

Tricity times morning news bulletin
09 August 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 09 अगस्त, 2023 बुधवार श्रावण माह के कृष्ण पक्ष नवमी तिथि है |श्रावण कृष्ण पक्ष नवमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, श्रावण
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) ठियोग – छैला सड़क पर पलटा ट्रक, दो लोगों की मौत
ठियोग – छैला मार्ग पर सामान से लदा हुआ 12 पहियों वाला भारी भरकम ट्रक तेज गति से दौड़कर घिसटता हुआ एकाएक सड़क किनारे खड़े वाहनों पर पलट गया ! जिससे 6 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं और दो लोगों कि जान चली गई ! प्रथम दृष्टया मामला बेहद तेज गति से ट्रक दौड़ाने का पाया गया है ! बाकी पुलिस द्वारा जांच जारी है !
ट्रक की चपेट में आया वाहन है आल्टो कार (एचपी-30-0661) जिसमें में सवार मोहन लाल नेगी (52) पुत्र बहादुर सिंह और उनकी पत्नी आशा नेगी (43) निवासी सैंज, डाकघर पंद्रानु, तहसील जुब्बल, शिमला की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई।
2) आनंदपुर साहिब पंजाब,
ये कैसी दादागिरी ??? :
कभी कभी अत्यधिक पैसे का घमण्ड और बेफिक्री पर व्यक्ति सोचने लगता है कि उसके लिए कुछ भी सम्भव है !
हरिद्वार से धर्मशाला आ रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस का ड्राइवर तथा कंडक्टर उस समय भारी मुसीबत में फंस गए जब पंजाब के कुछ उद्दण्ड युवकों ने उनकी बस को रोक लिया !
मामला सड़क मार्ग पर आपसी झगडे का था किन्तु पंजाबी युवकों के तैश और स्थानीय रसूख के गुरूर के चलते गम्भीर मारपीट में बदल गया ! बस यात्रियों के अनुसार युवकों ने अपनी महिन्द्रा थार गाड़ी को पास नहीं देने के आरोप लगाते हुए पहले बार बस को कट मार कर रोकने की कोशिशें की जिस पर ड्राइवर ने झगड़े से बचने के लिए उक्त गाड़ी को पास दे दिया ! किन्तु सवारियों के अचरज की सीमा ना रही जब उक्त गाड़ी सवारों ने बस को जबरन रुकवा लिया और निगम के बस चालक को बस से नीचे घसीट कर मार मार कर बेहोश और अधमरा कर दिया! परिचालक को भी इस दौरान थप्पड़ मारे गए और जब परिचालक ने मानवता की दुहाई देते हुए बस चालक को अस्पताल पहुंचाने की मिन्नतें कीं तो उक्त युवक कहने लगे कि मरता है तो मर जाने दो मैं बैठा हूं मामले को देखने के लिए ! मेरा रसूख है और मैं किसी से नहीं डरता !
बाद में किसी यात्री द्वारा सूचित कर देने पर उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री मौका पर पहुंचे और उनके दबाव डालने के बाद उदासीन पंजाब पुलिस ने उक्त युवकों पर प्राथमिकी दर्ज की और पंजाब पुलिस को फर्ज ड्यूटी बाबत लताड़ लगाई और कहा कभी हमारे यहां आ कर हिमाचल प्रदेश पुलिस की कार्यशैली देखें, आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा !
3) शिमला : गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने स्वारघाट के कैंची मोड़ पर वोल्वो बस को रुकवा कर पकड़ी सवा दो किलो चरस
4) जयसिंहपुर (कांगड़ा) युवा विधायक यादविन्दर गोमा ने ब्लॉक पंचरूखी के सभी प्रधान, सचिव, तकनीकी सहायकों के साथ विभिन्न विकासात्मक कार्यों की गहन समीक्षा बैठक की l
साथ में सभी अधिकारियों को सभी कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के लिए दिशानिर्देश भी जारी किए !
