
आज सेंट पॉल विघालय में रंगोली और फैवरिक पेंटिंग की प्रतिययोगिता का आयोजन किया ।

पालमपुर के एकमात्र लोकप्रिय विधालय सेंट पॉल में छात्रों द्वारा तरह-तरह की रंगोली और पेंटिंग करके विधालय को एक बार फिर से अपनी प्रतिभा की कला का प्रदर्शन करके पूरे प्रान्त में उजागर किया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य रेवरेंड विरेन्द्र पॉल सिंह के दिशा निर्देशों में यह प्रयास अतुलनीय है। और इसमें छात्रों की प्रतिभा का विकास भी संभव है। तथा आने वाले भविष्य में इस प्रकार के आयोजनों से छात्रों की आत्मिक प्रतिभा, कौशलों का भी विकास होता है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमति नेहा ठाकुर इंडियन बैंक की मेनेजर द्वारा शिरकत की। श्रीमति नेहा ठाकुर ने छात्रों की अद्भुत प्रतिभा की काफी सराहना की, तथा प्रशंसा भी की, साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य व इसमें शामिल अध्यापकों की भी प्रशंसा की।
अपने वकतव्य में श्रीमति नेहा ठाकुर ने बच्चों को बैंक प्रणाली में आने के लिए बैंक की कार्य प्रणाली के वारे में भी छात्रों को अवगत कराया। तथा साथ ही सभी छात्रों को इसमें कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया । अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय द्वारा अपने वकतव्यमें बैंक की मेनेजर श्रीमति नेहा ठाकुर का इस कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद किया तथा उन्हें प्रधानाचार्य द्वारा सम्मानित भी किया गया। और प्रधानाचार्य महोदय जी ने साथ ही छात्रों को भी भविष्य में इसी प्रकार कार्य करने की प्रेरणा भी दी।
3:10 PM