Thursday, December 7, 2023
Employment news*भारतीय जीवन बीमा निगम में अभिकर्ता के रूप में जुड़ने हेतु जिला...

*भारतीय जीवन बीमा निगम में अभिकर्ता के रूप में जुड़ने हेतु जिला कांगड़ा के 12000 पात्र व्यक्तियों को विशेष निमन्त्रण पत्र भेजे गए*

Must read

1 Tct
Tct chief editor

भारतीय जीवन बीमा निगम में अभिकर्ता के रूप में जुड़ने हेतु जिला कांगड़ा के 12000 पात्र व्यक्तियों को विशेष निमन्त्रण पत्र भेजे गए है। बेरोजगार युवाओं,गृहिणियों,निजी स्कूलों के अध्यापकों,निजी कंपनियों में कार्य करने वाले मार्केटिंग व अकाउंट्स का कार्य करने वाले व्यक्तियों,डाकघरों के एजेंट्स,लोकमित्र केंद संचालको,महिला व युवा मंडल के सदस्यो,आंगनवाड़ी व आशा वर्कर तथा सेवानिवृत्त सैनिकों व कर्मचारियों को यह निमन्त्रण पत्र एलआईसी आफिस पालमपुर से विकास अधिकारी मनोज कंवर,एलआईसी शाखा कांगड़ा से विकास अधिकारी विवेक वर्मा तथा एलआईसी शाखा देहरा में कार्यरत विकास अधिकारी नवदीप चौहान ने भेजे है तथा इनके पास सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है। और इस संबध में जानकारी के लिए मनोज कंवर 9418082492,विवेक वर्मा 7018588233, नवदीप चौहान 8427162477 मोबाईल/व्हाट्सएप्प पर भी संपर्क किया जा सकता है। इसमे चयनित ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को रूरल कैरियर एजेंट के रूप में 5000/4000 रूपए मासिक स्टाईपन कमीशन के अलावा दिया जाएगा। स्टाइपेंड के लिए रोजगार मेले में 21 से 35 वर्ष तक के महिला एवं पुरूष आवेदन कर सकते हैं, जो अपने क्षेत्र में अच्छा प्रभाव रखते हैं। जबकि एससी व एसटी वर्ग के लिए यह सीमा 21 से 40 वर्ष होगी। रोजगार मेले में प्रत्येक गांव से न्यूनतम चार लोगों को अभिकर्ता के रूप में चयनित किया जाएगा, वहीं संबधित ग्राम पंचायतों को भी युवाओं को स्वरोजगार में स्थापित करने में प्रोत्साहन देने पर पुरस्कृत किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने साथ दसवीं तथा उच्चतम योग्यता प्रमाण पत्रों की तीन-तीन फोटोस्टेट कॉपियां,पैन व आधार कार्ड की 3-3 कॉपियां व 2 पासपोर्ट साईज फोटोग्राफस तथा 725 रुपये पंजीकरण व एग्जाम फीस मौके पर जमा करने होंगे। इस संबध में जानकारी के लिए मनोज कंवर 9418082492,विवेक वर्मा 7018588233, नवदीप चौहान 8427162477 मोबाईल पर भी संपर्क किया जा सकता है।

Author

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article