*Tricity times morning news bulletin 15 August 2023*
Tricity times morning news bulletin
15 August 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 15 अगस्त, 2023 मंगलवार श्रावण माह के कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि है | – श्रावण कृष्ण पक्ष चतुर्दशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, श्रावण
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tct प्रादेशिक
1) शिमला से एक बार फिर दुखद घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि फागली में लाल कोठी के समीप पेड़ और मलबा गिरने की वजह से कई ढारे गिर गए है। इस वजह से 9 से 10 लोगों के दबे होने की आशंका है। स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर लोगों को रेस्क्यु करने में जुट गया है।
2) सोलन ज़िला के कंडाघाट उप मंडल की उप तहसील ममलीग के गांव जादोन में बादल फटा। इससे दो मकान और एक गौशाला बह गई। दोनों मकानों में कुल 7 लोगों के दबने की सूचना है। बचाव दल को घटनास्थल तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है। दो लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया । इस हादसे में सात लोगों के मरने की सूचना है।
3) मनाली : ब्यास नदी मे नहाने उतरा नेपाली बहाव में फँसा ! बमुश्किल प्रशासन ने किया रेस्क्यू !
लोगों के बार बार समझाने पर भी नदी में उतर गया था ! रेस्क्यू करने के बाद स्थानीय नवयुवक थप्पड़ों से पीटने पर थे आमादा किन्तु कुछ समझदार व्यक्तियों के बीच बचाव के चलते मामला हुआ शांत !
4) दुखद : सुबह सुबह अखबार लेकर जा रही प्रैस की गाड़ी आई कांगड़ा के निकट भीषण भूस्खलन की चपेट में ! पालमपुर से रोजाना ऊना की ओर जाती थी अभागी महिन्द्रा बोलेरो पिकअप जीप ! वाहन मालिक प्रवीन और उनके सहयोगी की दर्दनाक मौत की खबर से सभी मीडिया कर्मियों के मध्य दुख की लहर दौड़ गई है !
5) पालमपुर से सुजानपुर मार्ग हुआ वाहनों के लिए पूरी तरह बंद ! बैरघटा के निकट ग्वालटिला में भूस्खलन से नीचे उतर आया पूरा टीला ! विभागीय मशीनरी काम पर लगी है और जल्द ही रास्ता बहाल कर दिया जाएगा.!
6) शिमला : समरहिल के प्रसिद्ध शिव बावड़ी मन्दिर के भूस्खलन के कारण जमीनदोज हो जाने का समाचार !
26 लोगों की मृत्यु का अनुमान ! बकौल प्रशासन या जनमानस किसी को भी नहीं थी ऐसा होने की उम्मीद !
7) पुराना कांगड़ा में पुल के निकट समूची पहाड़ी सड़क पर आ गिरने से यातायात पूरी तरह हुआ बाधित ! कांगड़ा शिमला सड़क मार्ग हुआ बंद !
8) मंडी : मंडी जिला की पधर तहसील के क्लेशधार गांव में एक कच्चा मकान ढह जाने से सात लोगों की दब कर मौत का समाचार ! समूचा क्षेत्र शोक मे डूबा
9) सोलन जिला के उपमंडल कंडाघाट के गांव जादौन में दो घर तथा एक गोशाला बही ! मलबे में दब जाने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत !
10) जयसिंहपुर ( कांगड़ा)
विधायक यादविंदर गोमा ने किया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का दौरा ! इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने जब अपनी समस्याएं बताईं तो विधायक ने उन्हें हर मुमकिन सहायता हेतु आश्वस्त किया !
उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में बरसात से काफ़ी नुक़सान हो रहा है l
सुबह से ही प्रशासनिक अधिकारी पूर्ण रूप से लोगों को राहत पहुँचाने का काम कर रहे हैं l
प्रशासनिक अधिकारियों संग लोगों को राहत राशि दी और आश्वस्त किया कि आप लोगों का नुक़सान की भरपाई जल्द से जल्द की जाएगी l
हल्के के स्थानीय नेता संजय डोगरा से पत्रकार नवल किशोर द्वारा इस बाबत संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि यह फोन पर हालचाल लेने वाले विधायक नहीं हैं ! ये पार्टीबाजी से ऊपर उठ कर आम जनमानस के बीच खुद जा कर मिलने और पूछने वाले नेता हैं !
धर्मशाला : विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि क्षेत्रवासी आपदा की इस घड़ी में साहस ना खोएं तथा अफवाहों पर ध्यान ना दें !
आज धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के झयोल, रक्कड़ , खनियारा व टंग नरवाना में सुबह हुई भारी बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ । कुछ जगह सड़क मार्ग अवरूद्ध हुए थे जिन्हे देर शाम तक सुचारू करवा दिया गया है ।
ज्वाली : हिमाचल पथ परिवहन निगम देहरा डिपो के दशकों पुराने रूट पर चलने वाली ठियोग पठानकोट बस भनेई में पलटी ! किसी की भी जान जाने की सूचना नहीं ! भारी बारिश के कारण हुआ हादसा !
