Thursday, September 28, 2023
देशMorning news*Tricity times morning news bulletin 07 September 2023*

*Tricity times morning news bulletin 07 September 2023*

Must read

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 07 September 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 07 सितम्बर, 2023 गुरुवार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि है |भाद्रपद कृष्ण पक्ष अष्टमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, श्रावण |आज है रोहिणी व्रत

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tct प्रादेशिक
1) पूर्व मंत्री ठाकुर गुलाब सिंह की बिगड़ी तबीयत आनन फानन में टांडा मेडिकल कॉलेज में कराना पड़ा भर्ती

2) शिक्षक दिवस : धर्मशाला कालेज के अंग्रेजी के आचार्य नरेश शर्मा को मिला बेह्तरीन शिक्षक का अवार्ड !
इससे पहले दे चुके हैं नौदान, धर्मशाला, शाहपुर और नगरोटा बगवां समेत कई कालेजों में सेवाएं ! उल्लेखनीय है कि डॉ नरेश शर्मा ने अपने 33 सालों की सेवा में आज तक केवल 7 छुट्टियां की हैं ! बेहद समर्पित यह शिक्षक जिला ऊना से समबन्ध रखते हैं और उन्हें विभिन्न 11 छोटे बड़े शिक्षण संस्थानों से भी बेह्तरीन शिक्षक अवार्ड दिए जा चुके हैं ! ट्राई सिटी टाइम्स इन्हें प्रणाम करता है !

3) बैजनाथ : Tct सूत्र
तेज रफ्तार ट्रेक्टर की चपेट में आने से मासूम बच्ची की दर्दनाक मृत्यु
उपमंडल के ग्राम करनाथू में ट्रैक्टर की चपेट मे आने के कारण 12 वर्षीय नन्ही स्कूली छात्रा की मृत्यु हो गई। बैजनाथ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम वीरवार को चिकित्सालय में कराया जाएगा। बच्ची की पहचान सानिया पुत्री अजय कुमार के रूप में हुई है। सानिया ग्राम देओल के सरकारी स्कूल में पढ़ती थी। दोपहर बाद 3:00 बजे स्कूल में छुट्टी होने पर वह अन्य बच्चों संग पैदल घर जा रही थी कि रास्ते में सड़क के कार्य में लगे पानी के टैंकर लेकर चल रहे ट्रैक्टर के नीचे आने से बुरी घायल हो गई।
उसे तुरन्त नागरिक चिकित्सालय लेकर जाया गया और प्रथम दृष्टया दिख रहा था कि उसकी टांगों में गम्भीर चोट आई है , किंतु अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया क्योंकि उसकी सांसें थम चुकी थीं.!

4) दलाई लामा : अभी 20 वर्षों तक करता रहूँगा बौद्ध धर्म की सेवा, मैक्लोडगंज में टीचिंग में दिया संदेश

5) ऊना : बड़ूही कस्बे में कार ने मारी एक बाइक को टक्कर, बाइक सवार की मौत

6) ऊना ( मेहतपुर) जमीन खरीदा में धोखाधड़ी का समाचार

मैहतपुर में पड़ते जखेड़ा में भूमि रजिस्ट्री के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता ने छह लोगों पर करीब 30 लाख रुपये अदा करने के बावजूद भूमि की रजिस्ट्री उसके नाम न करने के गम्भीर आरोप लगाए हैं। मैहतपुर पुलिस ने शिकायत के बाद छह प्रॉपर्टी डीलर आरोपियों को नामजद करते हुए मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई में जुट गई है।

Tct राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय

1) हल्दीराम… एक दुकान से बन गई 2000 करोड़ की कंपनी, अब आ रही हैं बिकने की खबरें

2) ‘तूने पागल कैसे बोला…’, Delhi Metro में फिर भिड़ीं महिलाएं, भाषा की मर्यादा पार

3) कच्चा तेल 90 डॉलर के पार, क्या पेट्रोल-डीजल भी होगा मंहगा? पशोपेश की स्थिति, तेल कंपनियों ने नहीं खोले हैं अभी अपने पत्ते

4) ’21वीं सदी एशिया और हम सब की सदी है’, भारत-आसियान सम्मेलन में बोले पीएम मोदी

5) नोएडा गोल्फ कोर्स के सेक्रेटरी की कार लूटने की कोशिश, बदमाशों ने शीशा तोड़कर किया हमला

6) सनातन पर उदयनिधि के बयान को लेकर राज्यपाल से शिकायत करेगी तमिलनाडु बीजेपी

7) लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले बालिग कपल को संरक्षण दें पुलिस कमिश्नर: इलाहाबाद हाई कोर्ट

8) दिल्ली: जी-20 समिट के दौरान लाइव ट्रैफिक अपडेट के लिए वर्चुअल हेल्प डेस्क लॉन्च, मिलगी हर छोटी बड़ी जानकारी

9) पीएम मोदी ने जकार्ता में भारतीय प्रवासियों से मुलाकात की

10) चौथे दशक में पहुंच गई है हमारी साझेदारी, आसियान शिखर सम्मेलन में बोले PM मोदी

11) किसी भी संप्रभु देश को कहीं से भी कच्चा तेल खरीदने का अधिकार, US के शीर्ष अधिकारी का बयान ! अनावश्यक दबाव डालना सही नहीं

12) इंडोनेशिया पहुंचे पीएम मोदी, जकार्ता में भारतीय समुदाय ने गर्मजोशी से किया स्वागत

13) G-20 समिट के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करेंगे जो बाइडेन

14) शाहरुख की ‘जवान’ रिलीज, मुंबई से हैदराबाद तक फैंस में जबरदस्त जोश

15) उत्तर प्रदेश :बाराबंकी: सरिया से लदी डीसीएम में पीछे से जा घुसी बस, हादसे में 2 की मौत, दर्जनों घायल

16) उत्तर प्रदेश : यूपी में NIA का बड़ा एक्शन, 5 जिलों में छापेमारी, नक्सलवाद से जुड़े दस्तावेज बरामद

17) आलोक मौर्य को मिल सकती है बड़ी राहत, SDM ज्योति के साथ हुआ समझौता!

18) रेप की सजाः जेल में आसाराम के दस साल… जमानत न मिलने से हुआ बुरा हाल! विभिन्न रोगों ने घेरा

19) उत्तर प्रदेश : नोयडा
मनोचिकित्सक खुद हुआ दिमागी रूप से बीमार
सेक्टर 30 में क्लिनिक चलाता था और ईलाज के लिए आने वाली मासूम बच्चियों के जननांगों तथा अन्य अश्लील श्रेणी के फोटो खींच कर फोन मे रख लेता था !
डॉ GB singh नाम का चिकित्सक लंबे समय से ऐसी घिनौनी हरकतों में लगा हुआ था !
एक दंपती को उसकी हरकतें पर शक हुआ और उन्होंने पुलिस अधीक्षक को मौखिक शिकायत करते हुए सारा माजरा बताया जिसके बाद सेक्टर 20 थाना की पुलिस ने हरक़त मे आते हुए बुधवार को पागल चिकित्सक को धर दबोचा और उसके फोन को जब्त कर के सारा आपत्तिनजक डाटा निकाल लिया.!

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Author

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article