Thursday, September 21, 2023
देश*रोटरी वूमेन एंड चाइल्ड केयर सेंटर हॉस्पिटल ठाकुरद्वारा की अच्छी शुरुआत देश...

*रोटरी वूमेन एंड चाइल्ड केयर सेंटर हॉस्पिटल ठाकुरद्वारा की अच्छी शुरुआत देश के नामी ग्रामी पदम् श्री डॉ रणधीर सूद गैस्ट्रोएनोलोजिस्ट का मेडिकल चेक अप कैंप 14 अगस्त को होगा*

Must read

1 Tct

*रोटरी वूमेन एंड चाइल्ड केयर सेंटर हॉस्पिटल ठाकुरद्वारा की अच्छी शुरुआत देश के नामी ग्रामी डॉ, पदम्श्री  रणधीर सूद गैस्ट्रोएनोलोजिस्ट का मेडिकल चेक अप कैंप 14 अगस्त को होगा*

Tct chief editor

रोटरी वूमेन एंड चाइल्ड केयर सेंटर हॉस्पिटल ठाकुरद्वारा में विभिन्न बीमारियों के लिए फ्री मेडिकल चेक अप कैंप लगाया  जाता रहा है जिसमें देश के विभिन्न सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल्स के स्पेशलिस्ट डॉक्टर आकर लोगों को घर द्वार पर अपनी बीमारी से संबंधित सुपर स्पेशलिटी डॉक्टर की सलाह और इलाज घर द्वार प्राप्त हो हैं ।

इस तरह के कैंप लोगों के हित में होते हैं तथा जो लोग जालंधर चंडीगढ़ दिल्ली गुड़गांव आदि नहीं जा सकते उन्हें ठाकुरद्वारा में ही सुपर स्पेशलिटी सलाह प्राप्त हो जाती है जिससे मरीजों में काफी सहूलियत होती है।

इसी तरह का एक कैंप 14 अगस्त 2023 को लगाया जा रहा है जिसमें मेदांता हॉस्पिटल के डॉ पद्मश्री रणधीर सूद Gastroenterologist & Chairman Institute of Digestive and Hepatobiliary Sciences Medanta Gurugram, Medanta South Delhi अपनी फ्री सेवाएं देंगे ।

डॉ रणधीर सूद के इस तरह का केम्प पहले भी इस अस्पताल में लगाया जा चुका है जिससे कई लोगों को फ्री सुविधा का लाभ मिला तथा वह अपनी बीमारियों तथा दूर के हॉस्पिटल में जाने से बच गए। यहां यह लिखना लिखना उचित रहेगा कि डॉक्टर रणधीर सूद न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी अपने सुपर स्पेशलिटी सेवाओं के लिए प्रख्यात हैं और उनकी सेवाओं को देखते हुए भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री के खिताब से भी नवाजा है ।डॉक्टर रणधीर सूद का पैतृक घर और संपत्ति पालमपुर में ही है जिसका पालनपुर वासियों को गर्व है।

 

 

Author

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article