Tct राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय समाचार :
1) हर घर तिरंगा अभियान: अमित शाह ने घर पर फहराया तिरंगा; अमृत बेला PM की अपील पर 5 करोड़ से ज्यादा सेल्फी अपलोड।
2) 400 सरपंच, 250 किसान, सेंट्रल विस्टा से जुड़े मज़दूर… आज़ादी के जश्न में ये 1800 लोग होंगे लालकिले पर स्पेशल गेस्ट।
3) कांग्रेस सांसद सुरजेवाला का विवादित बयान बोले- भाजपा के वोटर राक्षस, कहा- मैं उनको श्राप देता हूं; खट्टर बोले- ये राक्षस प्रवृत्ति वाले व्यक्ति की सोच।
4) कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के हरियाणा में दिए एक विवादित बयान के बाद राजनीतिक घमासान मच गया है। कांग्रेस नेता द्वारा मतदाताओं को राक्षस कहे जाने पर भाजपा ने हमला बोला है। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस और उनके नए गठबंधन की यही असली मानसिकता है।
5) चुनाव नजदीक आ रहे हैं। जनता उन्हें ऐसा सबक सिखाएगी कि वे समझ जाएंगे कि भारत के मज़बूत लोकतंत्र में लोग भगवान के समान हैं और जो “राक्षसी” मानसिकता रखते हैं भारत में राजनीति में रहने का कोई अधिकार नहीं है।
6) भारी बारिश से हिमाचल का हाल बेहाल, 20 से अधिक लोगों की मौत; जेपी नड्डा ने CM सुक्खू से की बात।
7) शिमला में लैंडस्लाइड से 21 की मौत, मलबे में शिव मंदिर के साथ कई लोगों के दबे होने की आशंका।
8) अडानी ग्रुप और हिंडनबर्ग केस को लेकर सेबी ने सुप्रीम कोर्ट से मांगा 15 दिन का और वक्त।
9) चंद्रमा के और करीब पहुंचा चंद्रयान-3, अब उसकी चंद्रमा से सबसे कम दूरी केवल 150 KM, 23 अगस्त को लैंडिंग होगी।
10) कोलकाता में जेपी नड्डा का ममता बनर्जी पर हमला, कहा बंगाल में जंगल राज हावी है।
11) ये लोग मुद्दों की हत्या करना चाहते हैं’, विवादित बयान पर रणदीप सुरजेवाला की सफाई; BJP-JJP पर फिर बोला हमला।
12) रॉबर्ड वाड्रा ने कहा- पहले संसद पहुंचें, फिर लड़ें अगली लड़ाई,मुझे लगता है कि प्रियंका को पहले संसद पहुंचना चाहिए और अगर वह लोकसभा में आएंगी तो लोगों को अच्छा लगेगा। चाहे वह अमेठी हो या सुल्तानपुर, जहां भी पार्टी को उचित लगे, मैं चाहूंगा कि वह लोकसभा चुनाव लड़ें।
13) अजित पवार के साथ बार-बार मुलाक़ात से शरद पवार की छवि हो रही खराब’, उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना का दावा।
14) ‘MVA में कोई भ्रम नहीं, मुंबई में होगी विपक्षी गठबंधन की बैठक’, भतीजे से मुलाक़ात को लेकर बोले शरद पवार।
15) उतराखंड: चमोली में उफनाए नदी-नालों ने मचाई तबाही, कई मकान और गाड़ियां मलबे में दबे, पुल बहे।
16) बॉक्स ऑफिस पर गूंजी सनी देओल की दहाड़, 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई गदर, गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त कलेक्शन करके अपने तीसरे दिन इसने ‘पठान’ और ‘बाहुबली’ जैसी मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
17) गिरावट के बाद संभला भारतीय शेयर बाज़ार। सेंसेक्स निफ्टी दोनों हरे निशान पर बंद।
अन्य समाचार
1) लालकिले से प्रधानमंत्री मोदी की हुंकार, अगले साल मैं फिर आऊंगा !
2) PM के दूसरे कार्यकाल का आखिरी संबोधन
3) पति और बच्चों को छोड़ प्रेमी से संग भागी विदेश! सीमा और अंजू के बाद अब दीपिका की चर्चा
4) नए वर्ल्ड ऑर्डर पर बोले पीएम मोदी- गेंद हमारे पाले में, मौका नहीं छोड़ना चाहिए
5) WhatsApp में मिलेगा जबरदस्त फीचर, ग्रुप में ऐड करना होगा और अधिक आसान ! नई स्माइली भी जुड़ेगी जिससे अधिक रोचक बनेगा WhatsApp
6) ‘समाधान शांति से ही निकलेगा…’, मणिपुर पर लाल किले से बोले पीएम मोदी
7) रूस के मखाचकाला में गैस स्टेशन पर विस्फोट, 3 बच्चों समेत 25 लोगों की मौत, 66 घायल
8) महिला कांस्टेबल दीपिका कोठारी बनेगी पुरुष, शिवराज सरकार ने दी जेंडर चेंज करने की अनुमति
9) T20 सीरीज गंवाने के बाद द्रविड़ पर उठे सवाल, कोचिंग कार्यकाल में हार की लंबी कतार
10) तुष्टिकरण ने सामाजिक न्याय को तबाह किया- पीएम मोदी
11) भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण, इन तीन बुराइयों के खिलाफ पूरे सामर्थ्य से लड़ना है: PM मोदी
12) सीरियल बम धमाके का जमाना बीती बात हो गई है- पीएम मोदी
13) कलावती पर बोले गए झूठ से हो रही है गृहमंत्री अमित शाह की किरकिरी : सुप्रिया श्रीनेत