*Tricity times morning news bulletin 19 August 2023*
Tricity times morning news bulletin 19 August 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 19 अगस्त, 2023 शनिवार श्रावण माह के शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि है |श्रावण शुक्ल पक्ष तृतीया, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, श्रावण |आज है हरियाली तीज
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tct प्रादेशिक
1) हिमाचल प्रदेश मौसम हिमाचल में 21 अगस्त से फिर भारी बारिश का अलर्ट
2) शिमला में एतिहासिक रिज मैदान भी धँसने लगा ! पड़ गईं बड़ी बड़ी दरारें ! पर्यटन विभाग के कार्यालय को कराया गया खाली
3) शिमला एप्पल : शिमला के सेब ने पछाड़ा न्यूजीलैंड का गाला किस्म का बड़ा सेब, 250 रुपये किलो तक बिका
4) बिलासपुर : सीर खड तटीय प्रबंधन : घुमारवीं तहसील में सीर खड्ड का 195.49 करोड़ रुपये से किया जाएगा तटीकरण
5) हिमाचल प्रदेश बरसात की खबरें : हिमाचल में छह और शव मिले, 65 मकान ढहे, मानसून सीजन में सामान्य से 42 फीसदी अधिक बरसे बादल
6) पेपर लीक मामला : हिमाचल पुलिस आरक्षी भर्ती पेपर लीक मामले में तीसरी एफआईआर दर्ज
7) IIAS शिमला : ऐतिहासिक भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान परिसर में भी पड़ने लगीं बड़ी दरारें, धंस रही है नीचे की जमीन, केंद्र को पत्र लिख किया आगाह
8) सड़क सुरक्षा फण्ड : हादसों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को सड़क सुरक्षा निधि के तहत मिले 7.34 करोड़
Tct राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय
1) RPF जवान चेतन सिंह को रेलवे ने किया नौकरी से बर्खास्त, जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में ली थी 4 लोगों की जान
2) मुंबई: शराब के नशे में लेडीज कोच में चढ़ा शख्स, महिला को चलती ट्रेन से फेंका
3) भिवानी : हरियाणा, चार साल से भाभी से चल रहा था अफेयर, ब्रेकअप हुआ तो देवर ने गला रेतकर कर दी हत्या
हरियाणा के भिवानी में एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में महिला के देवर को गिरफ्तार किया है ! पुलिस से पूछताछ में आरोपी ने बताया कि महिला उसकी भाभी थी, उसका किसी और से अफेयर हो गया था. इससे वह खफा था इसी के चलते उसने अपनी भाभी की हत्या कर दी !
मामला भिवानी की तिगड़ाना गांव का है.! पुलिस ने आरोपी देवर दीपक कुमार को 24 घण्टे के अन्दर ही गिरफ्तार कर लिया है !
4) कानपुर ( उत्तर प्रदेश)
शहर में अब कोई भी व्यक्ति रोटविलर तथा पीटबुल नस्ल का कुत्ता नहीं पाल सकेगा ! यह प्रशासकीय आदेश 15 अगस्त को लागू कर दिया गया था और इस आशय की अधिसूचना 17 अगस्त को जारी कर दी गई है ! डॉग अटैक के बढ़ते मामलों के बाद उक्त कदम उठाया गया है.!
5) गूगल की भांति भारत का अपना सर्च इंजन शीघ्र आ सकता है आस्तित्व में.!
बेहद धीमी इन्टरनेट गति पर भी काम किया करेगा !
इस अनुसन्धान में भारत कामयाबी के काफी करीब पहुंचा ! उल्लेखनीय है कि भारत से पहले चीन भी अपने सर्च इंजन पर ही अपना पूरा देश चलाता है और वहां पर फेसबुक, WhatsApp आदि कुछ भी नहीं चलाया जाता है !
हालांकि भारत का सर्च इंजन सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के साथ कम्पैटिबल होगा और कोई रोकटोक नहीं की जाएगी ! अभी भारतीय सर्च इंजन का नाम प्रस्तावित नहीं किया गया है !
6) वाराणसी : काशी के समस्त पर्यटकों के लिए खुशखबरी, गैर हिंदी भाषी लोगों को अब उनकी भाषा में ही मिलेगी जानकारी
7) लखीमपुर खीरी : केंद्रीय गृह राज्यमंत्री टेनी को बरी करने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, विशेष याचिका
8) कांग्रेस-आप में पड़ी दरार : संदीप दीक्षित बोले- AAP भ्रष्ट है और भरोसे के लायक नहीं है , चुनाव को लेकर भी पार्टी का रुख किया साफ
9) दिल्ली : कोई भी राजनीतिक ताकत केजरीवाल को झुका नहीं सकती’, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल बोले- पीएम मोदी को सता रहा है इस बात का डर
केजरीवाल ने सेवा बिल का जिक्र करते हुए कहा कि इस कानून से दिल्ली के लोकतांत्रिक अधिकार को छीन लिया गया है ।
आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि 2024 के चुनाव में भाजपा दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटें हार जाएगी.!
10) India Vs Ireland 1st T20: जसप्रीत बुमराह की धमाकेदार वापसी, आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 में हुई रिकॉर्ड्स की बारिश
11) राजस्थान की सभी 200 सीटों से ताल ठोंकेगी AAP, जल्द फाइनल होगी उम्मीदवारों की लिस्ट आप नेता विनय मिश्रा
12) ‘मेरी बेटी ड्रग्स नहीं लेती थी…’, श्रद्धा वॉकर के पिता से साकेत कोर्ट में हुई पूछताछ
उक्त प्रत्युत्तर आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के वकील के सवालों के जवाब में मृतका श्रद्धा के पिता ने कहे.!
उल्लेखनीय है कि श्रद्धा की हत्या कर के उसके टुकड़े टुकड़े कर के आफताब ने दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में बिखरा दिए थे ताकि सबूत नष्ट किए जा सकें.! मृतका ने आरोपी के बहलाने फुसलाने पर अपने माता पिता को छोड़ दिया था और दिल्ली में आ कर आरोपी संग लिव ईन मे रहने लगी थी और खुद को बेहद बोल्ड मानती थी.!