*साहिल चित्रा ने आज अपने जन्मदिवस पर 13वी बार किया रक्तदान*
*साहिल चित्रा ने आज अपने जन्मदिवस पर 13वी बार किया रक्तदान*
भारतीय जीवन बीमा निगम पालमपुर के अभिकर्ता व रोट्रेक्ट जिला 3070 के जिला सचिव व बेस्ट रोट्रेक्ट युथ लीडर के अवार्ड से नवाजे जा चुके साहिल चित्रा ने आज अपने जन्मदिवस पर 13वी बार रक्तदान करके जिला 3070 के युवाओं को रक्तदान करने का आह्वान किया है। साहिल चित्रा ने कहा कि रक्तदान महादान है और
हमको यह भावना जन-जन तक पहुंचानी चाहिए क्योकि इससे लाखों लोगो की जिंदगी बच सकती है। भारतीय जीवन बीमा निगम में अभिकर्ता के रूप में कार्यरत साहिल चित्रा रेगुलर रक्तदान करते है। समाजसेवा के क्षेत्र में उन्होंने रोट्रेक्ट वर्ष 2013-14 में जॉइन किया और क्लब प्रधान के अतिरिक्त जिला 3070 के जोनल चेयरमैन व जिला सचिव भी रहे। और वर्तमान में भी जिला 3070 के जिला सचिव व रोट्रेक्ट युथ लीडरशिप अवार्ड के सह अध्यक्ष है विगत वर्ष उन्हे एक बहुत ही सफल जिला स्तरीय रोट्रेक्ट कांफ्रेंस भी 61 मील पालमपुर में आयोजित करवाने का श्रेय जाता है। साहिल चित्रा इस वर्ष रोटरेक्ट क्लब ऑफ माउंट हिमालयस के प्रधान भी चुने गये है। वही उन्हें विगत दिनों ही बेस्ट युथ लीडर के रूप में भी सम्मानित किया गया था