*रोटरी वूमेन एंड चाइल्ड केयर सेंटर हॉस्पिटल ठाकुरद्वारा की अच्छी शुरुआत देश के नामी ग्रामी पदम् श्री डॉ रणधीर सूद गैस्ट्रोएनोलोजिस्ट का मेडिकल चेक अप कैंप 14 अगस्त को होगा*
*रोटरी वूमेन एंड चाइल्ड केयर सेंटर हॉस्पिटल ठाकुरद्वारा की अच्छी शुरुआत देश के नामी ग्रामी डॉ, पदम्श्री रणधीर सूद गैस्ट्रोएनोलोजिस्ट का मेडिकल चेक अप कैंप 14 अगस्त को होगा*
रोटरी वूमेन एंड चाइल्ड केयर सेंटर हॉस्पिटल ठाकुरद्वारा में विभिन्न बीमारियों के लिए फ्री मेडिकल चेक अप कैंप लगाया जाता रहा है जिसमें देश के विभिन्न सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल्स के स्पेशलिस्ट डॉक्टर आकर लोगों को घर द्वार पर अपनी बीमारी से संबंधित सुपर स्पेशलिटी डॉक्टर की सलाह और इलाज घर द्वार प्राप्त हो हैं ।
इस तरह के कैंप लोगों के हित में होते हैं तथा जो लोग जालंधर चंडीगढ़ दिल्ली गुड़गांव आदि नहीं जा सकते उन्हें ठाकुरद्वारा में ही सुपर स्पेशलिटी सलाह प्राप्त हो जाती है जिससे मरीजों में काफी सहूलियत होती है।
इसी तरह का एक कैंप 14 अगस्त 2023 को लगाया जा रहा है जिसमें मेदांता हॉस्पिटल के डॉ पद्मश्री रणधीर सूद Gastroenterologist & Chairman Institute of Digestive and Hepatobiliary Sciences Medanta Gurugram, Medanta South Delhi अपनी फ्री सेवाएं देंगे ।
डॉ रणधीर सूद के इस तरह का केम्प पहले भी इस अस्पताल में लगाया जा चुका है जिससे कई लोगों को फ्री सुविधा का लाभ मिला तथा वह अपनी बीमारियों तथा दूर के हॉस्पिटल में जाने से बच गए। यहां यह लिखना लिखना उचित रहेगा कि डॉक्टर रणधीर सूद न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी अपने सुपर स्पेशलिटी सेवाओं के लिए प्रख्यात हैं और उनकी सेवाओं को देखते हुए भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री के खिताब से भी नवाजा है ।डॉक्टर रणधीर सूद का पैतृक घर और संपत्ति पालमपुर में ही है जिसका पालनपुर वासियों को गर्व है।