराम ठाकुर राजनीति करने के बजाय प्रदेश को आर्थिक मदद दिलाने में करें सहयोग !

Tct राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय समाचार

1) हाईटेंशन तार की चपेट में आने से ताजिया में ब्लास्ट, 4 लोगों की मौत, 9 की हालत गंभीर

झारखंड के बोकारो में शनिवार सुबह मुहर्रम का जुलूस निकालने के दौरान बड़ा हादसा हो गया. यहां हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से कुल 13 लोग बुरी तहर झुलस गए, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है बाकी गम्भीर झुलस गए !

2) दिल्ली से लेकर छत्तीसगढ़ तक Eye Flu का कहर ! बिना वज़ह अपनी आँखों को ना छुएं!

3) INDIA गठबंधन के 21 सांसदों का प्रतिनिधिमंडल मणिपुर के लिए रवाना, हिंसा पीड़ितों से करेंगे मुलाकात

4) महाराष्ट्र: बुलढाणा में भीषणा हादसा, दो बसों की आमने-सामने टक्कर, 6 की मौत

5) यूपी: स्कूल से पीएम मोदी का कार्यक्रम देखेंगे बच्चे, रद्द की गई मुहर्रम की छुट्टी

6) दिल्ली-नोएडा में बारिश से मौसम खुशनुमा, बंद हुए AC-पंखे, वीकेंड भी रहेगा कूल-कूल

7) महाराष्ट्र : गणपति उत्सव पर यात्रियों को तोहफा, रेलवे चलाएगा 300 स्पेशल ट्रेनें

8) आज के दिन याद की जाती है इमाम हुसैन की कुर्बानी, जानिए रोज-ए-आशुरा की कहानी

9) बिहार: गोपालगंज में भाई ने बहन को उतारा मौत के घाट, प्रेम प्रसंग से नाराज था आरोपी

10) ऑस्ट्रेलिया हेलिकॉप्टर क्रैश में 4 के मारे जाने की आशंका, ज्वाइंट मिलिट्री एक्सरसाइज के दौरान हादसा

11) अंडमान-निकोबार में भूकंप के झटके, 5.8 थी तीव्रता

12) प्रगति मैदान में आज से 2 अगस्त तक दिल्ली पुस्तक मेला शुरू होगा

13) उत्तर प्रदेश : पीलीभीत पत्नी ने पति को कुल्हाड़ी से काटकर किए पांच टुकड़े, फिर नहर में बहा दी डेड बॉडी

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Author

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article