*Tricity times morning news bulletin 26 August 2023*
Tricity times morning news bulletin 26 August 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 26 अगस्त, 2023 शनिवार श्रावण माह के शुक्ल पक्ष दशमी तिथि है |श्रावण शुक्ल पक्ष दशमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, श्रावण
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tct प्रादेशिक
1) ऊना : ऊना आने वाली वंदे भारत सहित 5 छोटी बड़ी गाड़ियां 28,29 तथा 30 अगस्त 2023 के लिए रद्द.! अपनी यात्रा इसी हिसाब से संयोजित करें !
2) मंडी (जोगिंदर नगर)
माप तौल विभाग के खिलाफ सड़कों पर पूरा उतरा व्यापारी वर्ग
जोगिंद्रनगर (मंडी)। क्षेत्र में माप तौल विभाग के विभाग के अधिकारियों और स्थानीय कारोबारियों के बीच का विवाद बढ़ जाने के बाद कारोबारी सड़क पर उतर आए हैं।
इस झगडे के बाद उन्होंने अपने व्यापारिक संस्थान बंद करने का एलान कर दिया है। व्यापारियों के चालान काटने को लेकर दो दिन से चल रहे इस हाई वोल्टेज ड्रामा पर बुधवार देर शाम शहर के कारोबारियों ने बीच बाजार नाप तौल विभाग के अधिकारियों के साथ सीधी बहस कर डाली। दोनों पक्षों में काफी समय तक हुई नोकझोंक के बाद व्यापार मंडल जोगिंद्रनगर के अध्यक्ष अजय धरवाल ने बताया कि आपदा के इस समय में कमजोर आर्थिक स्थिति से त्रस्त कारोबारियों के भी माप तौल विभाग ने चालान काटकर छोटे कारोबारियों को प्रताड़ित करने का जो प्रयास किया है उसे सहन करना मुश्किल है !
3) मुख्यमंत्री ने देखी कुल्लू के आनी में हुई तबाही.! नुकसान का जायजा लेने के साथ विभाग को बंद मार्गों को शीघ्र बहाल करने के जारी किए निर्देश
4) हिमाचल प्रदेश के शक्तिपीठों में 68 हजार श्रद्धालुओं ने नवाया शीश; 33 ग्राम सोना, तीन किलो 789 ग्राम चांदी देवी माता के चरणों में चढ़ाया गया !
5) श्रद्धा की पराकाष्ठा :
ऊना ( गगरेट) पंजाब के लोगों ने श्रद्धा की मिसाल स्थापित करते हुए लगाए भंडारे ! विभिन्न व्यंजन जैसे आलू की टिकिया, कचौरी आदि से लेकर मटर पनीर, दाल चावल, कोल्ड ड्रिंक, कुल्फी तक सब कुछ आते जाते लोगों को निशुल्क खिलाया पिलाया गया !
6) बड़ी कामयाबी,
जिला किन्नौर में पकड़ा 1 करोड़ 17 लाख का सोना; आबकारी विभाग ने पकड़े दिल्ली के दो व्यवसायी , लगाया भारी भरकम सात लाख रुपए का जुर्माना
7) हिमाचल प्रदेश में अब तक 372 लोगों की मौत; 2400 घर क्षतिग्रस्त, 8468 करोड़ की लग चुकी है चपत
8) 25 अगस्त, हिमाचल प्रदेश के लोगों ने बीते कल पूरा दिन धूप खिली रहने के बाद ली राहत की साँस
9) लाओ अपना सेब :
प्रदेश सरकार 1.43 लाख मीट्रिक टन सेब खरीदेगी ! बोले मुख्यमंत्री सुखु बागबानों की सुविधा के लिए खोले जाएंगे 312 त्वरित खरीद केन्द
10) ले मेरी बहन तोहफा :
हिमाचल प्रदेश सरकार का आदेश आया है कि
रक्षाबंधन पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा कर पाएंगी प्रदेश की बहनें !
11)जयसिंहपुर ( कांगड़ा)
विधायक ने लिया राम कथा में हिस्सा और मौके पर ही दिया 5 लाख रुपये का योगदान !
