Morning news

*Tricity times morning news bulletin 01 September 2023*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 01 September 2023

मोदी सरकार उठाएगी बड़ा कदम! संसद के विशेष सत्र में ला सकती है ‘एक देश-एक चुनाव’ बिल

Tricity times morning news bulletin 01 September 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 01 सितम्बर, 2023 शुक्रवार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष द्वितीया तिथि है |भाद्रपद कृष्ण पक्ष द्वितीया, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, श्रावण

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tct प्रादेशिक

1) हिमाचल प्रदेश : बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा बड़ी कार्रवाई, चार आरोपी किए गिरफ्तार

2) हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट समाचार : कैदी की गलत तरीके से मदद करने पर पीजीआई के तीन चिकित्सकों को नोटिस, माननीय हाईकोर्ट ने लिया कड़ा संज्ञान

3) आपदा में 500 करोड़ रुपये का फिर नया कर्ज लेगी हिमाचल प्रदेश सरकार, 15 वर्षों में यह कर्ज चुकाया जाएगा

4) कुल्लू : 40 घंटे बाद आवश्यक वस्तुएं, सेब-सब्जियों के वाहनों के लिए अस्थायी तौर पर मंडी-कुल्लू एनएच खोला गया

5) बिलासपुर : कत्थे की फैक्ट्री में टैंक फटने से गंभरोला खड्ड का पानी हुआ लाल, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने की फैक्ट्री सील

6) हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बिलासपुर में 60 लाख से बनेगा डिजिटल पुस्तकालय, बैठक में लिया गया फैसला

7) हिमाचल प्रदेश प्रशासन : हिमाचल में 6 एचएएस अधिकारियों के कर दिए गए तबादले, चार को अतिरिक्त कार्यभार मिला

8) हिमाचल प्रदेश सड़क मार्ग समाचार : राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में 50 से 70 डिग्री के कोण से होगी पहाड़ों तथा टीलों की कटिंग,15 सितंबर तक बहाल होंगी सभी सड़कें : विक्रमादित्य

9) नूरपुर : कंडवाल कस्बे में विस्फोटक मोर्टार मिलने से मच गया हड़कंप, नूरपुर पुलिस थाने के स्टाफ ने लगाया पहरा

10) शिमला सचिवालय से लेकर सीटीओ शिमला तक भूमिगत होंगे बिजली के तार, दस करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान

11) बिलासपुर : कंदरौर में अचानक हृदय गति रुकने से 19 वर्षीय कॉलेज छात्रा की मृत्यु.! मृत्यु से आधा घन्टा पहले आइसक्रीम खाई थी फिर कहने लगी कि अच्छा महसूस नहीं हो रहा और चक्कर खा कर गिर पड़ी थी! अस्पताल पहुंचाने पर मृत घोषित!

Tct राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय
*1* मास्टर स्ट्रोक की तैयारी में मोदी सरकार! अचानक क्यों बुलाया संसद का विशेष सत्र,जल्द लोकसभा चुनाव की तैयारी? 18 से 22 सितंबर के बीच बुलाया गया संसद का विशेष सत्र

*2* संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने पर कांग्रेस की पहली प्रतिक्रिया, अधीर रंजन चौधरी बोले- ऐसी भी क्या इमरजेंसी है?

*3* मुंबई में I.N.D.I.A. की तीसरी बैठक, 28 दल आएंगे, कन्वीनर और सीट शेयरिंग पर चर्चा हो सकती है; राहुल गांधी 4 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

*4* इंडिया गठबंधन की बैठक के लिए विपक्षी दिग्गजों का मुंबई में लगा जमावड़ा, राहुल और सोनिया गांधी भी पहुंचे, शिवसेना कर रही है सारा प्रबंधन

*5* जी20 समिट में हिस्सा नहीं लेंगे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रिपोर्ट का दावा, दिल्ली में अगले महीने होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन की बैठक होने वाली है. ये बैठक 8 सितंबर से 10 सितंबर तक चलेगी

*6* कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अडानी मुद्दे पर केंद्र को घेरेंगे. इससे पहले जयराम रमेश ने प्रेस काफ्रेंस की.

*7* अडानी ग्रुप : ‘शेल कंपनियों में 20 हजार करोड़ किसके?’, जयराम रमेश ने खड़े किए पीएम मोदी पर सवाल

*8* केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने इस बात के संकेत दे दिए हैं कि काफी जल्दी गैस के दामों की तरह लोगों को पेट्रोल-डीजल के दामों पर भी राहत मिल सकती है. दरअसल कैबिनेट मंत्री पुरी ने ऐसे संकेत दिए हैं कि तेल कंपनियों की स्थिति अच्छी है, जल्द इसको लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है !

*9* केंद्र बोला-J&K को राज्य बनाने की तारीख नहीं बता सकते, सुप्रीम कोर्ट में कहा- विधानसभा चुनाव कभी भी कराने को तैयार; किन्तु पहले पंचायत इलेक्शन होंगे

*10* नक्शे पर विवाद के बीच जी-20 से भी शी जिनपिंग का किनारा, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पहले ही इस सम्मेलन में नहीं आ रहे हैं

*11* हिम्मत है तो कराओ 70000 करोड़ के स्कैम की जांच, भतीजे अजीत पवार के खिलाफ शाह और मोदी को शरद पवार ने ललकारा

*12* राजस्थान बीजेपी की परिवर्तन यात्राओं में होगी 72 सभाएं-हर दिन एक बड़ी जनसभा, प्रदेश के नेताओं के साथ केन्द्रीय मंत्री व अन्य राज्यों के सीएम भी आएंगे, 2 सितम्बर से शुभारंभ

*13* बीजेपी की परिवर्तन यात्रा से पहले वसुंधरा की धार्मिक यात्रा, ठीक एक दिन पहले चारभुजा, नाथद्वारा और त्रिपुरा सुंदरी में देव दर्शन करेंगी

*14* जयपुर में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठकें खत्म, गोगोई बोले- ठोक बजाकर उम्मीदवार का चयन करेंगे, जादू की छड़ी नहीं जनता के विश्वास से सरकार आएगी

*15* चंद्रयान-3-चांद ने एक और वीडियो शेयर किया है. जिसमें रोवर सुरक्षित मार्ग की तलाश में घुमते हुए दिख रहा है. रोटेशन को लैंडर इमेजर कैमरे द्वारा कैप्चर किया गया है. इसरो का कहना है कि रोवर के रोटेशन को देखकर ऐसा लग रहा है कि मानो कोई बच्चा चंदा मामा के आंगन में अठखेलिया कर रहा हो और मां स्नेहपूर्वक देख रही हो.

*16* X में जबरदस्त बदलाव की घोषणा, एलन मस्क बोले- अब ऑडियो और वीडियो कॉल की भी सुविधा देंगे

*17* तेलंगाना: रक्षाबंधन पर भाई की हार्ट अटैक से मौत, दुख से रोती-बिलखती बहन ने आखिरी बार बांधी राखी और मृत भाई को गले लगाया !

*18* गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों लाल निशान पर बंद, गौतम अडानी ग्रुप के सभी शेयर 3℅ तक लुढ़के, नए आरोपों से निवेशकों में हड़कंप.

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button