Morning newsदेश

*Tricity times morning news bulletin 15 September 2023*

 

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 15 September 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 15 सितम्बर, 2023 शुक्रवार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथि है |भाद्रपद कृष्ण पक्ष अमावस्या, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, श्रावण
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tct प्रादेशिक
1) शिमला : हम नशा रोक कर रहेंगे
नशा मनोरोग की रोकथाम के लिए स्कूल-कॉलेजों में चलाया जाएगा एक विशेष अभियान, शिक्षा निदेशालय ने जारी किए इस बाबत निर्देश

2) शिमला : Tct
प्रदेश मंत्रिमंडल का एक अहम निर्णय: बिजली बेचने तथा खरीदने के लिए विशेष ट्रेडिंग डेस्क बनाएगी हिमाचल सरकार !
अन्य राज्यों को बिजली बेचने की प्रक्रिया को बनाया जाएगा और अधिक पुख्ता और पारदर्शी

3) हिमाचल मंत्रिमंडल बैठक का एक और अहम निर्णय

बनाया जाएगा प्रदेश के बेरोजगारों के लिए नया राज्य चयन आयोग , 1383 पदों को भरेगी हिमाचल प्रदेश सरकार, एसएमसी शिक्षकों और जलवाहकों का मानदेय बढ़ाया गया !

4) 2024 के लोकसभा चुनावों की तैयारियां जोरों पर : प्रदेश कांग्रेस ने बनाई राजनीतिक मामलों की एक समन्वय कमेटी, मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू सहित 25 नेता हैं शामिल

5) प्रदेश सरकार भरेगी 1216 नए पुलिस कांस्टेबल के पद

Tct राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय :

1) यूरोपीय मूल की सिट्रौएन कम्पनी की गाड़ियां लगीं खरीदारों के मन को भाने ! अपनी श्रेणी की गाड़ियों में इनके साधारण किन्तु बेह्तरीन फीचरों के चलते विभिन्न राज्यों में धीरे धीरे लोगों की पसंद बनने लगी हैं !
उल्लेखनीय है कि इस वाहन निर्माता कंपनी ने भारत में बेहद न्यूनतम विज्ञापन प्रचार के साथ भारतीय बाजार में एंट्री मारी है !

2) ‘हमने बड़ा दिल दिखाया, सपा ने नहीं…’, क्यों तल्ख हो गए UP कांग्रेस चीफ अजय राय के तेवर

यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय के तेवर सपा को लेकर अचानक तल्ख हो गए हैं. उन्होंने कहा है कि सपा ने बड़ा दिल नहीं दिखाया !

3) ‘कमलनाथ हमेशा रोते रहते थे कि पैसा नहीं है…आप देखिए आज सारे काम हो रहे’, MP पंचायत आजतक में बोले शिवराज

4) Aditya-L1 धरती से 1.21 लाख km दूर, बस एक चक्कर और फिर 109 दिन की लंबी यात्रा

5)
आख‍िरी 2 गेंदों पर पाकिस्तान धराशायी, लंका का बजा डंका… असलंका ने पलटा मैच

6) ‘ड्रग्स की बेकाबू लत छिपाई, टैक्स चोरी की’, किसी भी वक्त जेल जा सकते हैं बाइडेन के बेटे हंटर

7) प्रयागराज एक्सप्रेस में 11 बोतल शराब और 1.28 लाख कैश के साथ पकड़े गए दो TTE

8) ‘फिर वजन बढ़ा लिया?’ मसाज वाली का ताना सुन रोईं विद्या, बोलीं- बॉडी पर कमेंट मत करो

9) एशिया कप फाइनल से पहले बेंच स्ट्रेंथ आजमाएंगे रोहित शर्मा, बांग्लादेश से मुकाबला आज

10) I.ND.I.A. गठबंधन ने 14 टीवी पत्रकारों का किया बहिष्कार, BJP ने .घेरा, NBDA बोला- ये लोकतंत्र के खिलाफ

11) पहाड़ों पर ड्रोन-पैरा कमांडो की निगरानी, अनंतनाग में घिरे आतंकी… DGP बोले- करेंगे खात्मा

12) दिल्ली-NCR में काले-घने बादलों के साथ झमाझम बारिश, सुबह-सुबह छाया अंधेरा

13) कमलनाथ ने MP को भ्रष्टाचार का अड्डा बनाया था- पंचायत आजतक में बोले शिवराज सिंह

14) उत्तर प्रदेश : कौशांबी में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, बेटी, दामाद और पिता की गोली मारकर हत्या

15) अरे भाई सनातन को कोई समाप्त नहीं कर सकता- पंचायत आजतक में बोले शिवराज सिंह

16) पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी आज से स्पेन दौरे पर

17) राजस्थानः गहलोत सरकार द्वारा वैट में बढ़ोतरी को लेकर क्षुब्ध पेट्रोल पंप मालिक आज से मुकम्मल हड़ताल पर

18) उत्तर प्रदेशः राज्यसभा की एक सीट पर उपचुनाव आज

19) J&K: अनंतनाग में तीसरे दिन भी मुठभेड़ जारी, एक और जवान शहीद

20) हरियाणा: कांग्रेस विधायक मामन खान को SIT ने किया गिरफ्तार, देखें

21) नहीं रहे ‘दिल चाहता है’ फेम एक्टर रियो कपाड़िया, 15 स‍ितंबर को होगा अंतिम संस्कार

22) नसीरुद्दीन शाह को गदर 2 के डायरेक्टर का जवाब- पहले फ‍िल्म देखें, दावा है मेरा, राय बदल जाएगी

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button