Tuesday, September 26, 2023
Mandi /Chamba /Kangra*विधायक यादविंदर गोमा ने किया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का दौरा*

*विधायक यादविंदर गोमा ने किया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का दौरा*

Must read

1 Tct

*विधायक यादविंदर गोमा ने किया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का दौरा*

Tct chief editor

 

जयसिंहपुर ( कांगड़ा) नवल किशोर शर्मा
विधायक यादविंदर गोमा ने किया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का दौरा ! इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने जब अपनी समस्याएं बताईं तो विधायक ने उन्हें हर मुमकिन सहायता हेतु आश्वस्त किया !

उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में बरसात से काफ़ी नुक़सान हो रहा है l

सुबह से ही प्रशासनिक अधिकारी पूर्ण रूप से लोगों को राहत पहुँचाने का काम कर रहे हैं l

प्रशासनिक अधिकारियों संग लोगों को राहत राशि दी और आश्वस्त किया कि आप लोगों का नुक़सान की भरपाई जल्द से जल्द की जाएगी l

हल्के के स्थानीय नेता संजय डोगरा से पत्रकार नवल किशोर द्वारा इस बाबत संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि यह फोन पर हालचाल लेने वाले विधायक नहीं हैं ! ये पार्टीबाजी से ऊपर उठ कर आम जनमानस के बीच खुद जा कर मिलने और पूछने वाले नेता हैं !

यादवेंद्र गोमा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को देशवासियों को तथा विशेष रूप से अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी निवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की है। उन्होंने कहा है कि हमें अपने निजी हितों को दरकिनार करके लोकगीत तथा देश हित में कार्य करने चाहिए ।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हमें किसी की आलोचना भी करनी है तो वह भी देशहित ध्यान में रखकर करनी चाहिए क्योंकि देश  सर्वोपरि है और पार्टी तथा शासन बाद में ।उन्होंने कहा की मैं पूरे तन मन धन से अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सेवा में जुटा हुआ हूँ और ऐसा नहीं है कि वह कुछ महीनों या कुछ साल के लिए ही ऐसा करेंगे पूरे 5 वर्ष तक अपना रिपोर्ट कार्ड लोगों के पास देते रहेंगे और लोगों की समस्याओं को हल करना उनकी सबसे पहली प्राथमिकता रहेगी।

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Author

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article