विधायक ने इस दौरान कहा कि आम जनमानस की सुविधा हेतु यह सुनिश्चित करना होगा कि अमले द्वारा प्रशासनिक आदेशों पर यथासम्भव तत्काल निष्पादन किया जाए.!
5) बिलासपुर : दधोल कलां में जमीन धंसने से मकान गिरने का खतरा, विधायक राजेश धर्माणी के निर्देश पर पहुंची लोक निर्माण विभाग की टीम ! बकौल विधायक यथासम्भव प्रयास किए जाएंगे !
6) धर्मशाला : आपदा को ध्यान में रखते हुए विशेष विधानसभा सत्र बुलाए सरकार, जिसमें केवल आपदा से नुकसान पर ही हो विशेष रूप से चर्चा : सुधीर शर्मा
विधायक ने यह पोस्ट सोशल मीडिया के जरिए डाली थी !
7) धर्मशाला : विधायक सुधीर शर्मा ने किया धर्मशाला कालेज की वार्षिक पत्रिका का विमोचन, उल्लेखनीय है कि धर्मशाला कालेज देश के सबसे पुराने कालेजों में से एक हैं जहां अपने क्षेत्र कि शिखा तक पहुंचे हुए लोग पढ़कर जा चुके हैं. ॥इनमें सांसद शांता कुमार, विपन परमार, स्वर्गीय अभिनेता देवानंद आदि प्रमुख हैं ! विधायक सुधीर शर्मा ने कहा इस पुस्तक में भाषाओं तथा बोलियों का बड़ा अनूठा संगम है और इसे प्रत्येक छात्र को अवश्य पढ़ना चाहिए.!
ट्राई सिटी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार
1) आज अविश्वास प्रस्ताव पर बोलेंगे गृहमंत्री अमित शाह
2)अविश्वास प्रस्ताव पर आज अपनी बात रख सकते हैं राहुल गांधी ! बांसवाड़ा जाने से पहले बोल सकते हैं !
3) अब NIA करेगी पुणे में isis के आतंकवादी साजिश की जांच, पहले महाराष्ट्र ATS कर रही थी जांच !
4) आज दे सकते हैं पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ इस्तीफा
5) अनुमान है कि राजस्थान में अक्टूबर में लग जाएगी आचार संहिता..!
विधानसभा चुनावों में अब पांच महीने से भी कम समय बचा है..4 से 15 अक्टूबर के बीच चुनाव तारीखों की घोषणा हो सकती है..इलेक्शन की घोषणा के लिए चुनाव आयोग 3-4 तारीखों पर भी विचार कर चुका है! उनमें से कोई एक तारीख अंतिम रूप से तय कर ली जाएगी! चुनाव के ऐलान के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लग जाएगी !
6) ‘जम्मू कश्मीर में ब्रेक्जिट जैसे जनमत संग्रह का सवाल ही नहीं,’ अनुच्छेद 370 मामले में सुप्रीम कोर्ट की दो टूक
जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच जजों की संविधान पीठ सुनवाई कर रही है !
7) ‘बाबरी गिरने से पहले मैंने नरसिम्हा राव को चेताया था, BJP पर मत करें भरोसा’, NCP चीफ शरद पवार का खुलासा
8) संसद सत्र में विपक्ष का अप्रत्याशित हमला, बदल दी सरकार को घेरने की अपनी रणनीति ! राहुल गांधी के स्थान पर संजय गोगोई ने सम्भाला मोर्चा ! उनके प्रश्नों पर भाजपा के निशिकांत ने दिए तीखे प्रत्युत्तर
9) ‘बाबरी गिरने से पहले मैंने नरसिम्हा राव को चेताया था, BJP पर मत करें भरोसा’, NCP चीफ शरद पवार का खुलासा
10) अमरीकी अर्थव्यवस्था पर मन्दी की प्रेतछाया : दस बड़े बैंक धराशाई !
