*पालमपुर के विकास पर व्यय होंगे 400 करोड़ : आशीष बुटेल* *सड़कों पर पशु छोड़ने वालों नजर पर नजर रखने के लिए लगेंगे सीसीटीवी कैमरे*
*पालमपुर के विकास पर व्यय होंगे 400 करोड़ : आशीष बुटेल*
*सड़कों पर पशु छोड़ने वालों पर नजर रखने के लिए लगेंगे सीसीटीवी कैमरे*
*सीपीएस ने चचियां में सुनीं जनसमस्याएं*
पालमपुर, 13 सितंबर :- पालमपुर विधानसभा क्षेत्र में पिछले 9 महीना के कार्यकाल में 400 करोड़ के विकास कार्य लाये गए हैं।
मुख्य संसदीय सचिव शहरी विकास एवं शिक्षा आशीष बुटेल ने यह जानकारी ग्राम पंचायत चचियां में जनसमस्याओं को सुनने के उपरांत लोगों को सम्बोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश के हर विधान सभा क्षेत्र में लोगों की मांग के अनुरूप विकास को आगे बढ़ाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि पालमपुर में भी जैसा लोग चाहेंगे वैसे ही विकास को आगे बढ़ाया जायेगा। उन्होंने कहा कि लोगों के किये वायदों को पूर्ण करना उनकी जिम्मेवारी है और चरणबद्ध इन्हें पूरा किया जा रहा है।
सीपीएस ने कहा कि लोगों के घरद्वार जाकर समस्याओं सुनना और उनका समाधान करना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि लावारिश पशुओं की समस्या से जहां किसानों को नुकसान हो रहा है वहीं यह जान के लिये भी खतरा बन गये हैं। उन्होंने कहा कि लावारिश पशुओं को छोड़ने वालों पर नज़र रखने के लिये मुख्य सड़कों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन पशुओं पर टैग लगे हैं उनकी पहचान कर सड़कों पर गौवंश छोड़ने वालों के खिलाफ करवाई अमल में लाई जायेगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक संवेदनशील सरकार है जो, गांव, गरीब और प्रदेश के लोगों के लिये समर्पण भाव से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा से कई लोग बेघर हुए है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू लोगों के दुखदर्द को समझते हुए प्रभावित लोगों को घर उपलब्ध नहीं होने तक मकानों का किराया सरकार द्वारा देने का फैसला लिया है।
उन्होंने त्रंबकेश्वर मंदिर के लिए 2 लाख, नगरी बाजार में इन्टर लॉक टाइल कार्य के 3 लाख, प्यार चंद जी के घर से राजकुमार डेढ़ लाख, रक्षा देवी के घर के रास्ते के लिये एक लाख, महिला मंडल भवन पर शेड डालने के लिये 2 लाख देने की घोषणा की। उन्होंने कार्यक्रम में।उपस्थित सभी महिला मंडल को भी 10-10 हजार रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने पंचायत द्वारा रखी गई सभी मांगों की चरणबद्ध पूरा करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोक चंद, प्रधान जगतम्बा देवी, उपप्रधान प्रवीण भट्ट, नगर निगम पार्षद अमित शर्मा, बीडीसी सदस्य अंचन गुलेरिया, मदन दीक्षित , संसार चंद राणा, सहित गणमान्य लोग और विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
बुटेल साहब! पालमपुर के विकास के लिए 400 करोड़ रूपए व्यय होंगे ये आपकी बहुत बड़ी उपलब्धि है और इसके साथ आपकी एक बहुत ही बड़ी घोषणा कि गौ वंश वेसहारा न हो सी सी टीवी कैमरे लगा कर भी छोड़ने वाले पर नजर रखी जायेगी , सर! जहां तक मेरा अपना सोच है कैमरे तो इसमें सहायक हो ही नहीं सकते या कहीं दो प्रतिशत इनका रोल हो सकता है, सबसे बड़ी बात तो ये है जो लोग टैग के साथ ही छोड़ रहे हैं उनके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई हो और बाकियों की पूरे क्षेत्र की एक सूची बनाई जाए कि किसके पास कितनी गौ माता या गौ वंश है जब ये सारी सूची त्यार हो जाए तो एक सख्त निर्देश जारी किया जाए कि अगर कोई भी गौ अगर मर जाती है तो उसका सत्यापन पार्षद या प्रधान जी से करवाया जाए और उसकी रिपोर्ट और टैग नंबर के साथ विभाग को सूचित किया जाए और विभाग कहीं भी जाकर अचानक निरीक्षण करे अगर किसी के पास संख्या कम पाई जाती है तो कड़ी पूछ ताछ के बाद उचित कार्यवाही अमल में लाई जाए और जो इस वक्त वेसहारा सड़को पर हैं उनको कहीं गौ सदन बना कर रखा जाए , दूसरी सबसे बड़ी समस्या है लोग बाहर से भी इनको छोड़ जाते हैं क्योंकि देखने में आता है कुछ इस किस्म के बैल या गऊयें होती हैं जो यहां होती ही नहीं, बुटेल साहब अगर आप इस समस्या का हल करने में सफल होते हैं तो मैं समझता हूं आप का नाम सबसे कामयाब विधायक ( सी पी एस) में शुमार होगा , जय श्री राम Dr lekh Raj