*प्रियदर्शनी स्कूल पट्टी में grand parents day बड़ी धूमधाम से मनाया गया*
*प्रियदर्शनी स्कूल पट्टी में grand parents day बड़ी धूमधाम से मनाया गया*
आज प्रियदर्शनी स्कूल पट्टी में grand parents day बड़ी धूमधाम से मनाया ।कार्यक्रम के मुख्याअतिथी प्रोफेसर निवेदिता परमार का स्कूल प्रबंधन ने गर्मजोशी के साथ अभिनंदन किया ।बच्चों के कार्यक्रम ने सब का मन मोह लिया ।लगभग 500के क़रीब अभिभावक ,ग्रैंड पैरेंट्स स्कूल के बच्चों ने हिस्सा लिया डायरेक्टर राजेश रॉकी ने बड़े सहज तरीक़े से दादा दादी नाना नानी के महत्व के व्याख्या की ।हर एक ग्रैंड पैरेंट से प्रश्न पूछे ताकि पता चल सके कि घर में उनकी कितनी इज़त हैं ।बहुत ही शानदार तरीक़े से उनके दिल की बात जानी ।निवेदिता परमार जी ने बुज़ुर्गों का जीवन मे क्या महत्व हैं इसकी सरल तरीक़े से व्याख्या की । उनके कहा ,बदलते वकत मे ये कैसा दोर आया हमी से दूर हो रहा हमारा साया हैं और आजकल के जमाने के बच्चे लगा रहे हैं उनकी जुवा पे बादिशें जिन बजुर्गों ने हमे बोलना सिखाया हैं।
मुख्यातिथि के द्वारा प्रतियोगिताओं में भाग लेने बाले दादा दादी को सम्मानित किया ।इस तरह के कार्यक्रम बच्चो को संस्कार सिखाते हैं ।प्रिंसिपल के द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया।