
Tricity times morning news bulletin 30 August 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 30 अगस्त, 2023 बुधवार श्रावण माह के शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि है | श्रावण शुक्ल पक्ष चतुर्दशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, श्रावण |आज है सत्य व्रत, सत्य व्रत, पूर्णिमा व्रत तथा रक्षा बंधन
आज सन्ध्या तक भद्रा काल है अतः यथासंभव रक्षाबंधन कल मनाएं !
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) Scrub Typhus रोग : हिमाचल प्रदेश में तेजी से फैल रहा स्क्रब टायफस, अब तक 500 से ज्यादा मामले आए सामने , स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट !
2) हिमाचल प्रदेश वन समाचार : हिमाचल में आम-बान (बन्ना) और पाजा सहित छह प्रजातियों के पेड़ों को काटने पर लगा दिया गया है पूर्ण प्रतिबंध !
3) मंडी : एनएचएआई अध्यक्ष बोले-15 अक्तूबर 2023 तक हर स्थिति में वाहन योग्य बन जाएगा मनाली-मंडी फोरलेन मार्ग !
4) छात्रवृत्ति घोटाला : बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में शिमला, मंडी में प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने दी है दबिश, खंगाला पूरा रिकॉर्ड
5) हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट : घटिया दवाइयों के उत्पादन मामले पर दो हफ्ते में जवाब दायर करे प्रदेश की दवा उत्पादक एसोसिएशन
6) HPSEBL: बिजली बोर्ड लिमिटेड के समस्त कर्मचारियों के वेतन से इस महीने भी कटेगा एनपीएस शेयर, ओपीएस बहाल नहीं होने से कर्मचारियों के बीच रोष
7) बिलासपुर : 9.42 ग्राम चिट्टा के साथ एक व्यक्ति किया गया गिरफ्तार, पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई ने की उक्त कार्रवाई
8) उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि हम किसी बड़ी एजेंसी से करवाएंगे पहाड़ों की इस प्रकार दरकने की जांच, कहा हमारे पास राहत राशि देने के लिए पैसों की कोई कमी नही है.!
9) हिमाचल प्रदेश सरकार : जेबीटी भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला होगा लागू, शिक्षा विभाग में भरे जाएंगे करीब 6,000 अध्यापकों के पद
10) पर्यटन उद्योग समाचार : खुशखबरी
मौसम साफ हो कर खुलते ही हिमाचल में सैलानियों की आमद शुरू, मंडी कांगड़ा शिमला जिलों के होटलों में बढ़ने लगीं बुकिंग
11) मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू बोले- आपदा मित्र स्कीम के तहत 50 हजार स्वयंसेवक किए जाएंगे प्रशिक्षित
12) हिमाचल सरकार ने आधी कर दीं जल उपकर की दरें, अधिसूचना हुई जारी
13) 50 हजार वार्षिक आय वाली महिलाएं भी अब बन सकेंगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सरकार ने संशोधित कर दिए भर्ती नियम
14) प्रश्नपत्र लीक मामला
न्यायालय आरोपियों की जमानत पर 2 सितंबर को सुनाएगा फैसला, बहस प्रक्रिया हो चुकी है अब पूरी
15) जिला सिरमौर का जूनैह्ली गांव बना दुर्घटना का केन्द्र
500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी अनियन्त्रित कार, एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत, एक घायल
Tct राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार
1) एक तो भद्रा, ऊपर से राहुकाल, रक्षाबंधन पर इस अशुभ घड़ी में बिल्कुल न बांधें राखी.. 31 अगस्त है सही घड़ी
2) बिहार के स्कूलों में रक्षाबंधन समेत 12 छुट्टियां हुईं खत्म, गिरिराज सिंह भड़के
3) अवसाद का नतीजा : यूपी के फतेहपुर जिले के बकेवर कस्बे में मां ने डांटा तो बेटी ने नहर में लगा दी छलांग, बचाने गया दिव्यांग भाई भी डूबा !
4) आज से 200 रुपये कम कीमत में मिलेगा घरेलू सिलेंडर, देशभर में लागू हुए नए दाम
घरेलू गैस सिलेंडर आज से ₹200 सस्ता, भोपाल में ₹908, जयपुर में ₹906 हुई कीमत; उज्ज्वला सिलेंडर पर अब कुल ₹400 की रियायत
5) PM मोदी ने ट्वीट किया, ‘रक्षाबंधन का पर्व अपने परिवार में खुशियां बढ़ाने का दिन होता है. गैस की कीमतों में कटौती होने से मेरे परिवार की बहनों की सहूलियत बढ़ेगी और उनका जीवन और आसान होगा. मेरी हर बहन खुश रहे, स्वस्थ रहे, सुखी रहे, ईश्वर से यही कामना है.’
6) जब वोट लगे घटने, तो चुनावी तोहफे लगे बटने! LPG का दाम कम होने पर खरगे का PM मोदी पर तंज.
7) चीन ने अरुणाचल, अक्साई चिन को अपना हिस्सा बताया, जयशंकर बोले- चाइना की पुरानी आदत, पहले भी नक्शे निकाले, उनके दावों से कुछ नहीं होता
8) नीतीश की ना के बाद खरगे हो सकते हैं विपक्ष के संयोजक, दलित और सर्वग्राही होने से मिल सकती है जिम्मेदारी
9) मुंबई में आज शाम लगभग 4 बजे I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक से पहले MVA के नेता एनसीपी प्रमुख शरद पवार के नेतृत्व में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
10) भारत के Chandrayaan-3 को मिली बड़ी कामयाबी , चंद्रयान-3 ने खोजा ऑक्सीजन, सल्फर, मैग्नीशियम जैसे पदार्थ , हाइड्रोजन की तलाश अभी जारी
11) राहुल गांधी मैसूरु में गृह लक्ष्मी योजना का उद्घाटन करेंगे, हर महीने परिवार की एक महिला को 2000 रुपए मिलेंगे, चुनाव में घोषणा की थी
12) जलवायु परिवर्तन के कारण अगली सदी में एक अरब लोगों की हो सकती है असामयिक मौत, एनर्जीज जर्नल से खुलासा
13) हिंसा नहीं, चांद पर हुई चर्चा; केवल 11 मिनट चला मणिपुर विधानसभा का सत्र
14) विधायक कैलाश मेघवाल को अनुशासनहीनता का नोटिस, केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को बताया था भ्रष्टाचारी, गहलोत-सीपी की तारीफ भी की थी
15) बीजेपी जहां कमजोर, वहीं से यात्रा की कर रही शुरुआत, पूर्वी राजस्थान को साधने की कोशिश, पिछली बार पांच जिलों में से सिर्फ एक सीट मिली थी
16) 21 राज्यों में 2 सितंबर तक बारिश की संभावना नहीं, सिर्फ नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में होगी; सामान्य से कम बारिश के साथ खत्म होगा मानसून
17) विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव के चलते आज सदन में उत्तर प्रस्तुत करेंगे काँग्रेस के अधीर रंजन चौधरी
