HimachalMandi/ Palampur/ Dharamshala

*15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को एक बार फिर यादगार बनाने के लिए पंचरूखी सलियाना के रहने वाले धावक मनीष धीमान तिरंगे के साथ 15 KM की दोड़ एवम पथ यात्रा करेंगे*

 

1 Tct
Tct chief editor

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को एक बार फिर यादगार बनाने के लिए पंचरूखी सलियाना के रहने वाले धावक मनीष धीमान तिरंगे के साथ 15 KM की दोड़ एवम पथ यात्रा करने जा रहे हैं। यह दोड सलियाना पंचरूखी बाया राजपुर से होते हुए सौरभ वन विहार के जिप लाइन में समाप्त होगी। मनीष धीमान भारत में होने वाली कई मैराथन / अल्ट्रा मैराथन में हिसा ले चुके हैं। मनीष ने 2017 में गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए इंडिया गेट दिल्ली से जयपुर तक 276 किलोमीटर की अल्ट्रा मैराथन पूरी की थी। जिसमें मनीष ने गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए एक लाख से ऊपर की रकम दान की थी। TCS (Tata Consultancy Services) दिल्ली में सेवाएं दे रहे मनीष का कहना है कि युवाओं को नशे की आदत से दूर करने के लिए उन्हें प्रेरित करना उनका लक्ष्य है। दोड जीवन में स्वस्थ और नशे से दूर रहने में मदत करती है। अगर कोई भी युवा या धावक इस मुहिम का हिस्सा बनना चाहते हैं तो वह 15 अगस्त के दिन सुबह सलियाना चौंक में तिरंगे के साथ जुड़ सकते है। अधिक जानकारी के लिए मनीष जी के इंस्टाग्राम अकाउंट में संपर्क कर सकते हैं। http://instagram.com/dhiman_runner

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button