युवा विधायक यादविंदर गोमा ने पंचरुखी कस्बे के साथ लगते गांव ग्राम पंचायत टटेहल दशहरा कमेटी द्वारा आयोजित हरिवंश पुराण कथा में संगत संग भाग लिया l
इस मौक़े पर कमेटी द्वारा हॉल की माँग की गई ! जिसके लिए विधायक ने अपनी विधायक निधि से 5 लाख रुपये की घोषणा उसी समय कर दी और कमेटी को सफल आयोजन के लिए 31 हज़ार अतिरिक्त अलग से देने की भी घोषणा की l
उपस्थित समस्त लोगों ने विधायक की इस दरियादिली के लिए भूरि भूरि प्रशंसा की !
Tct राष्ट्रीय
*1* पीएम मोदी कुछ देर में ISRO के कमांड सेंटर पहुंचेंगे, चंद्रयान-3 के वैज्ञानिकों से मिलेंगे, बेंगलुरु एयरपोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा
*2* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 40 साल में ग्रीस की यात्रा करने वाले पहले भारतीय पीएम हैं। इससे पहले भारत से तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सितंबर 1983 में ग्रीस का दौरा किया था।
*3* ग्रीस में बोले पीएम मोदी: ‘दुनिया में तेजी से बदल रही भारत की भूमिका, जल्द बनेगा तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था’
और ग्रीस अब हमेशा रहेगा हमारा अहम सहयोगी !
*4* धरती मां की राखी चंद्रमा ने की स्वीकार और रखा सम्मान’, पीएम मोदी ने ग्रीस में गिनाई भारत की उपलब्धियां
*5* गवर्नर ने पंजाब में राष्ट्रपति शासन की चेतावनी दी, CM को लिखा- आप प्रशासनिक तथा मूल जानकारियां नहीं दे रहे हैं , मेरे पास कार्रवाई के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं !
*6* सोनिया-राहुल आज से दो दिवसीय श्रीनगर दौरे पर, हाउस बोट-होटल में आराम करेंगे, कांग्रेस ने कहा- वे यहां कोई राजनीतिक मीटिंग नहीं करेंगे
*7* एलन मस्क को निर्मला सीतारमण ने दिया झटका, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाने की खबरों का किया खंडन
*8* UP: टीचर ने बच्चे को बारी-बारी से लगवाए चांटे, वीडियो वायरल; धार्मिक टिप्पणी ने पकड़ा था तूल.
*9* मुजफ्फरनगर से सामने आए बच्चे की पिटाई के वीडियो पर राहुल गांधी ने कहा है कि यह BJP का फैलाया वही केरोसिन है, जिसने भारत के कोने-कोने में आग लगा रखी है
*10* राहुल ने दक्षिण में जाकर अमेठी का अपमान किया’, स्मृति ईरानी बोलीं- भागने का इतिहास उनका रहा है , मेरा नहीं
*11* महाराष्ट्र: पवार चाचा- भतीजे की कहानी में नया मोड़, कहीं अजित की वापसी की व्यूह रचना ही तो नहीं?
*12* शरद पवार की टिप्पणी से कांग्रेस बेफिक्र, अजित पवार की एनसीपी में ‘वापसी’ की भविष्यवाणी की
*13* प्याज पर निर्यात शुल्क को लेकर शिवसेना ने केंद्र को घेरा, लिखा- लोगों को अंतरिक्ष मिशन में उलझाया
*14* MP में आज सुबह 8:45 बजे होगा शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार, तीन विधायक राजेंद्र शुक्ला, गौरीशंकर बिसेन और राहुल लोधी लेंगे मंत्री पद की शपथ
*15* गहलोत बोले- मौका मिला तो कांग्रेस अध्यक्ष बनना चाहूंगा, कहा- सचिन पायलट को केंद्रीय मंत्री बनाने में मैंने ही पूरा पूरा सहयोग किया था
*16* अमेरिका में महंगे कर्ज से अभी राहत नहीं, फेड चेयरमैन बोले – महंगाई कम करने के लिए बढ़ा सकते हैं ब्याज दर