*विधानसभा में रखूंगा कोरोना योद्धाओं का मुद्दा :पठानिया*
विधानसभा में रखूंगा कोरोना योद्धाओं का मुद्दा :पठानिया
शाहपुर 29/08/2023 आज शाहपुर में आउट सोर्स में कार्यरत कोरोना योद्धाओं ने नोवावैक्स कोविड 19 यूनियन के बैनर तले शाहपुर के लोकप्रिय विधायक केवल पठानिया से मुलाकात की इस अबसर पर राष्ट्रिय अध्यक्ष कर्मचारी महासंघ अखिल भारत हिन्दू महासभा तथा नोवावैक्स कोविड 19 यूनियन की संस्थापक निशा कटोच भी उपस्थित थी यूनियन के कार्यकारी राज्य अध्यक्ष. वीर सिंह ने आउट सोर्स में कार्यरत कोरोना योद्वाओं के लिए स्थायी निति बनाने की मांग विधायक महोदय से रखी यूनियन की पदाधिकारी बिंदु शर्मा ने विधायक महोदय को बताया की पिछले 5 माह से कोरोना योद्धाओं को वेतन का भी भुगतान नहीं हुआ है और उन्हें आभाव में जीवन यापन करना पड रहा है विधायक ने सभी उपस्थित कर्मचारियों का मुद्दा विधानसभा में रखने का भी भरोसा दिया और कहा की वह इस विषय में मुख्यमंत्री से भी बात करेंगे जिससे कम कम समय पर कर्मचारियों को वेतन मिल सके