*Tricity times morning news bulletin 28 August 2023*
Tricity times morning news bulletin 28 August 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 28 अगस्त, 2023 सोमवार श्रावण माह के शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि है |श्रावण शुक्ल पक्ष द्वादशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, श्रावण |आज है सोम प्रदोष व्रत तथा प्रदोष व्रत
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tct प्रादेशिक
1) मंडी : हिमाचल में मौसम परिवर्तन और कहर की बरसात रुकने से अब जनमानस राहत में :
धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगा प्रदेश का जनजीवन , मंडी-कुल्लू नेशनल हाईवे दोबारा शुरू !
लोगों ने कहना शुरू किया कि धड़ाधड़ फोरलेन बनाने से पहले ब्यास नदी के तटों का सही ढंग से तटीकरण करे सरकारी अन्यथा प्रतिवर्ष जनता की गाढ़े पसीने की कमाई खर्च करने का कोई औचित्य या लाभ नहीं है !
2) मनाली : नदी किनारे अनावश्यक रूप से नहीं खड़े किए जाएंगे वाहन !
बरसात और ब्यास नदी के तांडव के बाद अब प्रदेश सरकार ऐसी व्यवस्था बनाने के लिये विचार कर रही है जिसमें यह सुनिश्चित किया जा सके कि नदी किनारे वाहनों को खड़ा ना किया जा सके ! क्योंकि बाड़ की स्थिति में सबसे पहले नदी द्वारा किनारों पर खड़े वाहनों को ही निशाना बनाया जाता है और लोगों की बेशकीमती गाडियां बर्बाद हो जाती हैं या सदा सदा के लिए बहाव की चपेट में आकर गायब ही हो जाती हैं !
3) कुल्लू, मंडी : आनाकानी करने लगी बीमा कम्पनियां
जगह जगह से प्राप्त हो रही पुष्ट तथा अपुष्ट सूचनाओं में इंश्योरेंस कंपनियों द्वारा उपभोक्ताओं को वाहनों के क्लेम देने के मामले में की जा रही आनाकानी की घटनाएं सामने आने लगी हैं.!
बहुत से लोगों ने उपभोक्ता अदालतों की शरण में जाना शुरू कर दिया है और बहुत सारे लोग अभी इसके बारे में विचार कर रहे हैं !
बरसात के बीत जाने के बाद विभिन्न इंश्योरेंस कंपनी ग्राहकों को उनका बीमा अधिकार वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने के बावजूद प्रदान करने से ना नुकर कर रही हैं.! उल्लेखनीय है कि सैंकड़ों वाहनों के लापता होने के समाचार प्राप्त हुए हैं और लोग चिंतित हैं कि उनके क्लेम ना जाने उनकों मिलेंगे भी या नहीं !
4) शिमला : बरसात की तबाही से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं किसान बागवान
किसी ने सड़कों पर फेंके तो किसी ने मजबूरन जानवरों को डाले खराब सब्जियां तथा फल
5)शिमला में सेब खरीद: अडानी समूह ने एक श्रेणी में 10 और दो में 6-6 रुपये बढ़ाए दाम, विरोध के बाद किया फेरबदल
6) डेपुटी मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि : राज्य में बस अड्डों को चरणबद्ध तरीके के किया जाएगा विकसित
7) कुल्लू मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग 72 घंटे के बाद कुल्लू से पंडोह सड़क हुई बहाल, 700 से अधिक वाहनों को निकाला
Tct राष्ट्रीय
1) G20: विदेशी मेहमानों के लिए ‘मल्टीलेयर सिक्योरिटी’ कवर, 72 घंटे पहले दिल्ली पहुंच जाएगा अमेरिकी सीक्रेट सर्विस का दस्ता
2)उत्तर प्रदेश, अमरोहा: युवक ने नाम बदलकर युवती से की दोस्ती, बंधक बनाकर किया बार बार दुष्कर्म, मुख्यमंत्री योगी से शिकायत के बाद गिरफ्तार
धर्म छिपाकर छत्तीसगढ़ की युवती को प्रेमजाल में फंसा दुष्कर्म करने वाले आरोपी सुहैल को देहात थाना पुलिस ने शनिवार को धर दबोचा !
बताया था कि करीब एक साल पहले सुहैल के बुलाने पर युवती घर से दिल्ली आ गई थी। यहां आरोपी अपनी बहन-बहनोई के घर रहता था। उसके धर्म की जानकारी होने पर युवती ने विरोध भी किया था। आरोपी ने परिजनों के साथ मिलकर युवती को बंधक बना लिया।
3) Noida News: प्रदेशीय स्तरीय ट्रायल में दम दिखाएंगे ग्रेनो के दो अधिकारी
4) नोएडा : एप से क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़, चार आरोपी गिरफ्तार
5) गाजियाबाद: सोसायटी की महिला सुरक्षा गार्ड से सामूहिक दुष्कर्म, सिक्योरिटी कंपनी का मैनेजर निकला राक्षस
6) नूंह की सीमाएं सील : आज निकलेगी ब्रजमंडल यात्रा, स्कूल-कॉलेज और बैंक बंद; बढ़ाई गई नल्हड़ मंदिर की सुरक्षा
7) मौसम : दिल्ली-NCR में अचानक बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में हुई जोरदार बारिश; उमस भरी गर्मी से मिली राहत
8) विश्व हिन्दू परिषद:
अध्यक्ष का एलान: हर हाल में निकालेंगे जलाभिषेक यात्रा, सरकार का काम क्या?, कानून व्यवस्था का रखे ध्यान
9) नूह : जलाभिषेक यात्रा को लेकर पुलिस बेहद सतर्क, सोशल मीडिया पर रखी जा रही कड़ी निगरानी
10) दिल्ली : महत्वपूर्ण जी-20 बैठक से पहले खालिस्तान समर्थकों की शर्मनाक करतूत, मेट्रो के स्टेशनों पर लिखे देशविरोधी नारे ! हर देखने वाला कह रहा लानत है ऐसी घटिया सोच के वर्ग पर
11) दिल्ली में खून खराबा: नरेला में सिरफिरे ने छात्र समेत दो लोगों पर किया चाकू से हमला, हिरासत में हमलावर
12) दिल्ली : यौन उत्पीड़न मामले पर मंत्री आतिशी सख्त, मुख्य सचिव से मांगी ब्यौरा वार रिपोर्ट; बताएं शिकायतें कब-कब मिलीं
13) अगर ना मिला इन्साफ तो बेटे के खून से सने हुए कपड़े पहन कर धरना दूँगा ! सिद्धू मूसा वाला के पिता बलकोर सिंह ने कहा कि उसके बेटे की मौत को इतना समय बीत चुका लेकिन जांच और अन्वेषण मानो रुक गया है या जानबूझकर रोक दिया गया है !