Morning news

*Tricity times morning news bulletin 30 july 2023*

1 Tct
Tct

Tricity times morning news bulletin 30 july 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 30 जुलाई, 2023 रविवार श्रावण माह के शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि है |श्रावण शुक्ल पक्ष द्वादशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, श्रावण |आज है प्रदोष व्रत

संकलन : नवल किशोर शर्मा

*1* लोकसभा चुनाव 2024 के लिए BJP ने कसी कमर, जेपी नड्डा ने बनाई अपनी नई टीम; रमन सिंह-वसुंधरा राजे बने उपाध्यक्ष।

*2* नड्डा की नई टीम का ऐलान, 38 नाम, बीएल संतोष राष्ट्रीय महामंत्री; वसुंधरा, रमन उपाध्यक्ष, कांग्रेस से आए एंटनी के बेटे को भी ज़िम्मेदारी।

*3* एनईपी वर्षगांठ: PM मोदी ने भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन किया; पीएमश्री योजना की पहली किस्त भी जारी की।

*4* इस दौरान पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही है जो देश का भाग्य बदलने की ताक़त रखती है। देश जिस लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहा है उसमें शिक्षा की अहम भूमिका है।

*5* PM बोले- शिक्षा में देश की किस्मत बदलने की ताकत, देश के 14 हज़ार पुराने स्कूल स्मार्ट बनेंगे, पांच साल में मिलेंगे 27 हज़ार करोड़ रुपए।

*6* राहुल फिर निकालेंगे भारत जोड़ो यात्रा, इस बार भी राजस्थान में 300 किलोमीटर चलेंगे; टारगेट राजस्थान की 10 लोकसभा और 60 विधानसभा सीटें।

*7* ‘गठबंधन के सांसदों को बंगाल और राजस्थान भी जाना चाहिए’, अनुराग ठाकुर बोले- गुंडे और अपराधी को संरक्षण देती हैं ममता।

*8* CBI ने मणिपुर वायरल वीडियो मामले में FIR दर्ज़ की, विपक्षी गठबंधन INDIA के सांसद मणिपुर पहुंचे।

*9* 13 दिन में दूसरी बार जयपुर पहुंचे जेपी नड्डा, विधानसभा चुनाव को लेकर तैयार करेंगे रणनीति, कांग्रेस के खिलाफ यात्रा निकलेगी बीजेपी।

*10* मध्य प्रदेश में मामा पर भरोसा, राजस्थान में राजे की CM उम्मीदवारी से क्यों झिझक रही भाजपा?

*11* राजस्थान से निकालकर वसुंधरा राजे को दिल्ली लाने की तैयारी, चुनाव से पहले BJP का बड़ा संदेश।

*12* प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी: राममंदिर निर्माण का काम और तेज़ किया गया, अमृत बेला 700 मज़दूर बढ़ाए गए।

*13* महाराष्ट्र: बुलढाणा में सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा, दो बसों की आमने-सामने टक्कर में 6 यात्रियों की मौत।

*14* बेरमो में मुहर्रम पर बड़ा हादसा, हाई टेंशन तार में ताजिया जुलूस सटने से 4 लोगों की मौत; कई झुलसे।

*15* इनकम टैक्स रिटर्न अब तक 27% टैक्सपेयर ने नहीं भरा, 3 दिन बाद लगेगा ₹5 हज़ार तक ज़ुर्माना।

*16* राजस्थान:सावन की बारिश में जयपुर बना ‘जलपुर’, सड़कों पर नदियों जैसे हालात, 19 ज़िलों के लिए अलर्ट जारी।

*17* इधर, मौसम विभाग ने आज 19 ज़िलों जयपुर, दौसा, अलवर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, नागौर, अजमेर, जोधपुर, पाली, टोंक, राजसमंद, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़ में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बिजली कड़कने की भी चेतावनी दी गई है।.

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button