Morning news

*Tricity times morning news bulletin 18 September 2023*

 

Tricity times morning news bulletin 18 September 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 18 सितम्बर, 2023 सोमवार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि है |भाद्रपद शुक्ल पक्ष तृतीया, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, भाद्रपद |आज है हरतालिका तीज तथा सोमवार व्रत

संकलन : नवल किशोर शर्मा

*1* पीएम मोदी ने यशोभूमि के पहले फेज का उद्घाटन किया, यह एशिया का सबसे बड़ा कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर; मेट्रो से पहुंचे, कामगारों से मिले

*2* पीएम मोदी के 73वें जन्मदिन के मौके पर उन्हें देश और विदेश से शुभकामनाएं दी जा रही हैं. राष्ट्रपति द्रौपद्री मुर्मू से लेकर राहुल गांधी तक कई नेताओं ने उन्हें बधाई दी है

*3* कारीगरों और शिल्पकारों के लिए आशा की किरण बनकर उभरेगी पीएम विश्वकर्मा योजना,पीएम विश्वकर्मा योजना पर 13 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी सरकार: पीएम मोदी

*4* पीएम मोदी ने मेट्रो में आम लोगों की तरह किया सफर; जाना लोगों का हाल, मेट्रो कर्मियों से की बात

*5* ‘रीढ़ की हड्डी की तरह जरूरी हैं विश्वकर्मा’, पीएम विश्वकर्मा योजना के शुभारंभ पर बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

*6* चल-अचल संपत्ति का ब्योरा बीते साल 2022 में पीएमओ कार्यालय द्वारा जारी किया गया था. इसके मुताबिक, उनके पास कुल 2.23 करोड़ रुपये की संपत्ति है. पीएमओ की वेबसाइट पर दी गई जानकारी पर नजर डालें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस 2.23 करोड़ रुपये की संपत्ति में से अधिकांश बैंक खातों में जमा राशि है

*7* प्रधानमंत्री का वेतन करीब 20 लाख रुपये सालाना होता है. इस हिसाब से देखें तो पीएम मोदी की प्रधानमंत्री के रूप में सैलरी प्रतिमाह लगभग 2 लाख रुपये के आसपास होती है. प्रधानमंत्री को मिलने वाले इस वेतन में बेसिक पे के अलावा डेली अलाउंस, सांसद भत्ता समेत अन्य कई भत्ते शामिल होते हैं

*8* PMO की जानकारी में जो सबसे खास बात सामने आई थी, वो ये कि पीएम मोदी के पास कोई भी अचल संपत्ति नहीं है. उनके पास गुजरात के गांधीनगर में एक जमीन थी, जिसे उन्होंने दान कर दिया था. यहां बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे,

*9* उपराष्ट्रपति ने नई संसद पर पहली बार तिरंगा फहराया, लोकसभा स्पीकर समेत कई विपक्षी नेता पहुंचे; विशेष सत्र के दूसरे दिन यहीं शिफ्ट होगा कामकाज

*10* ‘हैदराबाद लिबरेशन डे’ कार्यक्रम में शामिल हुए अमित शाह, बोले- पुरानी सरकारों ने तुष्टीकरण की राजनीति के चलते इसका जश्न नहीं मनाया

*11* हैदराबाद में CWC की बैठक का दूसरा दिन, कांग्रेस नेताओं से खड़गे बोले- ये आराम से बैठने का वक्त नहीं; सोनिया बोलीं- मीडिया से दूर रहें

*12* आज ऐतिहासिक दिन है। 1948 में आज ही के दिन हैदराबाद आजाद हुआ था। इसके लिए कांग्रेस ने लंबी लड़ाई लड़ी। नेहरूजी और सरदार पटेल साहेब ने हैदराबाद को मुक्त कराया।मल्लिकार्जुन खरगे

*13* संविधान और लोकतंत्र की बुनियाद कांग्रेस ने रखी है। इसलिए इनकी रक्षा का जिम्मा भी कांग्रेस पर ही है। इसके लिए आखिरी सांस तक लड़ना होगा: खरगे

*14* मोदी सरकार जनता के मूल-भूत मुद्दों से भटकाने के लिए, नये-नये मसले लाकर distract और divert करने की राजनीति करती है: खरगे

*15* अनंतनाग में आतंकियों का सफाया करने उतरा हेरॉन मार्क-2, ढूंढने के बाद कर देता है ढेर

*16* 27 साल में 4 सरकारें फेल, अब विशेष सत्र में पेश होने की चर्चा; बीजेपी के लिए क्यों महत्वपूर्ण है महिला आरक्षण बिल?

*17* सदन के विशेष सत्र से एक दिन पहले कांग्रेस ने उठाई मांग, लोकसभा में पारित हो महिला आरक्षण विधेयक

*18* जयपुर में साढ़े 4 साल बाद मोदी की सभा होगी, पहले धानक्या में होनी थी सभा, बीजेपी ने रखा 5 लाख लोगों को लाने का टारगेट, 25 सितम्बर को परिवर्तन यात्रा का समापन करेगें

*19* राजस्थान प्रतिपक्ष नेता राठौड़ की जुबान फिसली, कहा-चुनाव में जनता वर्सेज भाजपा रहेगा, डोटासरा का पलटवार, बोले- आखिरकार सच जुबां पर आया, जीत जनता की होगी

*20* जल्द होगा योगी मंत्रीमंडल का विस्तार! दारा, ओपी राजभार समेत कुछ BJP विधायक बन सकते हैं मंत्री

*21* जैसलमेर में रुणिचा बाबा रामदेव का 639वां मेला आज से शुरू, लाखों भक्त जुटे, सुरक्षा के कडे़ इंतजाम

*22* एशिया कप फाइनल में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, टीम इंडिया में छह बदलाव, सुंदर को मौका

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button