Morning news

*Tricity times morning news bulletin 11 August 2023*

1 Tct
Tct

Tricity times morning news bulletin 11 August 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 11 अगस्त, 2023 शुक्रवार श्रावण माह के कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि है |श्रावण कृष्ण पक्ष एकादशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, श्रावण

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) मणिपुर से शुरू, मोदी के प्रहार से खत्म…अविश्वास प्रस्ताव पर 3 दिन की चर्चा का लेखा-जोखा

मोदी सरकार के खिलाफ लाया गया दूसरा अविश्वास प्रस्ताव गुरुवार को गिर गया ! कांग्रेस की ओर से प्रमुख रूप से मणिपुर हिंसा मामले पर ये प्रस्ताव लाया गया था ! तीन दिन तक चली चर्चा का गुरुवार को पीएम मोदी ने जवाब दिया..!!! और उसके बाद अविश्वास प्रस्ताव के हाई वोल्टेज ड्रामे का अन्त हो गया !

2) ‘लड़कियों की कमी नहीं, बूढ़ी को क्यों फ्लाइंग Kiss देंगे राहुल जी’, कांग्रेस MLA का बयान

नवादा (बिहार) कॉंग्रेस की एक MLA नीतू सिंह जो विधानसभा क्षेत्र हिसुआ से विधायक हैं ने यह बयान दिया है !
‘लड़कियों की कमी नहीं, बूढ़ी को क्यों फ्लाइंग Kiss देंगे राहुल जी’, कांग्रेस MLA का बयान

उल्लेखनीय है कि अविश्वास प्रस्ताव के दौरान राहुल गांधी पर आरोप है कि उन्होंने स्मृति ईरानी की ओर फ्लाइंग किस उछाला था! इसी संदर्भ में नीतू सिंह की ओर से गैर जिम्मेदाराना बयान दिया गया जिसमें उन्होंने कहा कि जब इतनी इतनी खूबसूरत लड़कियां पड़ी हैं तो राहुल गांधी एक 50 साल की बूढ़ी स्मृति ईरानी को काहे फ्लाइंग किस देंगे !

3) OMG 2 फिल्म के कुछ सीन पर हिन्दूवादी संगठनों ने जताया अपना विरोध

4) सीमा हैदर अपडेट
सीमा हैदर की फिल्म के लिए पति गुलाम को भारत आने का न्योता, प्रोड्यूसर ने भेजा निमंत्रण !
फिल्म का नाम कराची टू नोएडा रखा गया है !

5) ‘J-K का भारत में बिना शर्त हुआ था विलय’, 370 हटाने के पावर पर भी सुप्रीम कोर्ट ने कही बड़ी बात

6) वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर की जमीन हो गई कब्रिस्तान में दर्ज, HC ने तहसीलदार से मांगा जवाब

7) राहुल की सजा पर रोक से इनकार करने वाले गुजरात HC के जज का ट्रांसफर

8) 47 साल बाद रूस ने भेजा अपना मून मिशन, चंद्रयान-3 से पहले उतरेगा चांद पर!

9) अधिर रंजन के एक बार फिर बिगड़े बोल :

अधीर रंजन चौधरी को संसद की कार्यवाही से किया गया बर्खास्त ! उनके द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ घटिया स्तर की भाषा इस्तेमाल करने पर अमित शाह तथा अन्य भाजपा सांसदों द्वारा आपत्ति दर्ज करवाई गई थी ! जिस पर अधीर रंजन चौधरी सदन से वॉकआउट कर गए ! जिस पर संसदीय मर्यादा भंग करने के आरोप में सभापति ओम बिड़ला ने उन्हें बाकी सत्र के लिए सदन से बर्खास्त कर दिया !

10) नुह मेवात में जुम्मे की नमाज पर मुसलमानों से इकट्ठे नहीं होने का किया गया आव्हान !

11) LIC के मुनाफे में 14 गुना का जोरदार इजाफा, आज शेयरों में दिख सकती है तेजी !

12) भाजपा नेता अमित चौधरी पर तीन हमलावरों ने किया जानलेवा हमला ! कर दिया गोलियों से छलनी !
मौके पर ही मौत.! अंदाजा चुनावी रंजिश के चलते हुई है हत्या !

13) कानपुर में ईसाई समुदाय द्वारा जबरन दबाव डालकर तथा लालच देकर धर्म परिवर्तन के मामलों में वृद्धि ! बजरंग दल ने उठाई आवाज ! ईसाइयों द्वारा बच्चों को स्कूल जाते समय रास्ते में ब्रेन वाश करने की कोशिश की जा रही !

14) 50 बार कांग्रेस, 9 बार ‘INDIA’ गठबंधन पर वार… रिकॉर्ड तोड़ भाषण से PM मोदी ने तैयार की 2024 की पिच!

15) दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर मास्टरबेट करने वाला अरेस्ट, लड़की के सामने की थी गंदी हरकत

16) ‘मणिपुर हिंसा में पुलिस अफसरों की मिलीभगत?’ सुप्रीम कोर्ट ने दिए जांच के आदेश

17) कोटा में एक और छात्र ने किया सुसाइड, छह दिन में 3 छात्रों ने की आत्महत्या

18) ज्ञानवापी में ASI सर्वे का आज 9वां दिन, कैंपस में पहुंची जांच टीम

19) आज लोकसभा में पेश होगा जीएसटी संशोधन बिल

20) पूर्वी तुर्की में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 5.2 रही तीव्रता

21) नूंह हिंसा के 12 दिन बाद आज से खुलेंगे स्कूल

22) नूंह हिंसा मामले में अब तक 57 एफआईआर दर्ज, 199 लोग गिरफ्तार

23) I.N.D.I.A की आज सुबह 10 बजे बैठक, अधीर रंजन के सस्पेंशन समेत अन्य मसलों पर होगी चर्चा

24) मणिपुर मामले पर पीएम मोदी के समर्थन में उतरीं अमेरिकन सिंगर मैरी मिलबेन

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button