*Tricity times morning news bulletin 13 September 2023*
Tricity times morning news bulletin 13 September 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 13 सितम्बर, 2023 बुधवार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि है |भाद्रपद कृष्ण पक्ष चतुर्दशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, श्रावण |आज है मास शिवरात्रि
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tct प्रादेशिक
1) शिमला : विधानसभा के मानसून सत्र में पास हो सकता है राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का प्रस्ताव
2) हिमाचल प्रदेश चिकित्सा सेवाएं : प्रिंसिपल और cmo आदि कर सकेंगे 50 लाख तक दवाओं और उपकरणों की खरीद, प्रदेश सरकार ने दीं वित्तीय शक्तियां
3) शिमला : रानी प्रतिभा सिंह ने प्रियंका के आगे रखी कर्मठ व समर्पित कार्यकर्ताओं को सरकार में अहम पद और जिम्मेदारियां देने की मांग ! कहा कार्यकर्ताओं को साधने से भविष्य में पार्टी को मजबूत बना सकते हैं !
4) प्रश्न पत्र लीक प्रकरण के आरोपी नितिन आजाद की जमानत हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने कर दी रद्द
5) शिमला : एसएफआई तथा एबीवीपी के कार्यकर्ता बुरी तरह भिड़े, कई हुए घायल,एकदूसरे पर क्रॉस एफआईआर की दर्ज
6) हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग : 30 सितंबर 2023 को दो वर्ष का अनुबंध सेवाकाल पूरा करने वाले शिक्षक तथा अन्य कर्मी किए जाएंगे नियमित
7) SMC टीचर भी भरने लगे हुंकार : pat, para, pta की तर्ज पर अब थोपे गए अध्यापक वर्ग एसएमसी शिक्षकों ने भी सरकार को 30 सितंबर तक नियमित नीति लाने का दिया अल्टीमेटम !
एक तरफ जहां सरकारी स्कूलों में शिक्षा के गिरते स्तर और क्वालिटी तथा प्रोडक्टिविटी को लेकर सरकार तथा विभाग को जनता की लानत मलामत झेलनी पड़ती है वहीं दूसरी ओर अब बैक डोर भर्ती प्रक्रिया से सिस्टम का हिस्सा बने smc अध्यापक भी नियमित होने का राग अलापते हुए सरकार के लिए pat, para, pta की भांति भस्मासुर साबित होने लगे हैं !
8) हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने जेबीटी टेट पर लगी अपनी रोक हटाई ! पुनर्विचार याचिका की सुनवाई 18 सितंबर को की गई है निर्धारित
9) निगम के बेड़े में शामिल होंगी 208 से अधिक नई बीएस-6 बसें, लाइफ पूरी कर चुके खटारा वाहनों से मिलेगा आंशिक छुटकारा
10) भवारना (कांगड़ा)
अंततः सुलझ गया अस्पताल की टंकी में बच्ची का शव मिलने का मामला !
फ्लश टंकी में नाबालिग मां ने ही फेंका था नवजात का शव ! सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने सुलझा लिया पूरा मामला और कर दिया समूचे प्रकरण का पटाक्षेप !
कस्बा भवारना के अस्पताल में फ्लश टंकी में मिले नवजात बच्ची के शव का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। बच्ची का शव उसकी ही नाबालिग जननी ने सामाजिक बदनामी के भय फ्लश की टंकी में डाल दिया था।
हालांकि लड़की नाबालिग है इसके कारण नाजायज बच्ची के पिता के खिलाफ भी मामला बनने के आसार हैं और धारा 376 के अंतर्गत नवजात शिशु का पिता जेल भी जा सकता है !
Tct राष्ट्रीय
*1* डीजल गाड़ियां खरीदने में और ढीली होगी जेब, सरकार लगाने जा रही है एडिशनल टैक्स
*2* डीजल गाड़ी खरीदने पर 10% एक्स्ट्रा टैक्स लग सकता है, गडकरी बोले- ‘पॉल्युशन टैक्स’ का प्रस्ताव तैयार है
*3* गणेश चतुर्थी पर पूजा के बाद नए संसद भवन में शुरू होगा कामकाज, नई ड्रेस में नजर आएंगे कर्मचारी
*4* ‘सनातन को बदनाम करने के लिए बना I.N.D.I.A., सोनिया-राहुल चुप क्यों? रविशंकर प्रसाद का कांग्रेस पर वार
*5* ‘I.N.D.I.A कर रहा सनातन को मिटाने की कोशिश’, बीजेपी के आरोप पर गठबंधन बोला- कर रहे बदनाम,
*6* लालू यादव को बड़ा झटका, केंद्र ने CBI को दी RJD अध्यक्ष के खिलाफ केस चलाने की अनुमति
*7* राजद्रोह कानून को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर संविधान पीठ करेगी सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट से केंद्र को झटका
*8* कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो रवाना, विमान में खराबी के चलते दो दिनों तक दिल्ली में रुकना पडा़
*9* मणिपुर के कांगगुई में फायरिंग, तीन की मौत, भाजपा के 23 विधायक अलग प्रशासन के विरोध में, संकल्प पत्र लाए; इसमें CM के साइन नहीं
*10* मुझे या बेटे को टिकट नहीं मिली तो हारेगी पार्टी, कांग्रेस शिव विधानसभा विधायक अमिन खान का गहलोत सरकार को चैलेंज
*11* राजस्थान में बगावत से डरी बीजेपी घोषित नहीं हो पा रहे हैं उम्मीदवार,मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ में प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है, लेकिन राजस्थान में पेंच फंसा हुआ है, पार्टी आलकमान के सामने सबसे बड़ी चुनौती वंसुधरा कैंप के साधने की है
*12* रामलला विराजमान होंगे तो हनुमानजी गदा लेकर घूम रहे होंगे..’, उद्धव ठाकरे पर केशव मौर्य का पलटवार
*13* महाराष्ट्र में इस महीने के अंत से पहले कैबिनेट विस्तार की संभावना जताई जा रही है. इस कैबिनेट में एनसीपी, बीजेपी और शिवसेना के कई विधायकों को मौका मिल सकता है.
*14* मोनू मानेसर को हरियाणा पुलिस ने पकड़ा, नासिर-जुनैद की हत्या के बाद से था अंडरग्राउंड
*15* भारत vs श्रीलंका : पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की अच्छी शुरुआत के बाद 3 विकेट गंवाए; 21 ओवर में 111/3 रन बनाए, रोहित,गिल और विराट कोहली आउट हुए। रोहित शर्मा ने अर्ध शतक लगाया।
*16* मामुली बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार सेंसेक्स में बढ़त, मिडकैप शेयर में गिरावट