Morgan Stanley तथा Goldman stachs ने बताया इसे नाजुक स्थिति.!
विश्व के सैंकड़ों अर्थशास्त्रियों ने पूछा कि अब कहां है हर वैश्विक मामले में अपनी एक्सपर्ट राय देने और रिपोर्ट बनाने वाला हिंडनबर्ग ???
TCT अन्य समाचार
1) रूस चांद की तरफ बढ़ाने जा रहा है बड़ा कदम, 50 साल में पहली बार लॉन्च करेगा पहला मून मिशन
करीब 50 साल बाद रूस चांद की तरफ बड़ा कदम बढ़ाने की तैयारी में है. दरअसल, भारत के चंद्रयान 3 की सफल लॉन्चिंग के बाद रूस अपने मून मिशन को लॉन्च करने की योजना बना रहा है. रूस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया है कि आने वाले 11 अगस्त को देश के पहले मून मिशन को लॉन्च किया जाएगा. रूस की अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस के मुताबिक, 1976 के बाद रूस का पहला लूना-25 मून लैंडर लॉन्च होने जा रहा है. इसे मॉस्को से लगभग 3,450 मील (5,550 किमी.) पूरब में स्थित वोस्तोचनी कोस्मोड्रोम से लॉन्च किया जाएगा. रूसी अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि लूना-25 के प्रक्षेपण के लिए सोयुज-2 रॉकेट की मदद ली जाएगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लॉन्चिंग से पहले सुदूर पूर्व में एक गांव को खाली कराया जाएगा, जिसकी तैयारी की जा रही है. वैज्ञानिकों का मानना है कि गांव उस अनुमानित क्षेत्र में आता है, जहां पर अलग होने के बाद रॉकेट बूस्टर के गिरने की संभावना है. दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला पहला लैंडर होगा गौरतलब है कि लगभग एक महीने पहले मून लैंडर की निर्माता और रूसी एयरोस्पेस कंपनी एनपीओ लावोचकिना ने घोषणा की थी कि लूना -25 अंतरिक्ष यान के निर्माण पर काम पूरा हो गया है. रूस की अंतरिक्ष एजेंसी का दावा है कि यह चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला पहला लैंडर होगा. रूस को उम्मीद है कि सफल लैंडिंग के बाद उसका लैंडर करीब एक साल तक चांद की सतह पर काम करता रहेगा. जानें लॉन्चिंग का मकसद रोस्कोस्मोस के अनुसार, मिशन का मकसद सॉफ्ट-लैंडिंग टेक्नोलॉजी को डेवलप करना, चंद्रमा की आंतरिक संरचना पर रिसर्च करना और पानी समेत दूसरी जरूरी चीजों की खोज करना होगा..!
1) अमेरीका यूक्रेन को देगा 31 अब्राम टैंक, सितंबर के पहले हफ्ते तक यह खेप यूक्रेन को मिल जाएगी
2) यूक्रेन में मिले रूस द्वारा चीनी हथियारों के इस्तेमाल के सबूत, अमेरिका ने कहा कि चीन बन गया है रूस का युद्ध सहयोगी ! चीन ने किया ऐसे दावों का पूरी तरह खंडन !
3) रूस करेगा नया युद्धक जासूसी सैटेलाइट लॉन्च !
4) रूस और चीन ने अमरीका के मुहाने अलास्का मे किया युद्धाभ्यास शुरू ! अमरीका की चिंताएं बढ़ीं
5) पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन के जंगलों में एक हफ्ते से लगी है भीषण आग.! दिनोदिन बढ़ती ही जा जा रही है आग , एक हजार से अधिक फायर फाइटर एक्शन में ! इटली के सारडेनिया द्वीप के जंगलों में भी लगी भीषण आग ! हेलिकॉप्टरों कि मदद से आग पर पानी फैंका जा रहा है !
