*शनि सेवा सदन के प्रमुख परमिंदर भाटिया ने के पशुओं की सेवा*
![](https://tricitytimes.com/wp-content/uploads/2023/08/Screenshot_20230816-134555.jpg)
![](https://tricitytimes.com/wp-content/uploads/2022/07/Screenshot_20220719-181034-1.jpg)
![](https://tricitytimes.com/wp-content/uploads/2022/05/Screenshot_20220201-214403.jpg)
#bksood शनि सेवा सदन को कल शाम को लोहना कालोनी से एक फोन है जिसमें एक बछड़े को बीमारी से ग्रस्त होने के बारे में बताया गया शनि सेवा सदन के प्रमुख परमेन्द्र भाटिया और आशीष ने ने वहां पर जाकर उसका इलाज किया इंजेक्शन लगाया दवाइयां दी उसके तत्पश्चात रात को राजपुर से एक फोन आया है जिसमें कहा गया कि कोई गाड़ी वाला एक गाय को बुरी तरह से जख्मी करके सड़क के किनारे छोड़ गया है शनि सेवा सदन के सेवक और प्रमुख परमेंद्र भाटिया जी वहां पर गए तथा उसे गाय का जो की बुरी तरह से चोटिल थी इलाज करना शुरू किया ।
स्थानीय लोगों ने बहुत मदद की राजपुर से डॉक्टर राजकमल जी आए उन्होंने अपनी गाड़ी से सामान दिया शनि सेवा सदन ने उनकी पूरी सहायता की उन्होंने शनि सेवा सदन की पूरी सहायता की दोनों की कोशिश से गाय को चिकित्सीय सुविधा देने में सुहूलित हुई । उस गाय को कम से कम 20-25 टांके लगे हैं लेकिन अब वह गए पहले से बेहतर महसूस कर रही है। ईश्वर से प्रार्थना है कि जल्दी ही सही करें ठीक कर दे ताकि यह दर्द रहित पीड़ा रहित अपना जीवन जी सके ।
लोगों की मानसिकता में बहुत फर्क आ गया है लोग उम्र भर इन गायों का दूध पीते हैं और जब ये दूध देना बंद कर देते हैं तो इन्हें सड़कों पर भूखे प्यासे और मरने के लिए छोड़ दिया जाता है यह समस्या देश में विकराल रूप धारण कर रही है कुछ लोग गाय माता को बहुत मानते हैं क्या वे इस समस्या का कुछ हल बता सकते हैं
💐जय श्री कृष्णा 💐
💐जय शनि देव💐