Mandi /Chamba /KangraMandi/ Palampur/ Dharamshala
*भारतीय जनता पार्टी ने संगठनात्मक जिला पालमपुर से संजय वालिया को जिला मीडिया प्रभारी की कमान*
संजय वालिया बने जिला मीडिया प्रभारी
भारतीय जनता पार्टी ने संगठनात्मक जिला पालमपुर से संजय वालिया को जिला मीडिया प्रभारी बनाया है। संजय वालिया इससे पहले जिला के सह मीडिया प्रभारी रह चुके हैं। उन्होंने सह मीडिया प्रभारी के कार्यों को भी सफलतापूर्वक निभाया था। भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक जिला पालमपुर के अध्यक्ष हरिदत्त शर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं , जिसमें संजय सोनी को जिला प्रवक्ता एवं पवन चौधरी को जिला मीडिया सह प्रभारी की कमान सौंपी गई है । उनकी नियुक्ति से पार्टी के आम कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।L