Morning newsदेश

*Tricity times morning news bulletin 14 September 2023*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 14 September 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 14 सितम्बर, 2023 गुरुवार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथि है |भाद्रपद कृष्ण पक्ष अमावस्या, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, श्रावण |आज है पिठौरी अमावस्या तथा अमावस्या

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) प्रियंका गांधी : संसद के विशेष सत्र में हिमाचल में राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का मामला उठाएगी कांग्रेस

2) शिमला : प्रियंका से मिल फूट-फूटकर रोए हादसों में अपनों को खोने वाले परिजन , प्रियंका गांधी ने दी सांत्वना

3) शिमला : सेब पर आयात शुल्क घटाने पर भड़क उठे हैं बागवान, सड़कों पर उतरने की कर रहे हैं तैयारी

4) प्रदेश में 4.58 लाख बनेंगे नए आयुष्मान कार्ड, आयुष्मान भव अभियान का शुभारंभ

5) सोलन समाचार :

सोलन में आठ महीने बाद फिर गम्भीर कोरोना का केस, विभाग अलर्ट

6) किन्नौर : निगुलसरी में राष्ट्रीय राजमार्ग पांचवें दिन भी बंद, किन्नौर में पेट्रोल-डीजल, जरूरी सामान की हुई किल्लत

Tct राष्ट्रीय समाचार

1) ब्लॉकबस्टर हुई ‘जवान’, किंग खान ने बढ़ाई फीस, अब चार्ज करेंगे 100 करोड़

2) ‘उन्हें राम की परंपरा नहीं, सिर्फ विदेशी आक्रांता अच्छे लगते हैं’, सनातन विरोधियों पर CM योगी का निशाना

3) ‘भारत के साथ इतने बेहतरीन संबध कभी नहीं रहे’,बोले- अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन

4) अंधेरे में चमकती रोशनी… चांद पर आराम फरमा रहे विक्रम लैंडर की तीन नई PHOTOS

5) केरल: कोझिकोड में सामने आया निपाह वायरस का केस, 24 साल का हेल्थ वर्कर संक्रमित

6) उत्तराखंड: देहरादून में भारी बारिश, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ में यलो अलर्ट

7) चेन्नई पुलिस ने VHP के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष को किया गिरफ्तार, जातिवादी भाषण देने का आरोप

8) पानीपत: जम्मू में शहीद मेजर आशीष के शव का पैतृक गांव बिंझौल में होगा अंतिम संस्कार

9) लखनऊ: इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद शख्स ने युवती को बुलाकर किया दुष्कर्म

10) गजेंद्र शेखावत की मानहानि याचिका पर CM गहलोत के खिलाफ दिल्ली की कोर्ट में सुनवाई आज

11) फिलिस्तीन: गाजा में विरोध प्रदर्शन के दौरान धमाका, पांच की मौत

12) दिल्ली: करोलबाग में कपड़ा गोदाम में लगी आग, दमकल की 15 गाड़ियों ने पाया काबू

13) अमित शाह और जेपी नड्डा आज से पुणे में RSS की समन्वय बैठक में शामिल होंगे

14) लीबिया में बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हजार हुई

15) “सत्ताजीवी सनातन को क्या मिटा पाएंगे”, विरोधियों पर योगी का निशाना

16) जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए DSP हुमायूं भट्ट को लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई !

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button