

जिला शिमला के राम गोपाल सूद ने आपदा राहत कोष के लिए 51 हजार रुपए का चेक भेंट किया। इस पुनीत कार्य के लिए मैं राम गोपाल सूद का आभार व्यक्त करता हूं। यह अंशदान विपदा की इस घड़ी में निश्चित रूप से प्रभावितों को राहत प्रदान करने में मददगार साबित होगा। और लिखनी है कि भारतवर्ष के सूद बिरादरी के लोग दान करने में हमेशा अग्रणी रहते हैं तथा गरीबों की सहायता या विपत्ति में समाज की सहायता करने के लिए आगे आते रहते हैं। ट्राई सिटी टाइम्स की भी यही गुजारिश है कि लोग अधिक से अधिक आपदा की इस घड़ी में सरकार और समाज की सहायता करें
#आपदा_राहत_कोष